नारनौंद में फरसा लेकर पेट्रोल पंप लूटने पहुंचा बदमाश:जान से मारने के लिए किया हमला, दोनों सेल्समैन ने भागकर बचाई जान

नारनौंद में फरसा लेकर पेट्रोल पंप लूटने पहुंचा बदमाश:जान से मारने के लिए किया हमला, दोनों सेल्समैन ने भागकर बचाई जान

हिसार के नारनौंद में तेजधार फरसा लेकर बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंच गया और लूटपाट करने की कोशिश करते हुए सेल्समैन को जान से मारने की धमकी भी दी। दोनों सेल्समैन ने पंप से भागकर अपनी जान बचाई। घटना जींद भिवानी रोड़ स्थित मंगलदीप पेट्रो सर्विस पेट्रोल पंप की है।नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में मैनेजर सत्यनारायण ने बताया कि उनके पैट्रोल पंप पर खांडा खेड़ी निवासी दिनेश सेल्समैन की नौकरी करता है और वीरवार देर रात उसका जीजा जींद जिले के गांव निडानी निवासी विनोद एक बाइक पर सवार होकर पैट्रोल पंप पर आया। सत्यनारायण ​​​​​​​ने कहा कि उस समय उनके पेट्रोल पंप पर भारत व मनदीप दोनों सेल्समैन उस समय मौजूद थे। आरोपी ने दोनों सेल्समैन के साथ लूटपाट व जान से मारने की कोशिश की। आरोपी के हाथ में तेजधार फरसा व चाकू था। जान से मारने के इरादे से किया हमला आरोपी ने अपने तेजधार हथियार से दोनों सेल्समैन पर जान से मारने के इरादे से हमला किया। जिसके बाद दोनों सेल्समैन ने पेट्रोल पंप से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद दोनों सेल्समैम ने इसकी सूचना मुझे फोन पर दी। इसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन उसमें आरोपी मौके से फरार हो गया। हिसार के नारनौंद में तेजधार फरसा लेकर बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंच गया और लूटपाट करने की कोशिश करते हुए सेल्समैन को जान से मारने की धमकी भी दी। दोनों सेल्समैन ने पंप से भागकर अपनी जान बचाई। घटना जींद भिवानी रोड़ स्थित मंगलदीप पेट्रो सर्विस पेट्रोल पंप की है।नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में मैनेजर सत्यनारायण ने बताया कि उनके पैट्रोल पंप पर खांडा खेड़ी निवासी दिनेश सेल्समैन की नौकरी करता है और वीरवार देर रात उसका जीजा जींद जिले के गांव निडानी निवासी विनोद एक बाइक पर सवार होकर पैट्रोल पंप पर आया। सत्यनारायण ​​​​​​​ने कहा कि उस समय उनके पेट्रोल पंप पर भारत व मनदीप दोनों सेल्समैन उस समय मौजूद थे। आरोपी ने दोनों सेल्समैन के साथ लूटपाट व जान से मारने की कोशिश की। आरोपी के हाथ में तेजधार फरसा व चाकू था। जान से मारने के इरादे से किया हमला आरोपी ने अपने तेजधार हथियार से दोनों सेल्समैन पर जान से मारने के इरादे से हमला किया। जिसके बाद दोनों सेल्समैन ने पेट्रोल पंप से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद दोनों सेल्समैम ने इसकी सूचना मुझे फोन पर दी। इसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन उसमें आरोपी मौके से फरार हो गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर