नशे के खिलाफ पुलिस ने करवाए वालीबाल-हॉकी के मुकाबले

नशे के खिलाफ पुलिस ने करवाए वालीबाल-हॉकी के मुकाबले

भास्कर न्यूज | अमृतसर जिला सांझ केंद्र और सिटी में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने नशे के खिलाफ वॉलीबाल और हॉकी का मुकाबला करवाया। जिसमें युवतियों ने हॉकी तो युवकों ने वॉलीबाल खेल में भाग लिया। इस दौरान डीसीपी लॉ एंड आर्डर आलम विजय सिंह, एडीसीपी हरकमल कौर जिला कम्यूनिटी ऑफिसर, एसीपी शिवदर्शन, इंस्पेक्टर तरजिंदर कौर इंचार्ज जिला सांझ केंद्र, सब-इंस्पेक्टर सतवंत सिंह इंचार्ज सब-डिवीजन जिला सांझ केंद्र पछमी और स्कूल कॉलेजों के बच्चे व स्टाफ शामिल थे।यह स्पेशल मुहिंम के तहत वीरवार को खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों की ओर से हॉकी और वॉलीबाल का मैच करवाया गया। इस मौके डीसीपी लॉ एंड आर्डर आलम विजय सिंह ने बच्चों के साथ जान-पहचान करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और अपने माता-पिता व भारत को नाम रोशन करने के लिए कहा। उन्होंने नशे के बूरे प्रभावों के बारे में यूथ को जानकारी दी। अंत में डीसीपी लॉ एंड आर्डर ने विजेता खिलाड़ियों को ईनाम बांटे और स्कूल के प्रिंसीपल व अध्यापकों को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया। भास्कर न्यूज | अमृतसर जिला सांझ केंद्र और सिटी में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने नशे के खिलाफ वॉलीबाल और हॉकी का मुकाबला करवाया। जिसमें युवतियों ने हॉकी तो युवकों ने वॉलीबाल खेल में भाग लिया। इस दौरान डीसीपी लॉ एंड आर्डर आलम विजय सिंह, एडीसीपी हरकमल कौर जिला कम्यूनिटी ऑफिसर, एसीपी शिवदर्शन, इंस्पेक्टर तरजिंदर कौर इंचार्ज जिला सांझ केंद्र, सब-इंस्पेक्टर सतवंत सिंह इंचार्ज सब-डिवीजन जिला सांझ केंद्र पछमी और स्कूल कॉलेजों के बच्चे व स्टाफ शामिल थे।यह स्पेशल मुहिंम के तहत वीरवार को खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों की ओर से हॉकी और वॉलीबाल का मैच करवाया गया। इस मौके डीसीपी लॉ एंड आर्डर आलम विजय सिंह ने बच्चों के साथ जान-पहचान करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और अपने माता-पिता व भारत को नाम रोशन करने के लिए कहा। उन्होंने नशे के बूरे प्रभावों के बारे में यूथ को जानकारी दी। अंत में डीसीपी लॉ एंड आर्डर ने विजेता खिलाड़ियों को ईनाम बांटे और स्कूल के प्रिंसीपल व अध्यापकों को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया।   पंजाब | दैनिक भास्कर