हरियाणा के नारनौल में गांव बीगोपुर और धोलेडा के बीच एक प्रेम विवाह को लेकर हुआ विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बारे में आज बिगोपुर गांव के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर धोलेडा गांव के लोगों द्वारा आने जाने का रास्ता बंद किए जाने तथा बिगोपुर गांव के लोगों के कार्य में धोलेडा गांव के लोगों द्वारा बाधा डाले जाने के खिलाफ शिकायत दी है। गांव धोलेडा की लड़की ने बिगोपुर के लड़के से गत 9 जून को प्रेम विवाह कर लिया था। दोनों गांव पास पास ही हैं तथा इनमें एक किलोमीटर का भी अंतर नहीं है। इसलिए दोनों गांव का बस अड्डा, बैंक, दुकान सब ही धोलेडा गांव में है। इस प्रेम विवाह से नाराज धोलेडा गांव के लोगों द्वारा बिगोपुर गांव के लोगों का बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद से उन्होंने इस गांव के लोगों का धोलेडा गांव में आना-जाना बंद कर दिया है। जिनकी दुकान धोलेडा गांव में है, वह भी नहीं खोली जा रही है। डर के मारे बीगोपुर गांव के लोग धोलेडा गांव के अड्डे पर नहीं जा रहे हैं। इसके कारण उनके बैंक संबंधी कामकाज भी ठप हो गए हैं। वहीं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने जाने वाले बच्चे भी नहीं आ-जा पा रहे। इसी बात से नाराज बीगोपुर
गांव के लोगों ने आज एसपी अर्श वर्मा से मुलाकात की। इस मौके पर ग्रामीण हेमंत कुमार, दयाराम, महावीर आदि ने बताया कि बीगोपुर गांव के लोगों का सारा कामकाज धोलेडा गांव से ही चलता है। इस गांव के लोगों की वहां पर दुकानें हैं। बस स्टैंड भी एक ही है। उनके गांव का बैंक भी एक ही है। वहीं दूसरी ओर धोलेडा गांव के लोगों द्वारा उनके गांव के लोगों की एंट्री गांव में नहीं होने दी जा रही तथा तानाशाही रवैया बनाने जा रहा है। इसके कारण धोलेडा गांव में कोई आ-जा नहीं पा रहा और बीगोपुर गांव के लोगों के सारे कामकाज ठप पड़े हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन से उम्मीद रखते हैं कि पुलिस प्रशासन जाकर बीगोपुर गांव के लोगों को सुरक्षा प्रदान करें तथा उनके काम सुचारु रूप से करवाएं। हरियाणा के नारनौल में गांव बीगोपुर और धोलेडा के बीच एक प्रेम विवाह को लेकर हुआ विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बारे में आज बिगोपुर गांव के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर धोलेडा गांव के लोगों द्वारा आने जाने का रास्ता बंद किए जाने तथा बिगोपुर गांव के लोगों के कार्य में धोलेडा गांव के लोगों द्वारा बाधा डाले जाने के खिलाफ शिकायत दी है। गांव धोलेडा की लड़की ने बिगोपुर के लड़के से गत 9 जून को प्रेम विवाह कर लिया था। दोनों गांव पास पास ही हैं तथा इनमें एक किलोमीटर का भी अंतर नहीं है। इसलिए दोनों गांव का बस अड्डा, बैंक, दुकान सब ही धोलेडा गांव में है। इस प्रेम विवाह से नाराज धोलेडा गांव के लोगों द्वारा बिगोपुर गांव के लोगों का बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद से उन्होंने इस गांव के लोगों का धोलेडा गांव में आना-जाना बंद कर दिया है। जिनकी दुकान धोलेडा गांव में है, वह भी नहीं खोली जा रही है। डर के मारे बीगोपुर गांव के लोग धोलेडा गांव के अड्डे पर नहीं जा रहे हैं। इसके कारण उनके बैंक संबंधी कामकाज भी ठप हो गए हैं। वहीं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने जाने वाले बच्चे भी नहीं आ-जा पा रहे। इसी बात से नाराज बीगोपुर
गांव के लोगों ने आज एसपी अर्श वर्मा से मुलाकात की। इस मौके पर ग्रामीण हेमंत कुमार, दयाराम, महावीर आदि ने बताया कि बीगोपुर गांव के लोगों का सारा कामकाज धोलेडा गांव से ही चलता है। इस गांव के लोगों की वहां पर दुकानें हैं। बस स्टैंड भी एक ही है। उनके गांव का बैंक भी एक ही है। वहीं दूसरी ओर धोलेडा गांव के लोगों द्वारा उनके गांव के लोगों की एंट्री गांव में नहीं होने दी जा रही तथा तानाशाही रवैया बनाने जा रहा है। इसके कारण धोलेडा गांव में कोई आ-जा नहीं पा रहा और बीगोपुर गांव के लोगों के सारे कामकाज ठप पड़े हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन से उम्मीद रखते हैं कि पुलिस प्रशासन जाकर बीगोपुर गांव के लोगों को सुरक्षा प्रदान करें तथा उनके काम सुचारु रूप से करवाएं। हरियाणा | दैनिक भास्कर