हरियाणा के नारनौल पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बिगड़ते खानपान व दिनचर्या के चलते कम उम्र में ही लोग हार्ट अटैक, कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। इसके चलते कम उम्र में ही लोगों की जान जा रही है। योग के द्वारा ही हम किसी भी प्रकार के रोग को भगा सकते हैं। बाबा रामदेव आज नारनौल के साथ लगते गांव नीरपुर में 32 वर्षीय युवक गौतम पुत्र गोपाल के हार्ट अटैक से हुए निधन पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। उनके साथ मंत्री डॉ अभय सिंह यादव व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव भी रहे। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि इस बार के साल का योग का थीम था योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी। हमारा सपना है योग सभी लोग करें। उन्होंने कहा कि एक धर्म और एक योग से जब लोगों की बीमारियां और बुराइयां उनके जीवन के दुख और जितनी भी चिंता हैं, वह दूर की जा सकती हैं। और एक योग की अच्छी आदत से जब सारी बुरी आदतों से मुक्ति पाया जा सकता है। इसलिए योग करें, रोज करें और तन मन से सदा निरोग रहे। उन्होंने बताया कि छोटी उम्र में हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर किडनी की प्रॉब्लम और कैंसर जैसे रोग बढ़ रहा है। अब एक तनावपूर्ण वातावरण व्यक्ति के सामने होता है। नींद के लिए दवाई खानी पड़ रही है। इसलिए यदि हम अपने जीवन को बहुत अच्छे से जीना चाहते हैं तो योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए और जब योग हमारे जीवन शैली का हिस्सा बन जाएगा तो कोई रोग नहीं रहेगा। हरियाणा के नारनौल पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बिगड़ते खानपान व दिनचर्या के चलते कम उम्र में ही लोग हार्ट अटैक, कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। इसके चलते कम उम्र में ही लोगों की जान जा रही है। योग के द्वारा ही हम किसी भी प्रकार के रोग को भगा सकते हैं। बाबा रामदेव आज नारनौल के साथ लगते गांव नीरपुर में 32 वर्षीय युवक गौतम पुत्र गोपाल के हार्ट अटैक से हुए निधन पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। उनके साथ मंत्री डॉ अभय सिंह यादव व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव भी रहे। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि इस बार के साल का योग का थीम था योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी। हमारा सपना है योग सभी लोग करें। उन्होंने कहा कि एक धर्म और एक योग से जब लोगों की बीमारियां और बुराइयां उनके जीवन के दुख और जितनी भी चिंता हैं, वह दूर की जा सकती हैं। और एक योग की अच्छी आदत से जब सारी बुरी आदतों से मुक्ति पाया जा सकता है। इसलिए योग करें, रोज करें और तन मन से सदा निरोग रहे। उन्होंने बताया कि छोटी उम्र में हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर किडनी की प्रॉब्लम और कैंसर जैसे रोग बढ़ रहा है। अब एक तनावपूर्ण वातावरण व्यक्ति के सामने होता है। नींद के लिए दवाई खानी पड़ रही है। इसलिए यदि हम अपने जीवन को बहुत अच्छे से जीना चाहते हैं तो योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए और जब योग हमारे जीवन शैली का हिस्सा बन जाएगा तो कोई रोग नहीं रहेगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
बिजली डिफाल्टरों को सरकार की राहत:लाई सरचार्ज माफी योजना; सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ, एक मुश्त देने पर 5% की छूट
बिजली डिफाल्टरों को सरकार की राहत:लाई सरचार्ज माफी योजना; सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ, एक मुश्त देने पर 5% की छूट हरियाणा में बिजली के डिफाल्टर्स से बकाया वसूल करना प्रदेश सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है। राज्य में लाखों ऐसे डिफाल्टर हैं, जिन्होंने करोड़ों रुपए की बिजली इस्तेमाल तो कर ली, लेकिन बिल नहीं भरा। हरियाणा के दोनों निगमों के घरेलू उपभोक्ताओं का कुल 5064 करोड़ रुपए बकाया है। अब इन डिफॉल्टरों से बकाया वसूल करने के लिए हरियाणा सरकार सरचार्ज माफी योजना लेकर आई है। हालांकि इस योजना का लाभ केवल घरेलू कैटेगरी के उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस स्कीम के तहत ग्रामीण और शहरी इलाके में रहने वाले वे सभी उपभोक्ता आएंगे, जिनके कनेक्शन या तो अभी चल रहे हैं या डिस्कनेक्ट हो चुके हैं। उपभोक्ताओं का सरचार्ज किया गया फ्रीज उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने इस बारे में सर्कुलर जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इस स्कीम के अंतर्गत उन उपभोक्ताओं को कवर किया गया है, जो 31 दिसंबर 2023 तक डिफॉल्टरों की सूची में शामिल थे। अभी तक जिन्होंने बिल नहीं भरा इस स्कीम में डिफाल्टरों को वह राहत दी गई है कि नोटिफिकेशन की तारीख तक जितना सरचार्ज होगा उसे फ्रीज कर दिया जाएगा। एक मुश्त बकाया देने पर 5% की मिलेगी छूट बिजली उपभोक्ताओं की नोटिफिकेशन की डेट तक बकाया मूल राशि का भुगतान एक मुश्त या मासिक या द्विमासिक भुगतान करने का विकल्प होगा। यदि उपभोक्ता बकाया मूलराशि का एक मुश्त भुगतान करता है तो उसे मूल राशि में 5% तक की छूट दी जाएगी। यह योजना 31 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि डेट को आगे बढ़ाने पर फैसला सरकार स्तर पर किया जाएगा। ऐसा होने पर उपभोक्ता स्कीम से होगा बाहर इस स्कीम में भाग लेने का इच्छुक उपभोक्ता यदि देय मूल राशि का एकमुश्त या निर्दिष्ट किस्तों में भुगतान करने में विफल रहता है और या फिर छह व तीन मासिक, द्विमासिक चालू बिलों के भुगतान करने से चूक जाता है, तो उससे पूरी सरचार्ज राशि वसूल की जाएगी। उसे योजना से बाहर माना जाएगा। गलत बिलिंग की स्थिति में निगम के निर्देशानुसार उसमें सुधार किया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं के मामले वर्तमान में बिलिंग विवाद के कारण किसी न्यायिक फोरम में चल रहे हैं , उन्हेंइस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि, यदि उपभोक्ता मामला वापस ले लेता है, तो वह योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होगा।
कुरूक्षेत्र में सवा 3 किलो अफीम समेत 2 युवक काबू:7 माह में पकड़ा करोड़ों का नशीला पदार्थ, सप्लाई की चैन तोड़ना जरूरी
कुरूक्षेत्र में सवा 3 किलो अफीम समेत 2 युवक काबू:7 माह में पकड़ा करोड़ों का नशीला पदार्थ, सप्लाई की चैन तोड़ना जरूरी हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में हरमनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह वासीयान रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पीपली चौक पर की नाकाबंदी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 अगस्त को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, संजीव कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, एसपीओ संजय कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही विनोद कुमार की टीम अपराध तलाश में जिन्दल चौंक के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरमनदीप सिंह ट्र्क पर ड्राईवरी करता है व लवप्रीत सिंह ट्र्क पर हैल्पर की नौकरी करता है। ये दोनों लुधियाना से अपने ट्रक पीबी-10-जीके-9690 में सामान लोड करके कलकता, झारखंड, बिहार जाते हैं और कलकता, झारखंड से सामान लोड करके वापिस आते समय ट्रक मे अफीम लेकर आते हैं । जो आज भी हरमनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह अपने ट्रक मे सामान लोड करके यूपी से होते हुए पंजाब में जाएंगे। अगर पीपली चौंक सदर थानेसर पर नाकाबन्दी करके ट्रक की तलाशी ली जाए तो ट्रक में से काफी मात्रा में अफीम मिल सकती है। पुलिस ने लिया 10 दिन के रिमांड पर सूचना पर पुलिस टीम ने पीपली चौक पर नाकाबन्दी करके चैकिंग शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी ओम प्रकाश डीएसपी शहर कुरुक्षेत्र को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को ट्रक पीबी-10-जीके-9690 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर नाम पता पूछने पर ड्राईवर ने अपना हरमनदीप सिंह वासी रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब तथा हैल्पर ने अपना नाम लवप्रीत सिंह वासी रसूलपुर जिला लुधियाना पंजाब बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों के ट्रक की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक राजपाल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी हरमनदीप सिंह को 10 दिन को पुलिस रिमांड पर व आरोपी लवप्रीत सिंह को कारागार भेज दिया। नशे को जड़ से खत्म करने की डिमांड प्रेसवार्ता में जानकारी में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि नशे को जड़ से खत्म के लिए डिमांड और सप्लाई की चैन तोडना जरुरी है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर बड़ी करवाई जारी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने साढ़े सात माह में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जनवरी से 21 अगस्त तक 151 मामले दर्ज कर 268 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 30 किलो 269 ग्राम अफीम, 1718 किलो 758 ग्राम चूरापोस्त, 348.90 ग्राम हैरोइन, 345.95 ग्राम स्मैक, 43 किलो 110 ग्राम गांजा, 2 किलो 300 ग्राम चरस/सुल्फा, 8262 नशीली गोलियां, 4264 कैप्सूल, 28 बोतल सीरप, 43 किलो 600 ग्राम अफीम के पोधे बरामद किये गए। इन नशीले पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में करोड़ों रूपये है।बॉक्सअब तक 63 हो चुके गिरफ्तारपुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि इस अवधि के दौरान 24 व्यवसायिक मामले दर्ज करके 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 21 किलो 03 ग्राम अफीम, 1489 किलो 548 ग्राम चूरापोस्त, 2 किलो 110 ग्राम चरस, 7700 नशीली गोलियां, 4264 कैप्सूल बरामद किये गए।
सोनीपत में सुरेंद्र पंवार का नामांकन, PHOTOS:कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ी सुरक्षा में अंबाला जेल से लाया गया; समर्थकों की उमड़ी भीड़
सोनीपत में सुरेंद्र पंवार का नामांकन, PHOTOS:कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ी सुरक्षा में अंबाला जेल से लाया गया; समर्थकों की उमड़ी भीड़ हरियाणा के सोनीपत में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार नामांकन करने पहुंचे हैं। वर्तमान विधायक सुरेंद्र पंवार को कांग्रेस ने दोबारा से प्रत्याशी घोषित किया है। वे खनन मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद से अंबाला जेल में बंद हैं। उनको वहां से कड़ी स़ुरक्षा के बीच सोनीपत लाया गया है। कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी सुरेंद्र पंवार का नामांकन कराने के लिए सोनीपत लघु सचिवालय पहुंचे हैं। सुरेंद्र पंवार के सोनीपत आने कही सूचना के बाद कांग्रेस वर्करों की सचिवालय परिसर में भीड़ उमड़ी है। मौके पर पुलिस तैनात की गई है और अंदर जाने का प्रयास कर रहे लोगों को गेट पर ही रोका जा रहा है। सुरेंद्र पंवार के परिजन भी यहां पहुंचे हैं। फिलहाल उनके नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। देखें लघु सचिवालय में उमड़ी भीड़ के कुछ PHOTOS…