<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh Encounter:</strong> केंद्रीय गृहमंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> के बस्तर दौरे के ठीक पहले नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर मौजूद दक्षिण अबूझमाड़ में 12 दिसंबर को जवानों ने एक एनकाउंटर को अंजाम दिया था. इस एनकाउंटर में 7 नक्सली मार गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मारे गए नक्सलियों की अब पहचान हो गई है. मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का ईनामी नक्सली रामचंद्र उर्फ कार्तिक भी शामिल था. मारा गया नक्सली रामचंद्र ओडिसा स्टेट कमिटी का सदस्य था. नक्सल संगठन में पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी या CC मेंबर के बाद स्टेट कमेटी ही तीसरा ऊंचा दर्जा होता है. कार्तिक ग्रेजुएट था. इसलिए इस नक्सली कमांडर का मारा जाना माओवादी संगठन को काफी बड़ा नुकसान बताया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रामचंद्र पर था 25 लाख रुपये का इनाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल दक्षिण अबूझमाड़ के डोंडरबेड़ा इलाके में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उड़ीसा राज्य के बड़े नक्सलियों की एक बैठक होनी थी. इस बैठक में नक्सल संगठन के CC मेंबर सहित स्टेट कमेटी के कई बड़े नक्सली शामिल होने वाले थे. इसकी जानकारी पुलिस को लग गई. जिसके बाद जवानों ने एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया. इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव जिले से DRG,STF और CRPF के 1500 से अधिक जवान शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर हुई इस मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए. 25 लाख के इनामी नक्सली कार्तिक के अलावा, एरिया कमिटी मेंबर और प्लाटून मेंबर इस मुठभेड़ में मारे गए हैं. जिन पर कुल 40 लाख का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मारे गए 7 नक्सलियों पर 40 लाख रुपये का था ईनाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मारे गए नक्सलियों में रामचन्द्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू एससीएम, ओडिसा स्टेट कमेटी सदस्य 25 लाख इनामी , सचिव पश्चिम ब्यूरो, रैनी उर्फ रमिला मडकम एसीएम 5 लाख इनामी और पश्चिम बस्तर, सोमारी ओयाम पीएम, गुडसा कुच्चा पीएम, रैनू पोयाम पीएम, कमलेश उर्फ कोहला पीएम सोमारु उर्फ मोटू पीएम मारे गए नक्सलियों पर कुल 40 लाख का इनाम घोषित था. इनके पास से 303 रायफल – 02 नग, बीजी एल लांचर 02 नग, 12बोर रायफल, 02 नग,भरमार बंदूक 02 नग,भारी मात्रा में विस्फोस्टक सामग्री सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh Encounter:</strong> केंद्रीय गृहमंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> के बस्तर दौरे के ठीक पहले नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर मौजूद दक्षिण अबूझमाड़ में 12 दिसंबर को जवानों ने एक एनकाउंटर को अंजाम दिया था. इस एनकाउंटर में 7 नक्सली मार गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मारे गए नक्सलियों की अब पहचान हो गई है. मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का ईनामी नक्सली रामचंद्र उर्फ कार्तिक भी शामिल था. मारा गया नक्सली रामचंद्र ओडिसा स्टेट कमिटी का सदस्य था. नक्सल संगठन में पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी या CC मेंबर के बाद स्टेट कमेटी ही तीसरा ऊंचा दर्जा होता है. कार्तिक ग्रेजुएट था. इसलिए इस नक्सली कमांडर का मारा जाना माओवादी संगठन को काफी बड़ा नुकसान बताया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रामचंद्र पर था 25 लाख रुपये का इनाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल दक्षिण अबूझमाड़ के डोंडरबेड़ा इलाके में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उड़ीसा राज्य के बड़े नक्सलियों की एक बैठक होनी थी. इस बैठक में नक्सल संगठन के CC मेंबर सहित स्टेट कमेटी के कई बड़े नक्सली शामिल होने वाले थे. इसकी जानकारी पुलिस को लग गई. जिसके बाद जवानों ने एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया. इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव जिले से DRG,STF और CRPF के 1500 से अधिक जवान शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर हुई इस मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए. 25 लाख के इनामी नक्सली कार्तिक के अलावा, एरिया कमिटी मेंबर और प्लाटून मेंबर इस मुठभेड़ में मारे गए हैं. जिन पर कुल 40 लाख का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मारे गए 7 नक्सलियों पर 40 लाख रुपये का था ईनाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मारे गए नक्सलियों में रामचन्द्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू एससीएम, ओडिसा स्टेट कमेटी सदस्य 25 लाख इनामी , सचिव पश्चिम ब्यूरो, रैनी उर्फ रमिला मडकम एसीएम 5 लाख इनामी और पश्चिम बस्तर, सोमारी ओयाम पीएम, गुडसा कुच्चा पीएम, रैनू पोयाम पीएम, कमलेश उर्फ कोहला पीएम सोमारु उर्फ मोटू पीएम मारे गए नक्सलियों पर कुल 40 लाख का इनाम घोषित था. इनके पास से 303 रायफल – 02 नग, बीजी एल लांचर 02 नग, 12बोर रायफल, 02 नग,भरमार बंदूक 02 नग,भारी मात्रा में विस्फोस्टक सामग्री सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> छत्तीसगढ़ ‘जनता को लुभाने के लिए BJP और AAP के बीच हो रही नूरा कुश्ती’, देवेंद्र यादव ने साधा निशाना