<p>हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले राजनीति दिलचस्प हो चुकी है. बसपा-इनेलो गठबंधन में गुरुवार (12 सितंबर) को गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा(कांडा) भी शामिल हो गई.</p> <p>हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले राजनीति दिलचस्प हो चुकी है. बसपा-इनेलो गठबंधन में गुरुवार (12 सितंबर) को गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा(कांडा) भी शामिल हो गई.</p> हरियाणा ‘झूठ क्यों बोल रहीं हैं, भगवान बुद्ध से डरें’, अखिलेश यादव पर मायावती के बयान से भड़की सपा
Related Posts
हांसी में प्रेमिका ने जहर खाया, मौत:प्रेमी ने शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध; बाद में शादी से इनकार किया
हांसी में प्रेमिका ने जहर खाया, मौत:प्रेमी ने शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध; बाद में शादी से इनकार किया हरियाणा के हिसार के हांसी में एक प्रेमिका ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। न्यू सुभाष नगर निवासी लड़की के पिता अनिल ने पुलिस को बताया कि वे पब्लिक हेल्थ में ठेकेदारी का काम करते हैं। उसके दो बच्चे हैं- एक लड़का और एक लड़की। लड़के का नाम हर्ष (22) और लकड़ी का निकिता (19) हैं। अनिल ने बताया कि मेरी लड़की निकिता कुछ दिनों से परेशान रह रहीं थी। उन्होंने जब निकिता से परेशानी का कारण पूछा तो उसने बात को टाल दिया। लेकिन जब पिता ने निकिता से बार-बार पूछा तो उसने बताया कि वह धरोली (सफीदों) का रहना वाला अमन से परेशान है। निकिता ने बताया कि अमन ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार अवैध संबंध बनाए। लेकिन बाद में शादी करने से मना दिया। लड़की ने अपने पिता को अमन का नंबर दिया। इसके बाद पिता ने अमन से बात की तो अमन ने उनको धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद पिता ने बेटी को समझाया। उसके बाद लड़की ने अपने पिता को दोपहर 12 बजे स्कूटी से बस स्टैण्ड पर छोड़ा और बाद में वापस घर चली गई। लड़की ने घर जाकर जहर खा लिया। लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र सरकार का फैसला, वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश वापस
महाराष्ट्र सरकार का फैसला, वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश वापस <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को मजबूत करने के लिए 10 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश वापस लिया. मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने इसकी जानकारी दी. महाराष्ट्र बीजेपी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है और बताया है कि पहले का आदेश रद्द कर दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी महाराष्ट्र ने ट्वीट किया, ”वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये के भुगतान को लेकर प्रशासन ने जीआर रद्द कर दिया है. बीजेपी-महायुति सरकार द्वारा महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को तुरंत 10 करोड़ का फंड दिए जाने की फर्जी खबर फैल रही है. प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों द्वारा आपसी सहमति से यह गलत निर्णय लिया गया. लेकिन बीजेपी नेताओं के कड़े विरोध के बाद अब इस फैसले को रद्द कर दिया गया है. बीजेपी इस बात पर अड़ी है कि वक्फ बोर्ड का संविधान में कोई स्थान नहीं है और वह इसे जारी रखेगी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>वक्फ बोर्डाला १० कोटी रुपये देण्याबद्दल प्रशासनाने काढलेला GR रद्द🚩<br /><br />भाजपा-महायुती सरकारने महाराष्ट्र वक्फ बोर्डाला तातडीने १० कोटींचा निधी दिल्याच्या खोट्या बातम्या प्रसिध्द होत आहेत. हा चुकीचा निर्णय प्रशासकीय पातळीवरील अधिकाऱ्यांनी परस्पर घेतला होता. मात्र भाजप नेत्यांच्या… <a href=”https://t.co/ZlF1XWBQZm”>pic.twitter.com/ZlF1XWBQZm</a></p>
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) <a href=”https://twitter.com/BJP4Maharashtra/status/1862417751429849440?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 29, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वक्फ बोर्ड को सुदृढ़ करने के लिए दिए जाने थे पैसे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने सरकारी निर्णय वापस लिए जाने की पुष्टि की है. 28 नवंबर के सरकारी आदेश के मुताबिक महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को मजबूती देने की दिशा में 2024-25 की अवधि में 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. इनमें से दो करोड़ रुपये छत्रपति सांभाजी नगर में वक्फ बोर्ड के मुख्यालय को जारी किए गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी ने GR जारी होने को बताया था चूक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वक्फ बोर्ड को पैसा जारी करने का आदेश सामने आने पर शिवसेना-यूबीटी ने तंज किया था. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि यह इनके ढोंग को दिखाता है. आलोचनाओं के बीच बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा था कि प्रशासनिक चूक के कारण यह हुआ है क्योंकि अभी राज्य में कार्यवाहक सरकार है जो कि ऐसा कोई आदेश पारित नहीं कर सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Mumbai: बॉयफ्रेंड ने महिला पायलट की मौत के बाद चैट्स क्यों किये डिलीट? जांच में जुटी पुलिस” href=”https://www.abplive.com/city/mumbai/mumbai-air-india-pilot-made-phone-calls-to-lover-before-committing-suicide-ann-2832985″ target=”_self”>Mumbai: बॉयफ्रेंड ने महिला पायलट की मौत के बाद चैट्स क्यों किये डिलीट? जांच में जुटी पुलिस</a></strong></p>
जालंधर में हथियार के बल पर कैश-मोबाइल लूटे:सैलरी लेकर घर लौट रहा था युवक, बाइक सवार लुटेरों ने घेरकर वारदात को दिया अंजाम
जालंधर में हथियार के बल पर कैश-मोबाइल लूटे:सैलरी लेकर घर लौट रहा था युवक, बाइक सवार लुटेरों ने घेरकर वारदात को दिया अंजाम पंजाब के जालंधर में बस्ती नंबर 9 के पास बाइक सवार लुटेरों ने तेजधार हथियारों के बल पर एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और करीब 10 हजार रुपये लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित पेशे से दर्जी है। रोजाना की तरह घर लौटते वक्त उसके साथ यह वारदात हुई। पीड़ित बस स्टैंड के पास से घर लौट रहा था, तभी यह वारदात हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, बस्ती इलाके के बैंक कॉलोनी निवासी पीड़ित संदीप कुमार बस स्टैंड के पास एक शोरूम में दर्जी का काम करता है। रोजाना की तरह वह गुरुवार रात को भी घर लौट रहा था। जब वह बस्ती नंबर 9 के पास पहुंचा तो बाइक सवार लुटेरों ने हथियार दिखाकर पीड़ित को रोक लिया। शोरूम में दर्जी का काम करता है पीड़ित आरोपियों ने पीड़ित से उसका फोन और जेब में रखे 10 हजार रुपए लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित का बयान दर्ज किया। पीड़ित के मुताबिक वह एक शोरूम में दर्जी का काम करता है। वह अपनी सैलरी एडवांस लेकर घर लौट रहा था। लुटेरों का पीछा भी किया गया, लेकिन वे भागने में सफल रहे पीड़ित ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों का पीछा करने की भी कोशिश की गई। लेकिन आरोपी घटनास्थल से भागने में सफल रहे। आपको बता दें कि जिस जगह पर यह वारदात हुई, वहां पहले भी कई वारदातें हो चुकी हैं। क्योंकि उक्त इलाके में नगर निगम द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटें खराब हैं।