हरियाणा के हिसार के हांसी में बाइक सवार युवक को बदमाशों ने जबरदस्ती कार में डाल लिया। उसे बंदूक दिखा कर 3 लाख रुपए की डिमांड की गई। रुपए न देने पर जान से उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। बदमाशों ने उससे कहा कि तेरे पिता का दिल्ली तक कारोबार है। 9 बजे तक रुपए लेकर आ जाना, नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर देंगे। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हांसी के मोच्ची मोहल्ला निवासी शेखर ने बताया कि वह बीकॉम का छात्र है। कल रात को 8 बजे के क़रीब वह हुड्डा सेक्टर 6 के पास अपनी बाइक के साथ खड़ा था। उसी समय एक सफेद कलर की i20 कार आई। शेखर ने बताया कि जैसे ही वह अपनी बाइक लेकर वहां से चलने लगा तो कार को उसकी बाइक के आगे अड़ा कर उसे रोका गया। कार में दीप गुर्जर व उसके साथ 1 अन्य लड़का मौजूद था। कार में डाल कर हाईवे पर ले गए
शेखर ने बताया कि दीप ने जबरदस्ती उसको बाइक से नीचे उतारा और उसके मुंह पर हाथ रखकर उन दोनों ने उसको कार में डाल लिया। इसके बाद उसको हाईवे पर ले गए। वहां कार में चार आदमी थे। उनमें से एक ने उसके सिर पर बन्दूक तान दी, दूसरे ने उसके पेट में बन्दूक लगा दी। इसके बाद दीप गुर्जर ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। दीप ने कहा कि तेरे पिता का बड़ा कारोबार है, दिल्ली तक कारोबार फैला हुआ है। इतने में कार चलाने वाले युवक ने उसे मां- बहन की गाली दी और कहा कि मुझे 3 लाख रुपए दे। कहीं से भी मंगवा, हमें नही पता। यदि तुमने रुपए नही दिए तो तेरे परिवार का अंजाम देख लेना। दोस्तों से मांगे रुपए, मांगा टाइम
शेखर ने बताया कि उनकी बातें सुनकर वह डर गया और रोने लगा। उन्होंने शेखर से कहा कि यदि अपने परिवार और अपनी जान की सुरक्षा चाहता है, तो कुछ पैसे अभी मंगवा दे। इसके बाद शेखर ने एक- दो दोस्तों को फोन कर पैसे मांगे। उन्होंने कहा कि आज नही हैं, कल ले लेना। इसके बाद एक युवक ने उसके हाथ से सोने की अंगूठी निकाल ली। फिर उसे कहा कि 9 बजे तक रुपए लेकर आ जाना, नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर देंगे। वॉट्सऐप काल आई, पिता को बताया
शेखर ने बताया कि इसके बाद उन्होंने उसे कार से हाईवे पर उतार दिया। कहा कि इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे। शेखर ने डर के मारे इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। इसके बाद शेखर के मोबाइल पर दीप गुर्जर की वॉट्सऐप काल आई और रुपए मांगे। इसके बाद उसने अपने पिता को पूरी वारदात बताई। फिर परिवार के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दी। हांसी पुलिस ने शेखर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस उन आरोपियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। हरियाणा के हिसार के हांसी में बाइक सवार युवक को बदमाशों ने जबरदस्ती कार में डाल लिया। उसे बंदूक दिखा कर 3 लाख रुपए की डिमांड की गई। रुपए न देने पर जान से उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। बदमाशों ने उससे कहा कि तेरे पिता का दिल्ली तक कारोबार है। 9 बजे तक रुपए लेकर आ जाना, नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर देंगे। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हांसी के मोच्ची मोहल्ला निवासी शेखर ने बताया कि वह बीकॉम का छात्र है। कल रात को 8 बजे के क़रीब वह हुड्डा सेक्टर 6 के पास अपनी बाइक के साथ खड़ा था। उसी समय एक सफेद कलर की i20 कार आई। शेखर ने बताया कि जैसे ही वह अपनी बाइक लेकर वहां से चलने लगा तो कार को उसकी बाइक के आगे अड़ा कर उसे रोका गया। कार में दीप गुर्जर व उसके साथ 1 अन्य लड़का मौजूद था। कार में डाल कर हाईवे पर ले गए
शेखर ने बताया कि दीप ने जबरदस्ती उसको बाइक से नीचे उतारा और उसके मुंह पर हाथ रखकर उन दोनों ने उसको कार में डाल लिया। इसके बाद उसको हाईवे पर ले गए। वहां कार में चार आदमी थे। उनमें से एक ने उसके सिर पर बन्दूक तान दी, दूसरे ने उसके पेट में बन्दूक लगा दी। इसके बाद दीप गुर्जर ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। दीप ने कहा कि तेरे पिता का बड़ा कारोबार है, दिल्ली तक कारोबार फैला हुआ है। इतने में कार चलाने वाले युवक ने उसे मां- बहन की गाली दी और कहा कि मुझे 3 लाख रुपए दे। कहीं से भी मंगवा, हमें नही पता। यदि तुमने रुपए नही दिए तो तेरे परिवार का अंजाम देख लेना। दोस्तों से मांगे रुपए, मांगा टाइम
शेखर ने बताया कि उनकी बातें सुनकर वह डर गया और रोने लगा। उन्होंने शेखर से कहा कि यदि अपने परिवार और अपनी जान की सुरक्षा चाहता है, तो कुछ पैसे अभी मंगवा दे। इसके बाद शेखर ने एक- दो दोस्तों को फोन कर पैसे मांगे। उन्होंने कहा कि आज नही हैं, कल ले लेना। इसके बाद एक युवक ने उसके हाथ से सोने की अंगूठी निकाल ली। फिर उसे कहा कि 9 बजे तक रुपए लेकर आ जाना, नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर देंगे। वॉट्सऐप काल आई, पिता को बताया
शेखर ने बताया कि इसके बाद उन्होंने उसे कार से हाईवे पर उतार दिया। कहा कि इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे। शेखर ने डर के मारे इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। इसके बाद शेखर के मोबाइल पर दीप गुर्जर की वॉट्सऐप काल आई और रुपए मांगे। इसके बाद उसने अपने पिता को पूरी वारदात बताई। फिर परिवार के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दी। हांसी पुलिस ने शेखर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस उन आरोपियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर