धुंध ने दिल्ली की हवा में घोला ‘जहर’, राजधानी की 21 जगहों पर PM10 एक हजार के पार

धुंध ने दिल्ली की हवा में घोला ‘जहर’, राजधानी की 21 जगहों पर PM10 एक हजार के पार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Pollution Update:</strong> राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से ही आकाश में धुंध छाई हुई है. धुंध की वजह से लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इससे लोगों का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यह धुंध इतनी जहरीली है कि एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया है कि आज दिल्ली के 26 में से 21 इलाकों में PM10 का स्तर 1 हजार से ज्यादा दर्ज हुआ है, वहीं 4 स्थानों पर PM10 900 से ज्यादा दर्ज हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में PM 10 प्रदूषण 1,027&micro;g/m3 (माइक्रो ग्राम प्रति मीटर क्यूब) के स्तर पर था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं पड़पड़गंज में आज सुबह 11 बजे PM 10 प्रदूषण 1,010&micro;g/m3 था और दोहरा 12 बजे PM 10 का स्तर बढ़ कर 1,047&micro;g/m3 पर रिकॉर्ड हुआ. राजधानी दिल्ली में खराब प्रदूषण स्तर की मार लुटियंस जोन पर भी पड़ी और आज दिल्ली के अरबिंदो मार्ग में भी PM 10 का स्तर पूरा दिन ज्यादातर समय 1 हजार के पार ही दर्ज हुआ और दोपहर 1 बजे सबसे ज्यादा 1,128&micro;g/m3 के स्तर पर पहुंच गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीपीसीसी का कहना है कि किसी इलाके में PM 10 का सामान्य स्तर 100&micro;g/m3 से ज्यादा नहीं होना चाहिए, यानी राजधानी दिल्ली की हवा आज 10 गुना ज्यादा जहरीली थी. जहां आनंद विहार में आज PM 10 का स्तर दोपहर 12 बजे 1,119&micro;g/m3 था तो आज सबसे ज्यादा PM10 प्रदूषण स्तर दिल्ली के मुंडका में दोपहर 1 बजे 1,550&micro;g/m3 की श्रेणी में सामान्य से 15 गुना ज्यादा नापा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि सरकार अपनी ओर से धुंध और प्रदूषण को कम करने के उपाय कर रही है, ताकि लोगों को परेशानी न हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-13-flights-were-diverted-to-jaipur-due-to-fog-air-india-responded-2825805″>दिल्ली में फ्लाइट सर्विस पर खराब मौसम का असर, 13 विमान जयपुर डायवर्ट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Pollution Update:</strong> राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से ही आकाश में धुंध छाई हुई है. धुंध की वजह से लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इससे लोगों का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यह धुंध इतनी जहरीली है कि एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया है कि आज दिल्ली के 26 में से 21 इलाकों में PM10 का स्तर 1 हजार से ज्यादा दर्ज हुआ है, वहीं 4 स्थानों पर PM10 900 से ज्यादा दर्ज हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में PM 10 प्रदूषण 1,027&micro;g/m3 (माइक्रो ग्राम प्रति मीटर क्यूब) के स्तर पर था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं पड़पड़गंज में आज सुबह 11 बजे PM 10 प्रदूषण 1,010&micro;g/m3 था और दोहरा 12 बजे PM 10 का स्तर बढ़ कर 1,047&micro;g/m3 पर रिकॉर्ड हुआ. राजधानी दिल्ली में खराब प्रदूषण स्तर की मार लुटियंस जोन पर भी पड़ी और आज दिल्ली के अरबिंदो मार्ग में भी PM 10 का स्तर पूरा दिन ज्यादातर समय 1 हजार के पार ही दर्ज हुआ और दोपहर 1 बजे सबसे ज्यादा 1,128&micro;g/m3 के स्तर पर पहुंच गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीपीसीसी का कहना है कि किसी इलाके में PM 10 का सामान्य स्तर 100&micro;g/m3 से ज्यादा नहीं होना चाहिए, यानी राजधानी दिल्ली की हवा आज 10 गुना ज्यादा जहरीली थी. जहां आनंद विहार में आज PM 10 का स्तर दोपहर 12 बजे 1,119&micro;g/m3 था तो आज सबसे ज्यादा PM10 प्रदूषण स्तर दिल्ली के मुंडका में दोपहर 1 बजे 1,550&micro;g/m3 की श्रेणी में सामान्य से 15 गुना ज्यादा नापा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि सरकार अपनी ओर से धुंध और प्रदूषण को कम करने के उपाय कर रही है, ताकि लोगों को परेशानी न हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-13-flights-were-diverted-to-jaipur-due-to-fog-air-india-responded-2825805″>दिल्ली में फ्लाइट सर्विस पर खराब मौसम का असर, 13 विमान जयपुर डायवर्ट</a></strong></p>  दिल्ली NCR सांसद चंद्रशेखर आजाद बोले- ‘सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी तो हम कुर्सी छीन लेंगे’