नारनौल में अवैध खनन का लोगों ने किया विरोध:हैवी ब्लास्ट से घरों में आई दरारें, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

नारनौल में अवैध खनन का लोगों ने किया विरोध:हैवी ब्लास्ट से घरों में आई दरारें, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में दोस्तपुर गांव की पंचायत भूमि पर हो रहे अवैध खनन और हैवी ब्लास्टिंग को लेकर आज गांव के लोगों ने लघु सचिवालय में पहुंचकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने हैवी ब्लास्टिंग को रोकने तथा गांव की पंचायत भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे छुड़वाने की मांग की है। जिसको लेकर लोगों ने डीसी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। खनन अधिकारियों पर लगाए आरोप लघु सचिवालय पहुंचे नितिन, अजय, विकास, सोमवीर और राकेश आदि ने बताया कि उनके गांव दोस्तपुर की पंचायत जमीन के खसरा नंबर 47 पर एक खनन संचालक ने कब्जा कर लिया है। वहां खनन के लिए हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि खसरा नंबर 47 पर कई वर्षों से माइनिंग विभाग के खनन अधिकारी व माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा अवैध खनन करवाया जा रहा है। लोगों ने की खनन रोकने की मांग लोगों का कहना है कि इस जमीन की 3 बार पैमाइश भी हो चुकी है। लेकिन खनन अधिकारी और इंस्पेक्टर सीमा विवाद का बहाना बनाकर मामले को टाल देते हैं। यहां हो रही ब्लास्टिंग के कारण आसपास के मकान में दरारें पड़ गई हैं। जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रखा है। ज्ञापन में बताया गया है कि गत दिवस भी खनन संचालक द्वारा हैवी ब्लास्टिंग की गई थी। इसके बाद कई मकानों में दरार आ गई। वहीं कई के खिड़की दरवाजे तक टूट गए। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि यहां हो रहे अवैध खनन को रोका जाए। ताकि लोगों को राहत की सांस मिल सके। महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में दोस्तपुर गांव की पंचायत भूमि पर हो रहे अवैध खनन और हैवी ब्लास्टिंग को लेकर आज गांव के लोगों ने लघु सचिवालय में पहुंचकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने हैवी ब्लास्टिंग को रोकने तथा गांव की पंचायत भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे छुड़वाने की मांग की है। जिसको लेकर लोगों ने डीसी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। खनन अधिकारियों पर लगाए आरोप लघु सचिवालय पहुंचे नितिन, अजय, विकास, सोमवीर और राकेश आदि ने बताया कि उनके गांव दोस्तपुर की पंचायत जमीन के खसरा नंबर 47 पर एक खनन संचालक ने कब्जा कर लिया है। वहां खनन के लिए हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि खसरा नंबर 47 पर कई वर्षों से माइनिंग विभाग के खनन अधिकारी व माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा अवैध खनन करवाया जा रहा है। लोगों ने की खनन रोकने की मांग लोगों का कहना है कि इस जमीन की 3 बार पैमाइश भी हो चुकी है। लेकिन खनन अधिकारी और इंस्पेक्टर सीमा विवाद का बहाना बनाकर मामले को टाल देते हैं। यहां हो रही ब्लास्टिंग के कारण आसपास के मकान में दरारें पड़ गई हैं। जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रखा है। ज्ञापन में बताया गया है कि गत दिवस भी खनन संचालक द्वारा हैवी ब्लास्टिंग की गई थी। इसके बाद कई मकानों में दरार आ गई। वहीं कई के खिड़की दरवाजे तक टूट गए। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि यहां हो रहे अवैध खनन को रोका जाए। ताकि लोगों को राहत की सांस मिल सके।   हरियाणा | दैनिक भास्कर