हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के सुजानपुर में शुक्रवार की देर शाम एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसके चलते कार सवार एक आर्मी के जवान समेत दो युवकों की मौत हो गई। कार में दो ही युवक सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महेश कवाल निवासी प्रशांत और लोहिया थाथी निवासी गौरव कक्कड़ की तरफ से महेशकवाल की तरफ आ रहे थे कि रास्ते में दुधला गांव के पास ढलान पर कार से संतुलन बिगड़ गया तथा कार गहरी खाई में गिर गई । ग्राम पंचायत जंगल की प्रधान शकुंतला देवी ने बताया कि जब उन्हें इस दुर्घटना की सूचना मिली तब वह सुजानपुर आई हुई थी। सूचना मिलते ही पंचायत को वापस पहुंची। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जंगल के वार्ड नंबर 5 में दुधला गांव में यह कार गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि जिस स्थान पर गाड़ी गिरी थी वहां पर पहुंचना बहुत ही मुश्किल था। जिस पर मौके पर आईआरबी जंगल बेरी के जवान भी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के चलते गाड़ी बुरी तरह बड़े-बड़े पत्थरों के बीच फंस गई थी तथा बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कई फुट नीचे जाकर के पुलिस ने पाया कि दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। दोनों शव भी कार में बुरी तरह से फंस गए थे। जिस पर कटर की सहायता से कार को काटकर दोनों शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर लाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गौरव आर्मी में है और उसकी 10 दिन पहले ही शादी हुई थी, जबकि प्रशांत अविवाहित था। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना स्थल पर डीएसपी हमीरपुर को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के सुजानपुर में शुक्रवार की देर शाम एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसके चलते कार सवार एक आर्मी के जवान समेत दो युवकों की मौत हो गई। कार में दो ही युवक सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महेश कवाल निवासी प्रशांत और लोहिया थाथी निवासी गौरव कक्कड़ की तरफ से महेशकवाल की तरफ आ रहे थे कि रास्ते में दुधला गांव के पास ढलान पर कार से संतुलन बिगड़ गया तथा कार गहरी खाई में गिर गई । ग्राम पंचायत जंगल की प्रधान शकुंतला देवी ने बताया कि जब उन्हें इस दुर्घटना की सूचना मिली तब वह सुजानपुर आई हुई थी। सूचना मिलते ही पंचायत को वापस पहुंची। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जंगल के वार्ड नंबर 5 में दुधला गांव में यह कार गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि जिस स्थान पर गाड़ी गिरी थी वहां पर पहुंचना बहुत ही मुश्किल था। जिस पर मौके पर आईआरबी जंगल बेरी के जवान भी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के चलते गाड़ी बुरी तरह बड़े-बड़े पत्थरों के बीच फंस गई थी तथा बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कई फुट नीचे जाकर के पुलिस ने पाया कि दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। दोनों शव भी कार में बुरी तरह से फंस गए थे। जिस पर कटर की सहायता से कार को काटकर दोनों शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर लाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गौरव आर्मी में है और उसकी 10 दिन पहले ही शादी हुई थी, जबकि प्रशांत अविवाहित था। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना स्थल पर डीएसपी हमीरपुर को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
सिरमौर के बैराज वेटलैंड में प्रवासी परिंदों ने दी दस्तक:हर साल यूरोप-साईबेरिया जैसे कई देशों से आते हैं, सर्दियों में बनाते हैं नया ठिकाना
सिरमौर के बैराज वेटलैंड में प्रवासी परिंदों ने दी दस्तक:हर साल यूरोप-साईबेरिया जैसे कई देशों से आते हैं, सर्दियों में बनाते हैं नया ठिकाना हिमाचल-उतराखंड की सीमा पर स्थित आसन बैराज वेटलैंड में प्रवासी परिंदों ने दस्तक दे दी है। देहरादून और हिमाचल प्रदेश के पावंटा साहिब के बीच वेटलैंड में यह प्रवासी पक्षी यूरोप, मध्य एशिया व साईबेरिया आदि देशों के क्षेत्रों से आते हैं। विदेशों में सर्दियों के मौसम में झीलें व समुद्र जम जाते हैं। जिस कारण हजारों मील दूर से प्रवासी परिंदे हर साल अक्टूबर और नवंबर में आसन झील में पहुंचना शुरू हो जाते हैं। इस आसन वेटलैंड झील की पटेरा नामक घास इनके आवास व प्रजनन के लिए बहुत ही अनुकूल है। जिस कारण यहां पर प्रवासी परिंदे पहुंचते हैं। इसके अलावा विदेशी परिंदों को यहां पर उनके पसंद का भोजन, फलौरा व फोना आदि इस झील में मौजूद है। इस बार परिंदों की प्रजातियों की संख्या कम
इसी कारण हर साल बड़ी संख्या में यह पक्षी आसन झील का रूख करते हैं। अभी तो प्रवासी परिंदों का यहां पहुंचना जारी है। यह प्रवासी परिंदे हर साल आते हैं। यहां पर हर साल 61 प्रजातियों के परिंदे आते हैं और इस बार भी करीब 6000 परिदें हजारों मील दूर से यहां पहुंचने की उम्मीद है। यह प्रवासी परिदें नवंबर में सर्दी शुरू होते ही यहां पहुंचना शुरू करते है। जबकि मार्च में गर्मी आने से पहले ही यह प्रवासी परिदें आसन वेटलैंड को छोड़कर अपनी धरती की ओर रवाना हो जाते हैं। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार विदेशी परिंदों की प्रजातियों की संख्या अभी कम है। दिसंबर तक पहुंच सकते हैं 4 हजार से अधिक विदेशी पक्षी
यहां पर हर साल विदेशों से पहुंचने वाले मेहमानों में शेलडक, पिनटेल्स, रूडी, यूरेषियन, शावलर, रेड ग्रेस्टर, पोचार्ड, डक, टफ्ड, स्पाट बिल, मोरगेन, टील, डकएकामन व पांड आदि पक्षी पहुंचते है। विभाग के मुताबिक दिसंबर तक 4 हजार से अधिक विदेशी पक्षी यहां पहुंच सकते है। जबकि फरवरी आते आते इनकी संख्या 6 हजार से ज्यादा हो जाती है। 440.44 हेक्टेयर पर फैला है वेटलैंड कंजर्वेशन
इस आसन रिर्जव कंजर्वेशन को वर्ष 2005 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने राष्ट्र को समर्पित किया था। यह कंजर्वेशन भारत का पहला वेटलैंड कंजर्वेशन रिजर्व है। यह 440.44 हेक्टेयर पर फैला हुआ है। यहां पर हर साल सर्दियों में विदेशी परिदें 2000 किमी से भी अधिक की दूरी तय कर पहुंचते हैं। जिन ठंडे देशों से यह परिंदे पहुंचते हैं वहां पर सर्दियों मे झीलें जम जाती है। अक्तूबर से मार्च तक आसन झील ही इन परिदों का आशियाना होता है। मीलों दूर का सफर तय करने के बाद पांवटा समीप आसन बैराज में पहुंचे परिदों से इन दिनों आसन झील गुलजार हो गई है।
हिमाचल में कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी:3 लोगों की मौत, 8 घायल, मणिमहेश यात्रा से लौट रहे थे, पठानकोट के रहने वाले
हिमाचल में कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी:3 लोगों की मौत, 8 घायल, मणिमहेश यात्रा से लौट रहे थे, पठानकोट के रहने वाले हिमाचल में बुधवार सुबह भरमौर ब्राह्मणी रोड़ पर एक कार 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक पंजाब के पठानकोट के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए चंबा रेफर किया गया है। वाहन की पहचान एचपी02सी 0345 के रूप में हुई है। एडीएम भरमौर कुलबीर राणा ने दुर्घटना की पुष्टि की है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई
जानकारी के मुताबिक, वे मणिमहेश यात्रा से लौट रहे थे और माता ब्राह्मणी के दर्शन जा रहे थे। इस दौरान कार खाई में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वहां रेफर कर दिया गया। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पंजाब-चंडीगढ़ और हिमाचल में प्रचार बंद:जनसभाओं, रैली-रोड शो पर रोक, सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे, 48 घंटे शराब ठेके भी बंद
पंजाब-चंडीगढ़ और हिमाचल में प्रचार बंद:जनसभाओं, रैली-रोड शो पर रोक, सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे, 48 घंटे शराब ठेके भी बंद पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल में शाम 6 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह थम गया। जनसभाओं, रैली और रोड शो पर रोक लग गई है। अब नेता सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। इसके साथ शराब ठेके भी 48 घंटे के लिए बंद हो गए हैं। अब शराब के ठेके 1 जून को मतदान के बाद खुलेंगे। इस दौरान ड्राई-डे रहेगा। किसी भी होटल या रेस्तरां में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए राज्यों के सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन आयोग की तरफ से साफ किया गया है कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, प्रचार थमने के बाद पब्लिक मीटिंग, किसी किस्म के दिखावे करने, नारे लगाने और 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है। लाउडस्पीकर का प्रयोग भी इस दौरान नहीं कर पाएंगे। वहीं, 1 जून को मतदान केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में कन्वेंसिंग आदि करने पर पाबंदी रहेगी। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। 2.14 करोड़ लोग करेंगे मताधिकार का प्रयोग
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर इस बार कुल 328 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 169 आजाद उम्मीदवार हैं। वहीं, राज्य में 2.14 करोड़ मतदाता है। इनमें 1 करोड़ 12 लाख 67 हजार 019 पुरुष हैं, जबकि 1 करोड़ 1 लाख 53 हजार 767 महिला वोटर्स हैं। 5.38 लाख मतदाता 18 से 19 साल के बीच के हैं, जो कि पहली बार मतदान करेंगे। जबकि 1.89 लाख वोटर 85 साल से अधिक उम्र के हैं। 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए 25 हजार 451 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दुर्गम क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
उधर, चुनाव को लेकर हिमाचल के दूर-दराज के दुर्गम क्षेत्रों के लिए कुछ पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। जबकि शेष पोलिंग पार्टी कल सुबह रवाना की जाएंगी। सभी पोलिंग पार्टियों को कल शाम तक अपने-अपने पोलिंग बूथ मतदान के लिए पूरी तरह तैयार करने होंगे, ताकि परसों सुबह समय पर वोटिंग शुरू की जा सके। 41252 बुजुर्ग और दिव्यांग वोट दे चुके
हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि राज्य के चारों संसदीय क्षेत्रों में बीते मंगलवार तक 12D प्रपत्रों के माध्यम से प्राप्त कुल 44562 आवेदनों में से 41252 डाक मतपत्र चुनाव विभाग को मिल चुके हैं। जबकि, 6 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए अब तक 12D प्रपत्रों के माध्यम से कुल 3651 आवेदनों में से 3380 डाक मतपत्र विभाग को मिल चुके है। यानी इन लोगों ने अपना वोट दे दिया है। ताजा आंकड़ों में इनकी संख्या में कुछ इजाफा हो सकता है। विधानसभा उप-चुनाव में 2747 मतदाता वोट डाल चुके
6 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2747 मतदाताओं ने प्रपत्र 12D के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से 2575 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट किया है। वहीं, दिव्यांग मतदाताओं से प्रपत्र 12D के माध्यम से 820 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 772 ने डाक मतपत्र द्वारा अपना वोट डाला, जबकि मतदान दिवस पर 84 अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मियों में से 33 ने ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित PVC में वोट डाला। 1 जून को स्पेशल पेड होली-डे घोषित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग के निर्देश पर वोटिंग वाले दिन स्पेशल पेड होली-डे घोषित है। इस दिन कोई भी नियोक्ता अपने कर्मचारियों को छुट्टी देने से इनकार नहीं कर सकता। ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 1 जून पूरे हिमाचल प्रदेश में पेड होली-डे होगा। यानी इस दिन सरकारी कर्मचारियों सहित दैनिक वेतनभोगी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को भी छुट्टी के बावजूद तनख्वाह मिलेगी।