यूपी की बड़ी खबरें:अमेठी में इयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन से कटा; मोबाइल पर खेल रहा था पबजी गेम अमेठी में मोबाइल गेम की लत ने एक युवक की जान ले ली। युवक इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन आई गई। लोको पायलट ने हॉर्न दिया, पर लीड लगी होने के कारण युवक को सुनाई नहीं दिया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। युवक मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। हादसा रामगंज थाना क्षेत्र के छीड़ा गांव के पास सुल्तानपुर-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर हुआ। पढ़ें पूरी खबर सीतापुर में सांसद राकेश राठौर की पत्नी बोलीं- पति पर लगे रेप के आरोप झूठे, मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर का बचाव करने के लिए उनकी पत्नी नीलम राठौर सामने आई हैं। रेप के आरोपों पर नीलम राठौर ने मंगलवार को मीडिया से बात की। उन्होंने मात्र 45 सेकेंड की प्रेस वार्ता में अपने पति पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। कहा- उन्हें अपने पति और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। कहा- मेरे पति हर मायने में लोगों की मदद करते हैं और पूरी तरह से निर्दोष हैं। हालांकि, मीडिया द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना ही वह प्रेस वार्ता से चली गईं। पढ़ें पूरी खबर लखनऊ के होटल में बिजनेसमैन की न्यूड लाश मिली, राजस्थान से गर्लफ्रेंड के साथ आया था, पुलिस देखकर भागी लखनऊ के चिनहट स्थित होटल सैफरान में बिजनेसमैन की संदिग्ध मौत हो गई। उसकी लाश होटल के बाथरूम में न्यूड हालत में मिली। घटना सोमवार की है। हादसे के वक्त बिजनेसमैन की गर्लफ्रेंड भी साथ थी, जो पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गई। राजस्थान के जालौन स्थित लेटा के रहने वाले नीलेश भंडारी (44) बिजनेसमैन थे। वह अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा जैन के साथ शनिवार को लखनऊ के होटल सैफरान पहुंचे थे। यहां पर कमरा नंबर 208 किराए पर लिया। सोमवार को नीलेश का शव बाथरूम में नग्न अवस्था में मिला। जांच करने पहुंची पुलिस को देखकर आकांक्षा जैन अपना हैंड बैग और डायरी लेकर वहां से भाग निकली। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर… टूर पर जा रही स्कूली बस कंटेनर से टकराई, 7 छात्रा घायल, एक गंभीर; हैलेट रेफर फतेहपुर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं से भरी बस कंटेनर से टकरा गई। बस में सवार 7 छात्राएं घायल हो गईं। जिनमें एक हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसको हैलेट रेफर कर दिया गया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को बस से कानपुर आईआईटी के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया जा रहा था। औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास कंटेनर को ओवरटेक करने के प्रयास में बस की टक्कर हो गई। बस में 60 छात्राएं सवार थीं। जिसमें एक दर्जन से अधिक छात्राएं बेहोश हो गईं। पढ़ें पूरी खबर… मुरादाबाद एयरपोर्ट के रन-वे से तेंदुआ पकड़ा गया, कर्मचारियों पर किया था हमला मुरादाबाद एयरपोर्ट के रनवे से एक तेंदुए को पकड़ा गया है। वह पिछले 20 दिनों से एयरपोर्ट के आसपास दिख रहा था। एक दिन पहले तेंदुए ने ड्यूटी पर तैनात SSF और QRT के जवानों पर झपट्टा भी मारा था। इसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा और जाल बिछाया। मंगलवार को तेंदुआ पिंजरे के पास आया। बकरी को देखकर तेंदुआ अंदर गया। तभी पिंजरा बंद हो गया। वन विभाग की टीम तेंदुए को अपने साथ ले गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर यूपी सरकार ने 150 सहायक लेखा परीक्षक पद पर प्रमोशन रद्द किया, प्रमोट अफसर डिमोट हुए यूपी सरकार ने अचानक निर्णय लेते हुए 150 सहायक लेखा परीक्षक पद पर हुए प्रमोशन को रद्द कर दिया। प्रमोट हुए अधिकारी डिमोट कर दिए गए हैं। यूपी सरकार की तरफ से विशेष सचिव ने तत्काल प्रभाव से ये ऑर्डर जारी किए हैं। निदेशक सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि शासन ने सभी प्रमोशन शून्य कर दिए हैं। संभल में शिक्षामंत्री के कार पर पथराव, गुलाब देवी चंदौसी से जा रही थी प्रयागराज, कार के शीशे टूटे संभल में शिक्षामंत्री गुलाब देवी के कार पर युवक ने पथराव कर दिया। जिससे कार के शीशे टूट गए। शिक्षामंत्री चंदौसी से प्रयागराज जाने के लिए चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। घटना के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घटना से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में मंत्री को कोई चोट नहीं आई है। शिक्षामंत्री ट्रेन में सवार होकर चंदौसी से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर… लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा पर गवाह को धमकाने का आरोप, SC ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने के आरोप में जांच के आदेश दिए हैं। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने लखीमपुर के एसपी को मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। आशीष मिश्रा, जो पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पुत्र है। वकील सिद्धार्थ ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में पति-पत्नी ने जहर खाकर किया सुसाइड, 5 साल पहले परिवार से लड़कर की थी लव-मैरिज कानपुर में सोमवार को पति-पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों की जमीन काफी देर तक तड़पते रहे। शोर सुनकर मोहल्ले वाले घर पहुंचे। उनके परिवार वालों को जानकारी दी। एम्बुलेंस से दोनों को हैलट में एडमिट कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिवार ने पुलिस को बुलाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची है। दोनों ने 5 साल पहले परिवार से झगड़कर शादी की थी। ये घटना पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव की है। पढ़ें पूरी खबर बागपत में थूककर तंदूर में रोटी डालने का VIDEO, मुस्लिम होटल में युवक ने की गंदी हरकत बागपत के एक मुस्लिम होटल में कर्मचारी थूक कर रोटियां बनाता है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पांडव रोड का है। 19 सेकेंड के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक रोटियों को बनाते समय उन पर थूक रहा है। इसके बाद उन्हें तंदूर में डाल रहा है। वीडियो में युवक को 2 रोटियों के साथ ऐसा करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…