नारनौल पहुंचे बाबा रामदेव:32 वर्षीय युवक की मौत पर जताया शोक; बोले- छोटी उम्र में हार्ट अटैक बड़ी घटना, योग अपनाएं

नारनौल पहुंचे बाबा रामदेव:32 वर्षीय युवक की मौत पर जताया शोक; बोले- छोटी उम्र में हार्ट अटैक बड़ी घटना, योग अपनाएं

हरियाणा के नारनौल पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बिगड़ते खानपान व दिनचर्या के चलते कम उम्र में ही लोग हार्ट अटैक, कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। इसके चलते कम उम्र में ही लोगों की जान जा रही है। योग के द्वारा ही हम किसी भी प्रकार के रोग को भगा सकते हैं। बाबा रामदेव आज नारनौल के साथ लगते गांव नीरपुर में 32 वर्षीय युवक गौतम पुत्र गोपाल के हार्ट अटैक से हुए निधन पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। उनके साथ मंत्री डॉ अभय सिंह यादव व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव भी रहे। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि इस बार के साल का योग का थीम था योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी। हमारा सपना है योग सभी लोग करें। उन्होंने कहा कि एक धर्म और एक योग से जब लोगों की बीमारियां और बुराइयां उनके जीवन के दुख और जितनी भी चिंता हैं, वह दूर की जा सकती हैं। और एक योग की अच्छी आदत से जब सारी बुरी आदतों से मुक्ति पाया जा सकता है। इसलिए योग करें, रोज करें और तन मन से सदा निरोग रहे। उन्होंने बताया कि छोटी उम्र में हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर किडनी की प्रॉब्लम और कैंसर जैसे रोग बढ़ रहा है। अब एक तनावपूर्ण वातावरण व्यक्ति के सामने होता है। नींद के लिए दवाई खानी पड़ रही है। इसलिए यदि हम अपने जीवन को बहुत अच्छे से जीना चाहते हैं तो योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए और जब योग हमारे जीवन शैली का हिस्सा बन जाएगा तो कोई रोग नहीं रहेगा। हरियाणा के नारनौल पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बिगड़ते खानपान व दिनचर्या के चलते कम उम्र में ही लोग हार्ट अटैक, कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। इसके चलते कम उम्र में ही लोगों की जान जा रही है। योग के द्वारा ही हम किसी भी प्रकार के रोग को भगा सकते हैं। बाबा रामदेव आज नारनौल के साथ लगते गांव नीरपुर में 32 वर्षीय युवक गौतम पुत्र गोपाल के हार्ट अटैक से हुए निधन पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। उनके साथ मंत्री डॉ अभय सिंह यादव व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव भी रहे। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि इस बार के साल का योग का थीम था योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी। हमारा सपना है योग सभी लोग करें। उन्होंने कहा कि एक धर्म और एक योग से जब लोगों की बीमारियां और बुराइयां उनके जीवन के दुख और जितनी भी चिंता हैं, वह दूर की जा सकती हैं। और एक योग की अच्छी आदत से जब सारी बुरी आदतों से मुक्ति पाया जा सकता है। इसलिए योग करें, रोज करें और तन मन से सदा निरोग रहे। उन्होंने बताया कि छोटी उम्र में हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर किडनी की प्रॉब्लम और कैंसर जैसे रोग बढ़ रहा है। अब एक तनावपूर्ण वातावरण व्यक्ति के सामने होता है। नींद के लिए दवाई खानी पड़ रही है। इसलिए यदि हम अपने जीवन को बहुत अच्छे से जीना चाहते हैं तो योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए और जब योग हमारे जीवन शैली का हिस्सा बन जाएगा तो कोई रोग नहीं रहेगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर