हरियाणा के नारनौल में गांव खटोटी में एक टेलर की दुकान पर लोगों की डाक मिलने का मामला सामने आया है। टेलर की दुकान पर वहां का डाकिया गांव की सभी डाक रखकर चला जाता था। वहीं ग्रामीणों ने वहां से डाक एकत्र नहीं की। जिसके कारण कई महीनों की डाक वहां रखी हुई मिली हैं। टेलर की दुकान पर जांच करने पर करीब 34 डाक वहां रखी पाई गई हैं। गांव खटोटी सुल्तान के सुरेंद्र कुमार पंडित ने मुख्य डाकघर में शिकायत की थी कि हमीदपुर पोस्ट आफिस का डाकिया संतोष कई वर्षों से गांव में रोहतास नामक टेलर की दुकान पर ग्रामीणों की डाक छोड़कर चला जाता है, वह गांव में डोर टू डोर डाक वितरित नहीं करता। जिसके कारण ग्रामीणों को समय पर डाक नहीं मिलती। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इसकी वजह से ग्रामीण यहां वहां चक्कर भी काटते हैं। शिकायत के बाद पहुंचे अधिकारी शिकायत मिलने के बाद नारनौल मुख्य डाकघर से डाक अधिकारी दीपक यादव बताए गए टेलर की दुकान पर पहुंचे। जहां पर रोहतास टेलर की दुकान से 34 डाक रखी हुई पाई गई। इन सभी डाक का रिकार्ड बनाकर अधिकारी ने संबंधित लोगों को फोन कर डाक पहुंचाई। बैंक की कापी, चेक बुक ज्यादा टेलर की दुकान पर मिली हुई डाक में बैंक की कापी व चेक बुक ज्यादा है। एक व्यक्ति की तो 100 पेज की चेक बुक वहां से मिली है। जिसका कोई भी दुरुपयोग हो सकता था। इसके अलावा आधार कार्ड व अन्य डाक भी वहां से मिली हैं। इनमें सरकारी विभागों व बैंकों द्वारा भेजी गई डाक ज्यादा हैं। कई दिनों से नहीं पहुंचा रहा डाक शिकायतकर्ता सुरेंद्र पंडित ने बताया कि वहां का डाकिया कई दिनों से डाक लोगों के घर-घर जाकर नहीं पहुंचा रहा। वह केवल टेलर की दुकान पर आता तथा वहीं डाक डालकर चला जाता। इस बारे में टेलर ने भी उसको मना किया, लेकिन वह नहीं माना। टेलर की दुकान पर डाक आने की कुछ ही ग्रामीणों को जानकारी थी, जो वहां से अपनी डाक ले जाते मामले की होगी जांच, रिपोर्ट बना उच्चाधिकारियों को भेजी इस बारे में जांच करने गए डाकघर के मेल ओवरसियर दीपक यादव ने बताया कि उन्होंने दुकान से 34 डाक बरामद की हैं, जो लोगों तक नहीं पहुंची थी। इस बारे में उन्होंने रिपोर्ट बना उच्चाधिकारियों को भेज दी है। हरियाणा के नारनौल में गांव खटोटी में एक टेलर की दुकान पर लोगों की डाक मिलने का मामला सामने आया है। टेलर की दुकान पर वहां का डाकिया गांव की सभी डाक रखकर चला जाता था। वहीं ग्रामीणों ने वहां से डाक एकत्र नहीं की। जिसके कारण कई महीनों की डाक वहां रखी हुई मिली हैं। टेलर की दुकान पर जांच करने पर करीब 34 डाक वहां रखी पाई गई हैं। गांव खटोटी सुल्तान के सुरेंद्र कुमार पंडित ने मुख्य डाकघर में शिकायत की थी कि हमीदपुर पोस्ट आफिस का डाकिया संतोष कई वर्षों से गांव में रोहतास नामक टेलर की दुकान पर ग्रामीणों की डाक छोड़कर चला जाता है, वह गांव में डोर टू डोर डाक वितरित नहीं करता। जिसके कारण ग्रामीणों को समय पर डाक नहीं मिलती। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इसकी वजह से ग्रामीण यहां वहां चक्कर भी काटते हैं। शिकायत के बाद पहुंचे अधिकारी शिकायत मिलने के बाद नारनौल मुख्य डाकघर से डाक अधिकारी दीपक यादव बताए गए टेलर की दुकान पर पहुंचे। जहां पर रोहतास टेलर की दुकान से 34 डाक रखी हुई पाई गई। इन सभी डाक का रिकार्ड बनाकर अधिकारी ने संबंधित लोगों को फोन कर डाक पहुंचाई। बैंक की कापी, चेक बुक ज्यादा टेलर की दुकान पर मिली हुई डाक में बैंक की कापी व चेक बुक ज्यादा है। एक व्यक्ति की तो 100 पेज की चेक बुक वहां से मिली है। जिसका कोई भी दुरुपयोग हो सकता था। इसके अलावा आधार कार्ड व अन्य डाक भी वहां से मिली हैं। इनमें सरकारी विभागों व बैंकों द्वारा भेजी गई डाक ज्यादा हैं। कई दिनों से नहीं पहुंचा रहा डाक शिकायतकर्ता सुरेंद्र पंडित ने बताया कि वहां का डाकिया कई दिनों से डाक लोगों के घर-घर जाकर नहीं पहुंचा रहा। वह केवल टेलर की दुकान पर आता तथा वहीं डाक डालकर चला जाता। इस बारे में टेलर ने भी उसको मना किया, लेकिन वह नहीं माना। टेलर की दुकान पर डाक आने की कुछ ही ग्रामीणों को जानकारी थी, जो वहां से अपनी डाक ले जाते मामले की होगी जांच, रिपोर्ट बना उच्चाधिकारियों को भेजी इस बारे में जांच करने गए डाकघर के मेल ओवरसियर दीपक यादव ने बताया कि उन्होंने दुकान से 34 डाक बरामद की हैं, जो लोगों तक नहीं पहुंची थी। इस बारे में उन्होंने रिपोर्ट बना उच्चाधिकारियों को भेज दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में मंत्री ने DTP को सस्पेंड किया:कमेटी मीटिंग में पहुंचा व्यक्ति बोला- NOC लेनी थी, डीटीपी ने 1.40 लाख रिश्वत मांगी
हरियाणा में मंत्री ने DTP को सस्पेंड किया:कमेटी मीटिंग में पहुंचा व्यक्ति बोला- NOC लेनी थी, डीटीपी ने 1.40 लाख रिश्वत मांगी हरियाणा के पलवल में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डीटीपी को तुरंत निलंबित करने के आदेश दिए। मंत्री के आगे बैठक में कुल 14 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 13 का मौके पर निपटारा कर दिया, जबकि एक शिकायत को लंबित रखा गया। पलवल के हुडा सेक्टर-2 निवासी विष्णु दत्त ने मंत्री बनवारी लाल को शिकायत दी कि डीटीपी नरेंद्र नैन एनओसी के नाम पर उससे 1 लाख 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। बैठक में मौजूद कई अन्य व्यक्तियों ने भी विष्णु दत्त की बात का समर्थन किया। इसके बाद मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) नरेंद्र नैन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। डीटीपी को सस्पेंड करने के आदेश देते ही सदन में लोगों ने तालियां बजाई। मंत्री डॉ. बनवारी लाल सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे। बैठक में सुल्तानपुर गांव निवासी राजेंद्र ने गांव में दूषित पानी की निकासी न होने और उनके खेत में जाने वाले रास्ते को बंद करने संबंधी शिकायत दी। इस पर मंत्री ने एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के निर्देश दिए। कमेटी में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व ग्रीवेंस कमेटी से एक सदस्य शामिल होंगे। यह कमेटी मौके पर जाकर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके अलावा सल्लागढ निवासी प्रवीण की बिजली विभाग से संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित ट्यूबवेल कनेक्शन को वास्तविक मालिक के नाम पर करवाएं। गोहपुर गांव में एक डिपो होल्डर द्वारा राशन बांटने में अनियमितता बरतने की शिकायत पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक की ओर से बताया गया कि इस डिपो होल्डर की सप्लाई को सस्पेंड कर दिया गया है। उसे कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है। बैठक में शहर की अनाज मंडी के साथ-साथ अन्य जगहों से गंदगी को साफ करने व जलभराव से निजात दिलाने के मुद्दे उठाए गए। जिन पर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई कर समाधान करवाने के निर्देश दिए। ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग समाप्त होने पर मंत्री ने अलीगढ रोड व अलावलपुर रोड़ पर रेलवे लाईन क्रॉस करने के लिए बनाई गई सीडियों का शिलान्यास किया। बैठक में पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, होडल के विधायक जगदीश नायर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक रामरतन व ग्रीवेंस कमेटी के मेम्बर्स के अलावा जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
नूंह में झमाझम बारिश, ठंड बढ़ी:किसान खुश, फसलों को होगा फायदा; आज से स्कूल खुलेंगे, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
नूंह में झमाझम बारिश, ठंड बढ़ी:किसान खुश, फसलों को होगा फायदा; आज से स्कूल खुलेंगे, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी हरियाणा के नूंह में बुधवार की देर रात से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं प्रशासन ने ठंड से बचने एडवाइजरी जारी की है। आज से सभी स्कूल खुलेंगे। बुधवार को जिले में सुबह से ही आसमान में कोहरा और बादलों का डेरा रहा, जिसके बाद रात करीब 2 बजे से शुरू हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम की मार से बचने के लिए ज्यादातर लोग अपने घरों में दुबके रहे। वहीं दूसरी ओर से ठंड से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। डीसी विश्राम कुमार मीणा ने लोगों से बिना वजह अपने घरों से बाहर न जाने की अपील की है। वहीं अगर घरों से निकलना जरूरी है, तो बाहर निकलते समय आवश्यकता अनुसार गर्म कपड़ा पहनने की हिदायत दी गई है। बरसात होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं । किसानों का कहना है कि बरसात से फसल अच्छी होगी। आज खुलेंगे जिले के स्कूल नूंह जिले के प्लेवे से लेकर 12 वीं तक के स्कूल खुल गए हैं। शिक्षा विभाग ने 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियां घोषित की थीं। सर्दी की वजह से कुछ जिलों के स्कूलों में अवकाश किया गया है। अगर ठंड ऐसी ही रही तो अन्य जिलों के स्कूलों में भी छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं। हालांकि अभी तक शिक्षा विभाग की तरफ से छुट्टी का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
हरियाणा CM संग 10 मंत्रियों की शपथ संभव:2 से 3 महिला संभव, स्पीकर के लिए 3 नाम दौड़ में, RSS बैकग्राउंड प्लस पॉइंट
हरियाणा CM संग 10 मंत्रियों की शपथ संभव:2 से 3 महिला संभव, स्पीकर के लिए 3 नाम दौड़ में, RSS बैकग्राउंड प्लस पॉइंट हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। शपथग्रहण समारोह का समय और जगह तय होने के बाद अब मंत्रिमंडल की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। 17 अक्टूबर को शपथग्रहण समारोह होगा। सूत्रों से के मुताबिक मुख्यमंत्री के साथ 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसके अलावा अबकी बार कैबिनेट में महिलाओं की संख्या 2 से 3 हो सकती है। मंत्रिमंडल में महिलाओं के साथ जातीय और क्षेत्रीय समीकरण पर फोकस रहेगा। इसके अलावा 2 से 3 मंत्री पद ओपन रखे जाएंगे, जिन्हें बाद में भरा जाएगा। चुनावी प्रचार के दौरान पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करने वाले विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा। इस फॉर्मूले पर बनाया जाएगा मंत्रिमंडल RSS बैकग्राउंड से होगा स्पीकर
भाजपा स्पीकर का पद किसी विश्वासपात्र और अनुभवी व्यक्ति को देना चाहती है। इसके लिए RSS बैकग्राउंड देखा जाएगा। इसके लिए सबसे आगे हरविंद्र कल्याण, अनिल विज और कृष्ण बेदी का नाम है। स्पीकर पद के लिए SC विधायक पर दांव खेला जा सकता है। सबसे अहम बात है कि पूर्ण बहुमत की सरकार आने पर इस बार डिप्टी सीएम का पद खाली रखा जाएगा। जरूरत के हिसाब से ही इस पद पर कोई फैसला होगा। संभावित 10 चेहरों के बारे में जानिए…. 1. रणबीर गंगवा : हरियाणा में बड़ा OBC चेहरा हैं। कुम्हार समाज से आते हैं। इन्होंने ओबीसी वर्ग को साधने के लिए जगह-जगह सम्मेलन व कार्यक्रम किए। बरवाला से पहली बार कमल खिलाया। मनोहर और नायब सरकार में डिप्टी स्पीकर के पद पर रहे। 2. कृष्णपाल पंवार: दलित समाज से आने वाले दूसरे बड़े नेता हैं। पानीपत की इसराना विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ा और जीते। इनको मंत्री बनाकर दलितों को साधने का प्रयास किया जाएगा। 3. महिपाल ढांडा: पानीपत ग्रामीण से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं। जाट समाज से आते हैं। पिछली टर्म में पंचायत मंत्री रहे। इस बार भी इनकी दावेदारी इसलिए मजबूत है क्योंकि यह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीबी भी हैं और उनके संसदीय क्षेत्र से आते हैं। 4. सुनील सांगवान: चरखी दादरी में कमल खिलाने वाले सुनील सांगवान पुराने राजनीतिक परिवार से हैं। पिता सतपाल सांगवान पूर्व मंत्री रह चुके हैं। राम रहीम को 6 बार पैरोल देने के मामले में चर्चा में आए। ये जाट बिरादरी से आते हैं। 5. विपुल गोयल: फरीदाबाद से विधायक चुने गए हैं। मनोहर लाल के पहले कार्यकाल में उद्योग मंत्री रहे। कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करने का अच्छा अनुभव है। गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के करीबी नेताओं में से एक हैं। 6. अरविंद शर्मा: 2019 में रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा को हराकर सांसद बने थे। इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार मिली, लेकिन पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में गोहाना से टिकट दी और जीत हासिल की। ब्राह्मण समाज से हैं। इसके साथ अमित शाह के नजदीकी रहे हैं। सोनीपत जिले से मंत्री बनाए जा सकते हैं। 7. कृष्ण बेदी: वाल्मीकि समाज से आते हैं। 2014 में शाहबाद से विधायक चुनने के बाद मनोहर सरकार के पहले टर्म में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री बने। नायब सैनी और मनोहर लाल दोनों के करीबी हैं। सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। 8. लक्ष्मण यादव: रेवाड़ी से विधायक बने हैं। कांग्रेस नेता चिरंजीव राव को हराया। इससे पहले कोसली से विधायक बने थे। राव इंद्रजीत और मनोहर लाल दोनों के करीबी माने जाते हैं। अहीरवाल के अहम जिले रेवाड़ी से इनको प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है। 9. बिमला चौधरी: राव इंद्रजीत के नजदीकी होने व महिला होने का फायदा बिमला चौधरी को मिल सकता है। वह रिजर्व सीट से विधायक चुनी गई हैं। ऐसे में तीनों चीजें इनके लिए प्लस पॉइंट रह सकती हैं। इंद्रजीत के कोटे से हर बार एससी विधायक मंत्री बनता है। पिछली बार बनवारी लाल इंद्रजीत के कोटे से मंत्री बने थे। 10 श्याम सिंह राणा: यमुनानगर की रादौर विधानसभा से जीते हैं। राजपूत जाति के कोट से मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। नायब सैनी के करीबियों में उनकी गिनती होती है।