फतेहगढ़ साहिब में मर्डर की फेक VIDEO से हड़कंप:पेंटर को गोलियों मारने का बताकर किया वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

फतेहगढ़ साहिब में मर्डर की फेक VIDEO से हड़कंप:पेंटर को गोलियों मारने का बताकर किया वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ में एक पेंटर को गोलियों से छलनी करने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो यहां की पुलिस की नींद उड़ गई। एक के बाद एक ग्रुप में यह वीडियो वायरल होती गई। जब मामला सीनियर अधिकारियों के ध्यान में आया तो तुरंत एसएचओ की ड्यूटी लगाई गई। जांच पड़ताल में यह वीडियो फेक निकली। 12 सेकेंड की वीडियो जांच का विषय सोशल मीडिया पर वायरल हुई 12 सेकेंड की यह वीडियो जांच का विषय बन गई है। इस वीडियो को वायरल करते हुए साथ लिखा गया कि मंडी गोबिंदगढ़ में घर में पेंट कर रहे पेंटर को मकान मालिक ने गोलियां मारकर कत्ल किया। इस मैसेज के साथ 16 जुलाई 2024 तारीख भी लिखी गई। ताकि किसी को यह शक न हो कि वीडियो पुराना है। वीडियो में एक पेंटर को गोलियां मारते हुए दिखाया गया है। एक के बाद एक कई गोलियों से पेंटर को छलनी कर दिया जाता है। सुबह से आ रहे थे फोन वहीं मंडी गोबिंदगढ़ थाना एसएचओ अर्शदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें भी सुबह से फोन आ रहे थे, कि वीडियो में कितनी सच्चाई है। इसके बाद जांच शुरू की गई। पुलिस ने सरकारी अस्पताल समेत सभी निजी अस्पतालों से पता किया। शहर के गणमान्य लोगों से बात की गई। जांच पड़ताल के बाद मीडिया के माध्यम से सफाई दी कि यह वीडियो मंडी गोबिंदगढ़ का नहीं है। वीडियो कहां का है और कैसे बना है। किसने वायरल किया है। इसे लेकर जांच की जा रही है। फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ में एक पेंटर को गोलियों से छलनी करने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो यहां की पुलिस की नींद उड़ गई। एक के बाद एक ग्रुप में यह वीडियो वायरल होती गई। जब मामला सीनियर अधिकारियों के ध्यान में आया तो तुरंत एसएचओ की ड्यूटी लगाई गई। जांच पड़ताल में यह वीडियो फेक निकली। 12 सेकेंड की वीडियो जांच का विषय सोशल मीडिया पर वायरल हुई 12 सेकेंड की यह वीडियो जांच का विषय बन गई है। इस वीडियो को वायरल करते हुए साथ लिखा गया कि मंडी गोबिंदगढ़ में घर में पेंट कर रहे पेंटर को मकान मालिक ने गोलियां मारकर कत्ल किया। इस मैसेज के साथ 16 जुलाई 2024 तारीख भी लिखी गई। ताकि किसी को यह शक न हो कि वीडियो पुराना है। वीडियो में एक पेंटर को गोलियां मारते हुए दिखाया गया है। एक के बाद एक कई गोलियों से पेंटर को छलनी कर दिया जाता है। सुबह से आ रहे थे फोन वहीं मंडी गोबिंदगढ़ थाना एसएचओ अर्शदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें भी सुबह से फोन आ रहे थे, कि वीडियो में कितनी सच्चाई है। इसके बाद जांच शुरू की गई। पुलिस ने सरकारी अस्पताल समेत सभी निजी अस्पतालों से पता किया। शहर के गणमान्य लोगों से बात की गई। जांच पड़ताल के बाद मीडिया के माध्यम से सफाई दी कि यह वीडियो मंडी गोबिंदगढ़ का नहीं है। वीडियो कहां का है और कैसे बना है। किसने वायरल किया है। इसे लेकर जांच की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर