नारनौंद में सचिव नेहरा का जोरदार स्वागत:EPFO में असिस्टेंट कमिश्नर बने; बोले-15 साल की गई मेहनत काम आई, अभी IT इंस्पेक्टर हैं

नारनौंद में सचिव नेहरा का जोरदार स्वागत:EPFO में असिस्टेंट कमिश्नर बने; बोले-15 साल की गई मेहनत काम आई, अभी IT इंस्पेक्टर हैं

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा ली गई इम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड आर्गनाइजेशन (EPFO) की असिस्टेंट प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर की परीक्षा में ऑल इंडिया में पहला रैंक हासिल करने वाले हिसार के नारनौंद निवासी सचिव नेहरा का बुधवार दोपहर को जोरदार स्वागत किया गया। उसको खांडा मोड़ से लेकर दादा देवराज धर्मशाला तक खुली जीप में लाया गया। रास्ते में जगह जगह फूलों व नोटों की मालाओं से उसको लाद दिया। धर्मशाला में पहुंचने के बाद भी आसपास की खाप पंचायतों, राजनीतिक लोगों वी सामाजिक संगठनो के सदस्यों द्वारा सचिन नेहरा को बधाई देते हुए उसका स्वागत किया। बता दें कि 33 वर्षीय सचिव नेहरा हरियाणा के नारनौंद के रहने वाले हैं। उनके पिता डॉ. वेदपाल नेहरा नारनौंद में नेहरा बच्चों का अस्पताल चलाते थे। पिछले दिनों उनका निधन हो गया था। उनकी माता साक्षी नेहरा गृह​णी हैं। सचिव नेहरा की बहन सुविधा जींद में स्टाफ नर्स हैं। सचिव नेहरा का परिवार दो साल पहले ही जींद में अपनी बहन के पास आ गया था। फिलहाल सचिव नेहरा अविवाहित है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई सहायक भविष्य नि​धि आयुक्त की परीक्षा में सचिव नेहरा ने ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है। सचिव नेहरा ने बताया कि वह अपनी नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे। उन्होंने दो बार आईएएस के लिए भी परीक्षा दी, लेकिन बात नहीं बनी। अब वह सहायक भविष्य नि​धि आयुक्त लगकर देश सेवा करेंगे। उन्होंने इसका श्रेय अपने परिवार और दोस्तों को दिया है। सचिव नेहरा फिलहाल दिल्ली में इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। नौकरी के साथ उन्होंने परीक्षा की तैयारी की। इससे पहले सचिन ने एचसीएस और यूपीएससी के एग्जाम भी कई बार दिए। इन परीक्षाओं का उन्हें फायदा मिला। जिससे वह ईपीएफओ की परीक्षा पास कर पाए। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सचिव नेहरा ने बताया कि उन्होंने IT की तैयारी की है। जिसकी वजह से उनकी मैथ अच्छी थी। उनको बुक्स पढ़ने का काफी शोक है। जिसकी वजह से उनकी इंग्लिश में भी काफी अच्छी पकड़ है। इसके अलावा वह दो बार आईएएस की भी तैयारी कर चुके हैं। पिछले 15 साल की मेहनत उनकी अब काम आई है। उन्हें बहुत खुशी है वह टॉप आए हैं। उन्होंने कहा कि माता, बहन के साथ दोस्तों ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स विभाग ने भी उनका बहुत साथ दिया। जिन्होंने उनके वर्क लोड को काफी मैनेज कि जिसकी वजह से उन्हें ये सफलता मिली है। उन्होंने जींद से हिंदी मीडियम में 12वीं पास की। इसके बाद भिवानी से बीटेक की। बाद में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी की। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रोफेसर राम भगत, उमेद लोहान, डॉ अजय चौधरी, कुलवंत मोर, दिनेश शोराण, दिलबाग ढांडा, सतबीर सिसाय, रणदीप लोहान, प्रदीप लोहान, शमशेर डीपी, जगदीश भैरो व अजय लोहान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।फोटो कैप्शन : सचिव नेहरा को खुली जीप में बैठाकर कार्यक्रम स्थल पर लेकर जाते लोग। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा ली गई इम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड आर्गनाइजेशन (EPFO) की असिस्टेंट प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर की परीक्षा में ऑल इंडिया में पहला रैंक हासिल करने वाले हिसार के नारनौंद निवासी सचिव नेहरा का बुधवार दोपहर को जोरदार स्वागत किया गया। उसको खांडा मोड़ से लेकर दादा देवराज धर्मशाला तक खुली जीप में लाया गया। रास्ते में जगह जगह फूलों व नोटों की मालाओं से उसको लाद दिया। धर्मशाला में पहुंचने के बाद भी आसपास की खाप पंचायतों, राजनीतिक लोगों वी सामाजिक संगठनो के सदस्यों द्वारा सचिन नेहरा को बधाई देते हुए उसका स्वागत किया। बता दें कि 33 वर्षीय सचिव नेहरा हरियाणा के नारनौंद के रहने वाले हैं। उनके पिता डॉ. वेदपाल नेहरा नारनौंद में नेहरा बच्चों का अस्पताल चलाते थे। पिछले दिनों उनका निधन हो गया था। उनकी माता साक्षी नेहरा गृह​णी हैं। सचिव नेहरा की बहन सुविधा जींद में स्टाफ नर्स हैं। सचिव नेहरा का परिवार दो साल पहले ही जींद में अपनी बहन के पास आ गया था। फिलहाल सचिव नेहरा अविवाहित है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई सहायक भविष्य नि​धि आयुक्त की परीक्षा में सचिव नेहरा ने ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है। सचिव नेहरा ने बताया कि वह अपनी नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे। उन्होंने दो बार आईएएस के लिए भी परीक्षा दी, लेकिन बात नहीं बनी। अब वह सहायक भविष्य नि​धि आयुक्त लगकर देश सेवा करेंगे। उन्होंने इसका श्रेय अपने परिवार और दोस्तों को दिया है। सचिव नेहरा फिलहाल दिल्ली में इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। नौकरी के साथ उन्होंने परीक्षा की तैयारी की। इससे पहले सचिन ने एचसीएस और यूपीएससी के एग्जाम भी कई बार दिए। इन परीक्षाओं का उन्हें फायदा मिला। जिससे वह ईपीएफओ की परीक्षा पास कर पाए। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सचिव नेहरा ने बताया कि उन्होंने IT की तैयारी की है। जिसकी वजह से उनकी मैथ अच्छी थी। उनको बुक्स पढ़ने का काफी शोक है। जिसकी वजह से उनकी इंग्लिश में भी काफी अच्छी पकड़ है। इसके अलावा वह दो बार आईएएस की भी तैयारी कर चुके हैं। पिछले 15 साल की मेहनत उनकी अब काम आई है। उन्हें बहुत खुशी है वह टॉप आए हैं। उन्होंने कहा कि माता, बहन के साथ दोस्तों ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स विभाग ने भी उनका बहुत साथ दिया। जिन्होंने उनके वर्क लोड को काफी मैनेज कि जिसकी वजह से उन्हें ये सफलता मिली है। उन्होंने जींद से हिंदी मीडियम में 12वीं पास की। इसके बाद भिवानी से बीटेक की। बाद में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी की। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रोफेसर राम भगत, उमेद लोहान, डॉ अजय चौधरी, कुलवंत मोर, दिनेश शोराण, दिलबाग ढांडा, सतबीर सिसाय, रणदीप लोहान, प्रदीप लोहान, शमशेर डीपी, जगदीश भैरो व अजय लोहान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।फोटो कैप्शन : सचिव नेहरा को खुली जीप में बैठाकर कार्यक्रम स्थल पर लेकर जाते लोग।   हरियाणा | दैनिक भास्कर