धनंजय मुंडे की जगह कौन, अजित पवार के एक और मंत्री पर लटक रही इस्तीफे की तलवार? जानें

धनंजय मुंडे की जगह कौन, अजित पवार के एक और मंत्री पर लटक रही इस्तीफे की तलवार? जानें

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Cabinet:</strong> धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद यह सवाल उठने लगा है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में उनकी जगह कौन लेगा? धनंजय, डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी के कोटे के मंत्री थे. ऐसे में माना जा रहा है कि अगला मंत्री भी एनसीपी के कोटे से होगा लेकिन इसके पहले मंत्री माणिकराव कोकाटे पर इस्तीफे की तलवार लटक रही है जिससे एनसीपी मुसीबत में पड़ गई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में वाल्मिकी कराड की गिरफ्तारी हुई है जो कि धनंजय मुंडे का करीबी है. दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी हैं. इस नजदीकी के कारण ही मुंडे विवादों में घिरे हुए थे. उनसे अजित पवार ने भी इस्तीफा मांगा था लेकिन वह अड़े हुए थे. आखिरकार फडणवीस ने सीधे उनसे इस्तीफा मांग लिया. अगर वह इस्तीफा नहीं देते तो फिर राज्यपाल से बोलकर कार्रवाई कराने की भी प्लानिंग की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भुजबल या कौन और, किसकी दावेदारी मजबूत?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महायुति की सरकार जब बनी तो एनसीपी के कोटे से छगन भुजबल को मंत्री नहीं बनाया गया. उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी और दुख दोनों जाहिर किया था. क्योंकि वह एनसीपी के उन नेताओं में रहे हैं जिन्होंने 2023 की बगावत के वक्त शरद पवार की जगह अजित पवार का दामन थामा था. मंत्रियों के दावेदारों में छगन भुजबल भी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, मुंडे के इस्तीफे के बाद अजित पवार एक्टिव हो गए हैं. उनके बंगले पर मंथन शुरू हो गया है. हालांकि इस बैठक में छगन भुजबल मौजूद नहीं थे. भुजबल का मंत्री पद के लिए नाम&nbsp; सामने आ रहा था लेकिन इस बैठक में मौजूद ना होने से अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं,&nbsp;भुजबल के अलावा प्रकाश सालुंके के नाम पर चर्चा चल रही है. मुंडे की तरह भुजबल ओबीसी समाज का बड़ा चेहरा हैं जबकि प्रकाश सालुंके भी बीड से ताल्लुक रखते हैं और पांच बार के विधायक रहे हैं. ऐसे में उनकी भी दावेदारी मजबूत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनसीपी के एक और मंत्री की जा सकती है कुर्सी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, कृषि मंत्री माणिकारव कोकाटे मुश्किलों में पड़ गए हैं. धोखाधड़ी से सरकारी कोटे का फ्लैट हासिल करने के मामले में उन्हें सजा सुनाई गई है. उन्होंने सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां से उन्हें हाई कोर्ट जाने कहा गया है. उन्हें जो पांच दिन दिए गए थे उसकी अवधि आज समाप्त हो रही है. कोर्ट के आदेश के कारण उनपर भी इस्तीफे का दबाव बन रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें -&nbsp;<a title=”‘जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई वे कैसे…’, अबू आजमी को BJP की B टीम बताने पर क्या बोले राम कदम?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-bjp-mla-ram-kadam-reacts-on-sp-mla-abu-azmi-suspension-on-aurangzeb-row-2897562″ target=”_self”>’जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई वे कैसे…’, अबू आजमी को BJP की B टीम बताने पर क्या बोले राम कदम?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Cabinet:</strong> धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद यह सवाल उठने लगा है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में उनकी जगह कौन लेगा? धनंजय, डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी के कोटे के मंत्री थे. ऐसे में माना जा रहा है कि अगला मंत्री भी एनसीपी के कोटे से होगा लेकिन इसके पहले मंत्री माणिकराव कोकाटे पर इस्तीफे की तलवार लटक रही है जिससे एनसीपी मुसीबत में पड़ गई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में वाल्मिकी कराड की गिरफ्तारी हुई है जो कि धनंजय मुंडे का करीबी है. दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी हैं. इस नजदीकी के कारण ही मुंडे विवादों में घिरे हुए थे. उनसे अजित पवार ने भी इस्तीफा मांगा था लेकिन वह अड़े हुए थे. आखिरकार फडणवीस ने सीधे उनसे इस्तीफा मांग लिया. अगर वह इस्तीफा नहीं देते तो फिर राज्यपाल से बोलकर कार्रवाई कराने की भी प्लानिंग की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भुजबल या कौन और, किसकी दावेदारी मजबूत?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महायुति की सरकार जब बनी तो एनसीपी के कोटे से छगन भुजबल को मंत्री नहीं बनाया गया. उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी और दुख दोनों जाहिर किया था. क्योंकि वह एनसीपी के उन नेताओं में रहे हैं जिन्होंने 2023 की बगावत के वक्त शरद पवार की जगह अजित पवार का दामन थामा था. मंत्रियों के दावेदारों में छगन भुजबल भी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, मुंडे के इस्तीफे के बाद अजित पवार एक्टिव हो गए हैं. उनके बंगले पर मंथन शुरू हो गया है. हालांकि इस बैठक में छगन भुजबल मौजूद नहीं थे. भुजबल का मंत्री पद के लिए नाम&nbsp; सामने आ रहा था लेकिन इस बैठक में मौजूद ना होने से अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं,&nbsp;भुजबल के अलावा प्रकाश सालुंके के नाम पर चर्चा चल रही है. मुंडे की तरह भुजबल ओबीसी समाज का बड़ा चेहरा हैं जबकि प्रकाश सालुंके भी बीड से ताल्लुक रखते हैं और पांच बार के विधायक रहे हैं. ऐसे में उनकी भी दावेदारी मजबूत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनसीपी के एक और मंत्री की जा सकती है कुर्सी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, कृषि मंत्री माणिकारव कोकाटे मुश्किलों में पड़ गए हैं. धोखाधड़ी से सरकारी कोटे का फ्लैट हासिल करने के मामले में उन्हें सजा सुनाई गई है. उन्होंने सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां से उन्हें हाई कोर्ट जाने कहा गया है. उन्हें जो पांच दिन दिए गए थे उसकी अवधि आज समाप्त हो रही है. कोर्ट के आदेश के कारण उनपर भी इस्तीफे का दबाव बन रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें -&nbsp;<a title=”‘जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई वे कैसे…’, अबू आजमी को BJP की B टीम बताने पर क्या बोले राम कदम?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-bjp-mla-ram-kadam-reacts-on-sp-mla-abu-azmi-suspension-on-aurangzeb-row-2897562″ target=”_self”>’जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई वे कैसे…’, अबू आजमी को BJP की B टीम बताने पर क्या बोले राम कदम?</a></strong></p>  महाराष्ट्र सपा विधायक पल्लवी पटेल ने भी औरंगजेब की शान में गढ़े कसीदे, कहा- उसमें गुण थे