नवांशहर के पटवारी पर विजिलेंस की रेड:मकान के इंतकाल के लिए मांगी रिश्वत, सहयोगी गिरफ्तार , पटवारी फरार

नवांशहर के पटवारी पर विजिलेंस की रेड:मकान के इंतकाल के लिए मांगी रिश्वत, सहयोगी गिरफ्तार , पटवारी फरार

पंजाब के नवांशहर जिले के पटवारखाने में विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी के सहयोगी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मकान के इंतकाल के बदले 5 हजार रुपए मांगे जा रहे थे। पटवारी का सहयोगी 2 हजार रुपए एडवांस ले चुका था। एक हजार रुपए और मांग रहा था। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद पटवारी मौके से भाग गया। भ्रष्टाचार के खिलाफ ये कार्रवाई शनिवार (15 फरवरी) को की गई। नवांशहर-1 में तैनात पटवारी विपन कुमार के सहयोगी रामपाल के खिलाफ नई आबादी के रहने वाले प्रदीप कुमार ने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत देकर बताया था कि पटवारी विपन कुमार ने उनके पैतृक मकान का इंतकाल करने के बदले में 5 हजार रुपए मांगे। एजेंट रामपाल को 2 हजार रुपए दिए
प्रदीप ने बताया कि पटवारी के कहने पर उसने एजेंट रामपाल को 2 हजार रुपए दे दिए। अभी 3 हजार रुपए की दूसरी किश्त मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत उसने विजिलेंस ब्यूरो से की थी। पंजाब के नवांशहर जिले के पटवारखाने में विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी के सहयोगी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मकान के इंतकाल के बदले 5 हजार रुपए मांगे जा रहे थे। पटवारी का सहयोगी 2 हजार रुपए एडवांस ले चुका था। एक हजार रुपए और मांग रहा था। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद पटवारी मौके से भाग गया। भ्रष्टाचार के खिलाफ ये कार्रवाई शनिवार (15 फरवरी) को की गई। नवांशहर-1 में तैनात पटवारी विपन कुमार के सहयोगी रामपाल के खिलाफ नई आबादी के रहने वाले प्रदीप कुमार ने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत देकर बताया था कि पटवारी विपन कुमार ने उनके पैतृक मकान का इंतकाल करने के बदले में 5 हजार रुपए मांगे। एजेंट रामपाल को 2 हजार रुपए दिए
प्रदीप ने बताया कि पटवारी के कहने पर उसने एजेंट रामपाल को 2 हजार रुपए दे दिए। अभी 3 हजार रुपए की दूसरी किश्त मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत उसने विजिलेंस ब्यूरो से की थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर