नारनौल में बहू ने सास-देवर को पिटवाया:देवरानी भी हुई घायल, मायके से बुलाए लोग; घर में घुसकर किया हमला

नारनौल में बहू ने सास-देवर को पिटवाया:देवरानी भी हुई घायल, मायके से बुलाए लोग; घर में घुसकर किया हमला

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में सास बहू की लड़ाई में बहू के परिजनों ने घर आकर सास, देवर और देवरानी की पिटाई कर दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में घायलों को इलाज के लिए नांगल चौधरी के अस्पताल में लाया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव भूंगारका के रहने वाले मोनू ने बताया कि उसके भाई रिंकू की ससुराल बहरोड़ के गांव खापरिया में है। उसकी मां और उसकी भाभी की कुछ दिन पहले लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद उसके भाई की ससुराल खापरिया से एक गाड़ी में दो औरत और 5-6 लोग आए। इनमें खापरिया निवासी रामकिशन, रघुवीर और कुलदीप के अलावा लाली व रघुवीर की पत्नी सहित अन्य अज्ञात लोग थे। उन्होंने आते ही उसको, उसकी पत्नी एकता और उसकी मां को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद वे वहां से भाग गए। जाते जाते उन्होंने सभी को जान से मारने की धमकी दी। उनके जाने के पर उसने अपने पापा विजय सिंह को फोन करके बुलाया। प्राइवेट अस्पताल में कराया इलाज जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। ज्यादा चोट होने के कारण वहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने नांगल चौधरी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस को दी शिकायत में मोनू ने बताया कि उनका पहले कोई विवाद नहीं था, केवल महिलाओं की लड़ाई के कारण ऐसा हुआ है। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में सास बहू की लड़ाई में बहू के परिजनों ने घर आकर सास, देवर और देवरानी की पिटाई कर दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में घायलों को इलाज के लिए नांगल चौधरी के अस्पताल में लाया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव भूंगारका के रहने वाले मोनू ने बताया कि उसके भाई रिंकू की ससुराल बहरोड़ के गांव खापरिया में है। उसकी मां और उसकी भाभी की कुछ दिन पहले लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद उसके भाई की ससुराल खापरिया से एक गाड़ी में दो औरत और 5-6 लोग आए। इनमें खापरिया निवासी रामकिशन, रघुवीर और कुलदीप के अलावा लाली व रघुवीर की पत्नी सहित अन्य अज्ञात लोग थे। उन्होंने आते ही उसको, उसकी पत्नी एकता और उसकी मां को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद वे वहां से भाग गए। जाते जाते उन्होंने सभी को जान से मारने की धमकी दी। उनके जाने के पर उसने अपने पापा विजय सिंह को फोन करके बुलाया। प्राइवेट अस्पताल में कराया इलाज जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। ज्यादा चोट होने के कारण वहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने नांगल चौधरी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस को दी शिकायत में मोनू ने बताया कि उनका पहले कोई विवाद नहीं था, केवल महिलाओं की लड़ाई के कारण ऐसा हुआ है। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर