नवंबर तक चलती रहेंगी 17 नई ट्रेन, 5 का लुधियाना व 8 का ढंडारी स्टेशन पर स्टॉपेज

लुधियाना| त्योहारी सीजन को लेकर फिरोजपुर मंडल से अब तक 17 नई ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है। इन नई ट्रेनों की आवाजाही एक अक्टूबर से लेकर नवंबर के अंत तक रहेगी। इन सभी 17 ट्रेनों में से पांच ट्रेनों का स्टॉपेज लुधियाना रेलवे स्टेशन पर दिया गया है तो 8 ट्रेनों को ढंडारी रेलवे स्टेशन पर रोका जाएगा। इसके अलावा बाकी की 4 ट्रेनों को लुधियाना में ढंडारी रेलवे स्टेशन को रोकने की बजाय रन थ्रू ही चलाया जाएगा। यानी ये 4 ट्रेन ढंडारी रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। ट्रेन संख्या कहां से कहां स्टॉपेज लुधियाना| त्योहारी सीजन को लेकर फिरोजपुर मंडल से अब तक 17 नई ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है। इन नई ट्रेनों की आवाजाही एक अक्टूबर से लेकर नवंबर के अंत तक रहेगी। इन सभी 17 ट्रेनों में से पांच ट्रेनों का स्टॉपेज लुधियाना रेलवे स्टेशन पर दिया गया है तो 8 ट्रेनों को ढंडारी रेलवे स्टेशन पर रोका जाएगा। इसके अलावा बाकी की 4 ट्रेनों को लुधियाना में ढंडारी रेलवे स्टेशन को रोकने की बजाय रन थ्रू ही चलाया जाएगा। यानी ये 4 ट्रेन ढंडारी रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। ट्रेन संख्या कहां से कहां स्टॉपेज   पंजाब | दैनिक भास्कर