कुरुक्षेत्र | नरवाना ब्रांच नहर में डूबने से झांसा क्षेत्र के गांव सूरजगढ़ निवासी पृथ्वी सिंह की मौत हो गई। युवक 27 फरवरी सुबह 11 बजे अचानक लापता हो गया था। तभी से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी थी, जिस पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। करीब 4 महीने पहले ही 27 वर्षीय पृथ्वी सिंह की शादी हुई थी। पृथ्वी की मौत से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने नहर किनारे सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। पुलिस ने चचेरे भाई जोधराज के बयान पर मामला दर्ज किया है। शाम को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। कुरुक्षेत्र | नरवाना ब्रांच नहर में डूबने से झांसा क्षेत्र के गांव सूरजगढ़ निवासी पृथ्वी सिंह की मौत हो गई। युवक 27 फरवरी सुबह 11 बजे अचानक लापता हो गया था। तभी से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी थी, जिस पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। करीब 4 महीने पहले ही 27 वर्षीय पृथ्वी सिंह की शादी हुई थी। पृथ्वी की मौत से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने नहर किनारे सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। पुलिस ने चचेरे भाई जोधराज के बयान पर मामला दर्ज किया है। शाम को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

पानीपत में सेप्टिक टैंक में डूबकर बच्ची की मौत:8 फीट गहरा था गड्ढा; निर्माणाधीन मकान के पास खेल रही थी
पानीपत में सेप्टिक टैंक में डूबकर बच्ची की मौत:8 फीट गहरा था गड्ढा; निर्माणाधीन मकान के पास खेल रही थी हरियाणा में पानीपत शहर की एक कॉलोनी में खेलते-खेलते 6 साल की एक बच्ची पास में ही एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में भरे पानी में डूब गई। बच्ची को तलाशते हुए उसका पिता टैंक तक पहुंचा। जहां उसने बेटी को टैंक के भीतर डूबा हुआ देखा। ये देख पिता ने उसे बाहर निकाला। अचेत अवस्था में आनन-फानन में उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अस्पताल में कुछ देर शव रखने के बाद पिता गोद में उठाकर बिना किसी को सूचित कर वहां से चला गया। जिसके बाद CMO ने पुलिस को बताया। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है। टैंक में कूदा पिता भी डूबने लगे था जानकारी देते हुए बच्ची के पिता बादाम ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के बरेली का रहने वाला है। वह दो बच्चों का पिता है। जिसमें बड़ी बेटी सृष्टि(6) थी। जबकि छोटा बेटा 5 माह का है। वहां पिछले करीब 6 साल से पानीपत की एक कॉलोनी में किराए पर रह रहा है। वह एक कॉरपेट फैक्ट्री में काम करता है। शुक्रवार को उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। पड़ोस में ही एक मकान का निर्माण हो रहा है। जिसने बाहर गली में सेप्टिक टैंक बनाया हुआ है। टैंक में फिलहाल मकान के लिए साफ पानी भरा जाता है। उसकी बेटी खेलते हुए आंखों के सामने से ओझल हो गई। करीब 10 मिनट वह नहीं मिली, जिसे तलाशते हुए टैंक के पास पहुंचे, तो बच्ची उसमें डूबी हुई दिखाई दी। पिता ने तुरंत भीतर छलांग लगाई, तो वह भी डूबने की स्थिति में आ गया था। क्योंकि टैंक की गहराई करीब 8 फीट थी।

हरियाणा में चार ट्रेनें रद्द:छह रेलगाड़ियों का बदला रूट; चार आंशिक रूप से रहेंगी रद्द, जयपुर स्टेशन पर कार्य के चलते यातायात प्रभावित
हरियाणा में चार ट्रेनें रद्द:छह रेलगाड़ियों का बदला रूट; चार आंशिक रूप से रहेंगी रद्द, जयपुर स्टेशन पर कार्य के चलते यातायात प्रभावित हरियाणा के रास्ते चलने वाली चार ट्रेनें 29 नवंबर से 13 जनवरी तक रद्द रहेंगी। जबकि छह रेलगाड़ियों का रूट बदला गया है। वहीं चार ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इनमें ज्यादातर ट्रेनें रेवाड़ी जंक्शन होकर चलती हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य तल रहा है। इस दौरान प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 04703, बठिंडा-जयपुर ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 04704, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 09639, मदार-रेवाड़ी ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 09640, रेवाड़ी-मदार ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी। मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 20487, बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन 28 नवंबर से 9 जनवरी तक (13 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन 28 नवंबर से 10 जनवरी तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेम परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
3. गाड़ी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
4. गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
5. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
6. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी। आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर ट्रेन 18 नवंबर से 12 जनवरी तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी। यह ट्रेन खातीपुरा-जयपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 19 नवंबर से 13 जनवरी तक (56 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) बठिंडा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 14716, जयपुर-हिसार ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

पानीपत में कार ने बाइक को मारी टक्कर:हादसे में जीजा की मौत, साला घायल; घर की ओर जा रहे थे दोनों
पानीपत में कार ने बाइक को मारी टक्कर:हादसे में जीजा की मौत, साला घायल; घर की ओर जा रहे थे दोनों हरियाणा के पानीपत जिले के धर्मगढ़ रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जीजा-साला नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे में घायल दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। खानपुर में इलाज के दौरान जीजा की मौत हो गई, जबकि साला उपचाराधीन है। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जीजा ही चला रहा था बाइक सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में रामकिशन ने बताया कि वह गांव धर्मगढ़ का रहने वाला है। वह दो बेटों का पिता है। उसका बड़ा बेटा राजेश (35) है। पिता ने बताया कि 31 अगस्त को वह खाना खाकर सरपंच के घर सो गया था। रात करीब साढ़े 8 बजे सरपंच के घर से अपने घर जाते वक्त धर्मगढ़ से मतलौडा रोड पर पहुंचा, तो देखा कि उसका बेटा राजेश और उसका रिश्ते में लगने वाला साला धूपचंद निवासी गांव सिंघारा, जिला करनाल बाइक पर सवार होकर धर्मगढ़ से अपने डेरे की ओर जा रहे थे। बाइक राजेश चला रहा था। देखते ही देखते मतलौडा की ओर से एक तेज रफ्तार कार चालक आया। जिसने सीधी राजेश की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं, हादसे में राजेश और धूपचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें वे राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल पानीपत ले गया। जहां से उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई।