नवांशहर से हजूर साहिब गए 5 लोगों की मौत:कार और ट्रक में हुई थी टक्कर, 2 लोगों के शव भेजे विदेश

नवांशहर से हजूर साहिब गए 5 लोगों की मौत:कार और ट्रक में हुई थी टक्कर, 2 लोगों के शव भेजे विदेश

नांदेड़ हजूर साहिब महाराष्ट्र दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार के चार सदस्यों और ड्राइवर की मौत की खबर जब नवांशहर के झिंगड़ा गांव पहुंची तो उनका परिवार सदमे में आ गया। 2 के शवों का अंतिम संस्कार हेड़ीयां में कर दिया गया। वहीं 2 मृतकों को विदेश भेज दिया गया है। वही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ट्रक और कार में हुई थी टक्कर जानकारी के अनुसार यह परिवार नांदेड़ हजूर साहब महाराष्ट्र माथा टेकने जा रहे थे। अचानक आगे जा रहे ट्रक से इनोवा कार नंबर पीबी 11 सीबी 4963 का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। झिंगड़ा गांव के श्मशान घाट का माहौल भावुक था और हर आंख नम थी। इस दौरान शुगर मिल नवांशहर के पूर्व चेयरमैन रणजीत सिंह झिंगड़ा ने कहा कि आज का दिन पूरे गांव के लिए बड़े सदमे का दिन है। विदेश भेजे गए 2 लोगों के शव उन्होंने बताया कि गांव की जानी-मानी हस्ती सरदारा सिंह के परिवार में बहू बीबी भजन कौर, पोता तजिंदर सिंह और विदेश से आए मासी तथा मासी के बेटे और हेड़ीयां गांव के ड्राइवर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसमें बीबी भजन कौर और तजिंदर सिंह का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया और ड्राइवर का उनके गांव हेड़ीयां में अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने बताया कि दो लोग विदेश से आए थे और उनके शव विदेश भेज दिए गए हैं। नांदेड़ हजूर साहिब महाराष्ट्र दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार के चार सदस्यों और ड्राइवर की मौत की खबर जब नवांशहर के झिंगड़ा गांव पहुंची तो उनका परिवार सदमे में आ गया। 2 के शवों का अंतिम संस्कार हेड़ीयां में कर दिया गया। वहीं 2 मृतकों को विदेश भेज दिया गया है। वही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ट्रक और कार में हुई थी टक्कर जानकारी के अनुसार यह परिवार नांदेड़ हजूर साहब महाराष्ट्र माथा टेकने जा रहे थे। अचानक आगे जा रहे ट्रक से इनोवा कार नंबर पीबी 11 सीबी 4963 का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। झिंगड़ा गांव के श्मशान घाट का माहौल भावुक था और हर आंख नम थी। इस दौरान शुगर मिल नवांशहर के पूर्व चेयरमैन रणजीत सिंह झिंगड़ा ने कहा कि आज का दिन पूरे गांव के लिए बड़े सदमे का दिन है। विदेश भेजे गए 2 लोगों के शव उन्होंने बताया कि गांव की जानी-मानी हस्ती सरदारा सिंह के परिवार में बहू बीबी भजन कौर, पोता तजिंदर सिंह और विदेश से आए मासी तथा मासी के बेटे और हेड़ीयां गांव के ड्राइवर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसमें बीबी भजन कौर और तजिंदर सिंह का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया और ड्राइवर का उनके गांव हेड़ीयां में अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने बताया कि दो लोग विदेश से आए थे और उनके शव विदेश भेज दिए गए हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर