संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा ली गई इम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड आर्गनाइजेशन (EPFO) की असिस्टेंट प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर की परीक्षा में ऑल इंडिया में पहला रैंक हासिल करने वाले हिसार के नारनौंद निवासी सचिव नेहरा का बुधवार दोपहर को जोरदार स्वागत किया गया। उसको खांडा मोड़ से लेकर दादा देवराज धर्मशाला तक खुली जीप में लाया गया। रास्ते में जगह जगह फूलों व नोटों की मालाओं से उसको लाद दिया। धर्मशाला में पहुंचने के बाद भी आसपास की खाप पंचायतों, राजनीतिक लोगों वी सामाजिक संगठनो के सदस्यों द्वारा सचिन नेहरा को बधाई देते हुए उसका स्वागत किया। बता दें कि 33 वर्षीय सचिव नेहरा हरियाणा के नारनौंद के रहने वाले हैं। उनके पिता डॉ. वेदपाल नेहरा नारनौंद में नेहरा बच्चों का अस्पताल चलाते थे। पिछले दिनों उनका निधन हो गया था। उनकी माता साक्षी नेहरा गृहणी हैं। सचिव नेहरा की बहन सुविधा जींद में स्टाफ नर्स हैं। सचिव नेहरा का परिवार दो साल पहले ही जींद में अपनी बहन के पास आ गया था। फिलहाल सचिव नेहरा अविवाहित है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई सहायक भविष्य निधि आयुक्त की परीक्षा में सचिव नेहरा ने ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है। सचिव नेहरा ने बताया कि वह अपनी नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे। उन्होंने दो बार आईएएस के लिए भी परीक्षा दी, लेकिन बात नहीं बनी। अब वह सहायक भविष्य निधि आयुक्त लगकर देश सेवा करेंगे। उन्होंने इसका श्रेय अपने परिवार और दोस्तों को दिया है। सचिव नेहरा फिलहाल दिल्ली में इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। नौकरी के साथ उन्होंने परीक्षा की तैयारी की। इससे पहले सचिन ने एचसीएस और यूपीएससी के एग्जाम भी कई बार दिए। इन परीक्षाओं का उन्हें फायदा मिला। जिससे वह ईपीएफओ की परीक्षा पास कर पाए। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सचिव नेहरा ने बताया कि उन्होंने IT की तैयारी की है। जिसकी वजह से उनकी मैथ अच्छी थी। उनको बुक्स पढ़ने का काफी शोक है। जिसकी वजह से उनकी इंग्लिश में भी काफी अच्छी पकड़ है। इसके अलावा वह दो बार आईएएस की भी तैयारी कर चुके हैं। पिछले 15 साल की मेहनत उनकी अब काम आई है। उन्हें बहुत खुशी है वह टॉप आए हैं। उन्होंने कहा कि माता, बहन के साथ दोस्तों ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स विभाग ने भी उनका बहुत साथ दिया। जिन्होंने उनके वर्क लोड को काफी मैनेज कि जिसकी वजह से उन्हें ये सफलता मिली है। उन्होंने जींद से हिंदी मीडियम में 12वीं पास की। इसके बाद भिवानी से बीटेक की। बाद में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी की। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रोफेसर राम भगत, उमेद लोहान, डॉ अजय चौधरी, कुलवंत मोर, दिनेश शोराण, दिलबाग ढांडा, सतबीर सिसाय, रणदीप लोहान, प्रदीप लोहान, शमशेर डीपी, जगदीश भैरो व अजय लोहान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।फोटो कैप्शन : सचिव नेहरा को खुली जीप में बैठाकर कार्यक्रम स्थल पर लेकर जाते लोग। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा ली गई इम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड आर्गनाइजेशन (EPFO) की असिस्टेंट प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर की परीक्षा में ऑल इंडिया में पहला रैंक हासिल करने वाले हिसार के नारनौंद निवासी सचिव नेहरा का बुधवार दोपहर को जोरदार स्वागत किया गया। उसको खांडा मोड़ से लेकर दादा देवराज धर्मशाला तक खुली जीप में लाया गया। रास्ते में जगह जगह फूलों व नोटों की मालाओं से उसको लाद दिया। धर्मशाला में पहुंचने के बाद भी आसपास की खाप पंचायतों, राजनीतिक लोगों वी सामाजिक संगठनो के सदस्यों द्वारा सचिन नेहरा को बधाई देते हुए उसका स्वागत किया। बता दें कि 33 वर्षीय सचिव नेहरा हरियाणा के नारनौंद के रहने वाले हैं। उनके पिता डॉ. वेदपाल नेहरा नारनौंद में नेहरा बच्चों का अस्पताल चलाते थे। पिछले दिनों उनका निधन हो गया था। उनकी माता साक्षी नेहरा गृहणी हैं। सचिव नेहरा की बहन सुविधा जींद में स्टाफ नर्स हैं। सचिव नेहरा का परिवार दो साल पहले ही जींद में अपनी बहन के पास आ गया था। फिलहाल सचिव नेहरा अविवाहित है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई सहायक भविष्य निधि आयुक्त की परीक्षा में सचिव नेहरा ने ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है। सचिव नेहरा ने बताया कि वह अपनी नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे। उन्होंने दो बार आईएएस के लिए भी परीक्षा दी, लेकिन बात नहीं बनी। अब वह सहायक भविष्य निधि आयुक्त लगकर देश सेवा करेंगे। उन्होंने इसका श्रेय अपने परिवार और दोस्तों को दिया है। सचिव नेहरा फिलहाल दिल्ली में इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। नौकरी के साथ उन्होंने परीक्षा की तैयारी की। इससे पहले सचिन ने एचसीएस और यूपीएससी के एग्जाम भी कई बार दिए। इन परीक्षाओं का उन्हें फायदा मिला। जिससे वह ईपीएफओ की परीक्षा पास कर पाए। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सचिव नेहरा ने बताया कि उन्होंने IT की तैयारी की है। जिसकी वजह से उनकी मैथ अच्छी थी। उनको बुक्स पढ़ने का काफी शोक है। जिसकी वजह से उनकी इंग्लिश में भी काफी अच्छी पकड़ है। इसके अलावा वह दो बार आईएएस की भी तैयारी कर चुके हैं। पिछले 15 साल की मेहनत उनकी अब काम आई है। उन्हें बहुत खुशी है वह टॉप आए हैं। उन्होंने कहा कि माता, बहन के साथ दोस्तों ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स विभाग ने भी उनका बहुत साथ दिया। जिन्होंने उनके वर्क लोड को काफी मैनेज कि जिसकी वजह से उन्हें ये सफलता मिली है। उन्होंने जींद से हिंदी मीडियम में 12वीं पास की। इसके बाद भिवानी से बीटेक की। बाद में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी की। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रोफेसर राम भगत, उमेद लोहान, डॉ अजय चौधरी, कुलवंत मोर, दिनेश शोराण, दिलबाग ढांडा, सतबीर सिसाय, रणदीप लोहान, प्रदीप लोहान, शमशेर डीपी, जगदीश भैरो व अजय लोहान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।फोटो कैप्शन : सचिव नेहरा को खुली जीप में बैठाकर कार्यक्रम स्थल पर लेकर जाते लोग। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
बहादुरगढ़ पहुंचे इजरायली दूतावास के अधिकारी:पुष्प एवं बीज उत्पादन केन्द्र का निरीक्षण किया, हाई-टेक नर्सरी की जानकारी ली
बहादुरगढ़ पहुंचे इजरायली दूतावास के अधिकारी:पुष्प एवं बीज उत्पादन केन्द्र का निरीक्षण किया, हाई-टेक नर्सरी की जानकारी ली बहादुरगढ़ में इजराइल दूतावास के सब्जी विशेषज्ञ उरी रूबिंस्टीन और डेनियल हैडेड बादली उपमंडल के गांव मुनीमपुर स्थित पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केन्द्र पहुंचे। यहां बागवानी को लेकर चल रही गतिविधियों की समीक्षा की। उत्कृष्टता केंद्र पहुंचने पर उद्यान विभाग की उपनिदेशक डॉ. पिंकी यादव, केंद्र प्रभारी डॉ सुरेश चंद, उद्यान निदेशालय पंचकुला से डॉ. हितेश अग्रवाल ने इजराइल अधिकारियों का स्वागत किया। केन्द्र प्रभारी डॉ. सुरेश चंद ने इजराइली अधिकारी उरी रूबिंस्टीन और डेनियल हैडेड को केन्द्र की गतिविधियों के बारे में जानकारियां दी। उन्होंने केन्द्र पर बने संरक्षित ढांचों और हाई टेक नर्सरी का गहनता से निरीक्षण किया। विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ हेमंत सैनी ने संरक्षित ढांचों, हाई-टेक नर्सरी व केन्द्र पर चल रहे अन्य विकास कार्यों के बारे में बताया कि किस प्रकार केन्द्र पर बनी हाई-टेक नर्सरी में किसानों के लिए स्वस्थ एवं उच्च किस्म की सब्जियों की पौध तैयार की जाती है, ताकि किसान कम मूल्य में उच्च गुणवत्ता की फसल तैयार कर सकें। इसके साथ-साथ केंद्र पर समय-समय पर चलाए जाने वाले साप्ताहिक व एक दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में भी अवगत कराया गया, जिसमें किसानों को फूल उत्पादन की उन्नत तकनीकों से अवगत कराया जाता है।इजराइली अधिकारी उरी रूबिंस्टीन व एवं सब्जी विशेषज्ञ डेनियल हैडेड ने केंद्र के अधिकारियों को नेट हाउस, पोली हाउस में विभिन्न फसलों की पैदावार को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से बढ़ाने एवं फसलों में घुलनशील खाद लगाने के बारे में नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया। इजराइल अधिकारियों ने केंद्र पर चल रहे कार्यों की सराहना की एवं साथ ही किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए प्रेरित किया।
चरखी दादरी के मेडल मशीन का कारनामा:70 वर्षीय रामकिशन ने दौड़ में सबको पछाड़ा; नेशनल गेम में जीते 6 गोल्ड मेडल
चरखी दादरी के मेडल मशीन का कारनामा:70 वर्षीय रामकिशन ने दौड़ में सबको पछाड़ा; नेशनल गेम में जीते 6 गोल्ड मेडल हरियाणा के चरखी दादरी में मेडल मशीन के नाम से मशहूर बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा ने एक बार फिर से अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मेडल हासिल किए। वे अब तक देश-विदेश में विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 236 मेडल जीत चुके हैं। 70 साल की उम्र में भी जीत का जज्बा उनमें कायम है। बता दे कि मूल रूप से चरखी दादरी जिले के भांडवा निवासी व वर्तमान में बाढ़ड़ा में रह रहे 70 वर्षीय रामकिशन शर्मा ने करीब 7 साल पहले अपने खेल जीवन की शुरुआत की थी। इसके बाद से उन्होंने स्टेट, नेशनल व इंटरनेशल प्रतियोगिताओं में जीत के झंडे गाड़े हैं। वे जिस भी प्रतियोगिता में भागीदारी करते हैं, वहां से मेडल लेकर ही लौटते हैं। इसके चलते उन्हें मेडल मशीन के नाम से जाना जाता है। अब 22 से 24 मई तक हैदराबाद के गच्चीबॉली इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रामकिशन ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता के देश के विभिन्न राज्यों के अलावा श्रीलंका व बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भी शिरकत की। प्रतियोगिता में उन्होंने अपने जीत के सफर को जारी रखते हुए कुल 6 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। रामकिशन शर्मा ने इस प्रतियोगिता में 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद व 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करते हुए 6 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। रविवार को बाढ़ड़ा पहुंचने पर लोगों ने उन्हें जीत की बधाई दी। जीत चुके कुल 236 मेडल रामकिशन शर्मा ने देश-विदेश के खेल मैदानों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत कर अपनी खेल प्रतिभा का दम दिखाया है। इन प्रतियोगिताओं में वे अब तक कुल 236 मेडल हासिल कर चुके है। उन्होंने इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में 6 गोल्ड मेडल, नेशनल में 122 गोल्ड, 23 सिल्वर, 5 कांस्य व स्टेट में 80 गोल्ड मेडल शामिल हैं।
हिसार में साले ने की जीजा की पिटाई:घर से बाहर ले जाकर बीयर की बोतल मारी, बहन से चल रहे विवाद पर भड़का
हिसार में साले ने की जीजा की पिटाई:घर से बाहर ले जाकर बीयर की बोतल मारी, बहन से चल रहे विवाद पर भड़का हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव भकलाना में साले द्वारा जीजा को घर से बाहर ले जाकर लाकर बीयर की बोतल व डंडे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बास थाना पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भकलाना निवासी विजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है और शादी शुदा है। उसका एक 3 साल का बेटा रुद्र है। उसकी शादी भिवानी जिले के तालू गांव निवासी प्रियंका के साथ हुई थी। कुछ समय से विजय और प्रियंका के बीच अनबन चल रही है। एक साल से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही है। विजय ने बताया कि, 18 जून को उसका साला तालू निवासी सोमबीर उसके घर आया और फिर बाइक पर बैठाकर आईटीआई भकलाना के पास ले गया। दोनों वहां पर बैठकर आपस में बातचीत करने लगे और उसके साले ने वहीं पर पड़ी बियर की बोतल उठाकर उसके बाएं गाल पर मार दी। इसके बाद डंडा उठाकर उसके हाथ, पैर व कमर पर मारे। बाद में फोन करके भतीजे को वहां पर बुला लिया। भतीजा उसे और सोमबीर को घर पर ले आया। घर पहुंचकर पीड़ित ने डायल 112 पर अपने साथ हुई मारपीट की सूचना दी। जिस पर उसका साला मौके से भाग अया। आरोप है कि जाते जाते आरोपी साल जान से मारने की धमकी देकर गया है। पिटाई से घायल विजय को इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बास थाना पुलिस ने विजय के बयानों के आधार पर सोमबीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।