नवांशहर में 2 गाड़ियों की हुई टक्कर:एक ड्राइवर की मौत, दूसरा घायल, ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

नवांशहर में 2 गाड़ियों की हुई टक्कर:एक ड्राइवर की मौत, दूसरा घायल, ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

नवांशहर जिले के कस्बा जाडला के राहों रोड पर स्विफ्ट कार और थार गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में स्विफ्ट कार के ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं थार कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नवांशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात कस्बा जाडला बाइपास पर जाडला से राहों की जाने वाली सड़क पर एक थार और स्विफ्ट कार आपस में टकरा गई। जिसमें दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा मौके पर मौजूद राहगीरों और सड़क सुरक्षा बल के पुलिसकर्मी ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्विफ्ट कार को गांव राणेवाल बाग निवासी सतपाल सिंह उर्फ पाला चला रहा था। थार कार को गांव गरचा का रहने वाला पलविंदर सिंह चला रहा था। एसएफएफ के इंचार्ज एएसआई ने बताया कि थार कार चालक बलाचौर के एक रेस्टोरेंट से अपने गांव गरचा के लिए जा रहा था तथा स्विफ्ट कार चालक अपने गांव से बलाचौर की तरफ आ रहा था। एक ड्राइवर की हुई मौत, दूसरा घायल जब दोनों वाहन उक्त स्थान पर पहुंचे तो स्विफ्ट कार चालक एक आगे जा रहे टिप्पर को ओवरटेक कर रहा था, जो बलाचौर की तरफ से थार कार के साथ जा टकरा गई। एसएसएफ टीम मात्र दो मिनट में घटना स्थल पर पहुंच गई, तथा राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को नवांशहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने स्विफ्ट कार ड्राइवर सतपाल सिंह उर्फ पाला को मृत घोषित दिया। थार कार चालक का इलाज चल रहा है। जाडला चौकी पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नवांशहर जिले के कस्बा जाडला के राहों रोड पर स्विफ्ट कार और थार गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में स्विफ्ट कार के ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं थार कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नवांशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात कस्बा जाडला बाइपास पर जाडला से राहों की जाने वाली सड़क पर एक थार और स्विफ्ट कार आपस में टकरा गई। जिसमें दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा मौके पर मौजूद राहगीरों और सड़क सुरक्षा बल के पुलिसकर्मी ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्विफ्ट कार को गांव राणेवाल बाग निवासी सतपाल सिंह उर्फ पाला चला रहा था। थार कार को गांव गरचा का रहने वाला पलविंदर सिंह चला रहा था। एसएफएफ के इंचार्ज एएसआई ने बताया कि थार कार चालक बलाचौर के एक रेस्टोरेंट से अपने गांव गरचा के लिए जा रहा था तथा स्विफ्ट कार चालक अपने गांव से बलाचौर की तरफ आ रहा था। एक ड्राइवर की हुई मौत, दूसरा घायल जब दोनों वाहन उक्त स्थान पर पहुंचे तो स्विफ्ट कार चालक एक आगे जा रहे टिप्पर को ओवरटेक कर रहा था, जो बलाचौर की तरफ से थार कार के साथ जा टकरा गई। एसएसएफ टीम मात्र दो मिनट में घटना स्थल पर पहुंच गई, तथा राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को नवांशहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने स्विफ्ट कार ड्राइवर सतपाल सिंह उर्फ पाला को मृत घोषित दिया। थार कार चालक का इलाज चल रहा है। जाडला चौकी पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर