नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

<p style=”text-align: justify;”><strong>New Delhi Railway Station Stampede:</strong> नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) रात भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार की लापरवाही की वजह से यह दर्दनाक घटना हुई. उन्होंने सवाल किया कि &ldquo;आखिर कितनी मौतों के बाद रेल मंत्री जवाबदेह होंगे?&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने रविवार को (16 फरवरी) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्टेशन पर हजारों की भीड़ थी, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं थी. प्लेटफॉर्म नंबर बदलने की वजह से भगदड़ मची, जिससे कई श्रद्धालु कुचले गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 15 से 18 बताई जा रही है, लेकिन असली आंकड़ा इससे ज्यादा हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रेलवे प्रशासन की लापरवाही, हादसे को छिपाने की कोशिश</strong><br />संजय सिंह ने कहा कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ. जब घटना हुई, तब वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे. उन्होंने आरोप लगाया कि रेल मंत्री ने हादसे को मानने से इंकार कर दिया, जबकि दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने पहले मौतों की बात स्वीकारी और फिर अपना ट्वीट एडिट कर दिया. उन्होंने कहा कि &ldquo;बीजेपी सरकार हर बार हादसे के बाद पहले उसे झूठ बताती है, फिर जब लाशें सामने आ जाती हैं तो लीपापोती करने लगती है.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हादसों से नहीं सीखा सबक'</strong><br />संजय सिंह ने कहा कि <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के दौरान उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह का हादसा हुआ था, जब अचानक प्लेटफॉर्म नंबर बदलने से भगदड़ मच गई थी. तब भी कई लोगों की जान गई थी, लेकिन सरकार ने उससे कोई सबक नहीं लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि &ldquo;रेलवे को पता था कि इतनी भारी संख्या में श्रद्धालु यात्रा करेंगे, फिर भी कोई व्यवस्था नहीं की गई. अचानक प्लेटफॉर्म बदलने की अनाउंसमेंट करने से भगदड़ मचना तय था.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’क्या मरना आम आदमी की नियति बन गई है'</strong><br />संजय सिंह ने सवाल किया कि &ldquo;क्या आम आदमी का मरना ही उसकी किस्मत बन गया है?&rdquo; कभी नोटबंदी की लाइन में मरना, कभी कोरोना में ऑक्सीजन न मिलने से मरना, कभी पुल गिरने से मरना, तो कभी ट्रेन हादसे में मरना. &ldquo;क्या सरकार को इन मौतों से कोई फर्क नहीं पड़ता?&rdquo; उन्होंने कहा कि सरकार हादसे के बाद संवेदना तक नहीं जताती. उल्टा, रिपोर्टर्स के फोन तक तोड़ दिए जाते हैं ताकि वे सच न दिखा सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सरकार को अपनी गलती कब दिखेगी'</strong><br />उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और रेल मंत्री को जिम्मेदार ठहराया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”अभिषेक सिंघवी ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, ‘श्रद्धा और समर्पण भरे मन के साथ…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/abhishek-manu-singhvi-visited-ram-mandir-and-hanuman-garhi-in-ayodhya-2885557″ target=”_self”>अभिषेक सिंघवी ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, ‘श्रद्धा और समर्पण भरे मन के साथ…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>New Delhi Railway Station Stampede:</strong> नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) रात भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार की लापरवाही की वजह से यह दर्दनाक घटना हुई. उन्होंने सवाल किया कि &ldquo;आखिर कितनी मौतों के बाद रेल मंत्री जवाबदेह होंगे?&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने रविवार को (16 फरवरी) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्टेशन पर हजारों की भीड़ थी, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं थी. प्लेटफॉर्म नंबर बदलने की वजह से भगदड़ मची, जिससे कई श्रद्धालु कुचले गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 15 से 18 बताई जा रही है, लेकिन असली आंकड़ा इससे ज्यादा हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रेलवे प्रशासन की लापरवाही, हादसे को छिपाने की कोशिश</strong><br />संजय सिंह ने कहा कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ. जब घटना हुई, तब वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे. उन्होंने आरोप लगाया कि रेल मंत्री ने हादसे को मानने से इंकार कर दिया, जबकि दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने पहले मौतों की बात स्वीकारी और फिर अपना ट्वीट एडिट कर दिया. उन्होंने कहा कि &ldquo;बीजेपी सरकार हर बार हादसे के बाद पहले उसे झूठ बताती है, फिर जब लाशें सामने आ जाती हैं तो लीपापोती करने लगती है.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हादसों से नहीं सीखा सबक'</strong><br />संजय सिंह ने कहा कि <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के दौरान उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह का हादसा हुआ था, जब अचानक प्लेटफॉर्म नंबर बदलने से भगदड़ मच गई थी. तब भी कई लोगों की जान गई थी, लेकिन सरकार ने उससे कोई सबक नहीं लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि &ldquo;रेलवे को पता था कि इतनी भारी संख्या में श्रद्धालु यात्रा करेंगे, फिर भी कोई व्यवस्था नहीं की गई. अचानक प्लेटफॉर्म बदलने की अनाउंसमेंट करने से भगदड़ मचना तय था.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’क्या मरना आम आदमी की नियति बन गई है'</strong><br />संजय सिंह ने सवाल किया कि &ldquo;क्या आम आदमी का मरना ही उसकी किस्मत बन गया है?&rdquo; कभी नोटबंदी की लाइन में मरना, कभी कोरोना में ऑक्सीजन न मिलने से मरना, कभी पुल गिरने से मरना, तो कभी ट्रेन हादसे में मरना. &ldquo;क्या सरकार को इन मौतों से कोई फर्क नहीं पड़ता?&rdquo; उन्होंने कहा कि सरकार हादसे के बाद संवेदना तक नहीं जताती. उल्टा, रिपोर्टर्स के फोन तक तोड़ दिए जाते हैं ताकि वे सच न दिखा सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सरकार को अपनी गलती कब दिखेगी'</strong><br />उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और रेल मंत्री को जिम्मेदार ठहराया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”अभिषेक सिंघवी ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, ‘श्रद्धा और समर्पण भरे मन के साथ…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/abhishek-manu-singhvi-visited-ram-mandir-and-hanuman-garhi-in-ayodhya-2885557″ target=”_self”>अभिषेक सिंघवी ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, ‘श्रद्धा और समर्पण भरे मन के साथ…'</a></strong></p>  दिल्ली NCR दिल्ली में BJP विधायक दल की बैठक कल, CM पद की रेस में इस महिला नेता के नाम की चर्चा!