हरियाणा के नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने आज नगर परिषद में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार के रिकॉर्ड की जांच की। जिसके तहत टीम न केवल नगर परिषद, बल्कि डंपिंग स्टेशन और जहां पर कूड़ा गाड़ियों का तोल होता है, उस कांटे पर जाकर भी जांच की। टीम के अनुसार इसकी जांच में दो से तीन दिन लग सकते हैं। नगर परिषद में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का ठेका एक कंपनी को दिया हुआ है। इस कंपनी का कार्यकाल पूरा हो चुका है, मगर दो बार इसके कार्यकाल को बढ़ा दिया जाता है। इस कंपनी के कार्य पर सवाल उठ रहे थे। जिसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग को पहुंच गई। शिकायत मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की रेवाड़ी की टीम ने टीम के इंचार्ज और सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर राजेश की अगुआई में नगर परिषद पहुंची थी। जिसके बाद टीम ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के रिकॉर्ड काे खंगालना शुरू कर दिया। कांटे पर भी गई टीम ने जांच के दौरान डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या को जाना। इसके बाद टीम उस कांटे पर भी गई, जहां पर इन गाड़ियों का तोल होता है। वहां पर खाली व भरी हुई गाड़ियों का तोल भी कराया गया। इसके बाद टीम डंपिंग स्टेशन पर भी गई। कर्मचारियों में मचा हड़कंप वहीं टीम के नारनौल नगर परिषद पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सुबह 10 बजे तक कई अधिकारी और कर्मचारी नगर परिषद नहीं पहुंच पाए थे। टीम के परिषद में आते ही लगा कि टीम हाजिरी की जांच करेगी। जिसके बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तथा अबसेंट कर्मचारियों के पास वहां मौजूद कर्मचारियों ने फोन करके बुलाया गया। हरियाणा के नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने आज नगर परिषद में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार के रिकॉर्ड की जांच की। जिसके तहत टीम न केवल नगर परिषद, बल्कि डंपिंग स्टेशन और जहां पर कूड़ा गाड़ियों का तोल होता है, उस कांटे पर जाकर भी जांच की। टीम के अनुसार इसकी जांच में दो से तीन दिन लग सकते हैं। नगर परिषद में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का ठेका एक कंपनी को दिया हुआ है। इस कंपनी का कार्यकाल पूरा हो चुका है, मगर दो बार इसके कार्यकाल को बढ़ा दिया जाता है। इस कंपनी के कार्य पर सवाल उठ रहे थे। जिसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग को पहुंच गई। शिकायत मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की रेवाड़ी की टीम ने टीम के इंचार्ज और सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर राजेश की अगुआई में नगर परिषद पहुंची थी। जिसके बाद टीम ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के रिकॉर्ड काे खंगालना शुरू कर दिया। कांटे पर भी गई टीम ने जांच के दौरान डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या को जाना। इसके बाद टीम उस कांटे पर भी गई, जहां पर इन गाड़ियों का तोल होता है। वहां पर खाली व भरी हुई गाड़ियों का तोल भी कराया गया। इसके बाद टीम डंपिंग स्टेशन पर भी गई। कर्मचारियों में मचा हड़कंप वहीं टीम के नारनौल नगर परिषद पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सुबह 10 बजे तक कई अधिकारी और कर्मचारी नगर परिषद नहीं पहुंच पाए थे। टीम के परिषद में आते ही लगा कि टीम हाजिरी की जांच करेगी। जिसके बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तथा अबसेंट कर्मचारियों के पास वहां मौजूद कर्मचारियों ने फोन करके बुलाया गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![नारनौल नगर परिषद में सीएम फ्लाइंग की रेड:डोर टू डोर कूड़ा उठाने की हो रही जांच, कंपनी की मिल रही थी शिकायत](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/whatsappvideo2025-02-11at142803-ezgifcom-resize_1739265000.gif)