हरियाणा में नारनौल के मोहल्ला खड़खड़ी में शुक्रवार रात को एक शादी में कौतूहल भरा नजारा देखने को मिला। शादी में दूल्हा हाथी पर सवार होकर दुल्हन के घर आया, उसकी बहनें बग्गी में सवार होकर पहुंची। शादी में सभी नेग 1 रुपए लेकर पूरे किए गए। शादी बिना दहेज के हुई और दहेज की बजाय रिश्तों को महत्व देने पर जोर दिया गया। नारनौल में शुक्रवार रात को झुंझुनूं निवासी हरीश खन्ना बारात लेकर पहुंचे। उनकी शादी निरंजन लाल चौहान और शकुंतला चौहान की बेटी नेहा से शादी हुई। बारात पूरे राजसी शानशौकत से हाथी -घोड़ों पर सवार होकर दुल्हन लेने पहुंची। हाथी पर निकली दुल्हे की सवारी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान लोगों नें जमकर सेल्फियां ली। दुल्हे के पिता संजय कुमार खन्ना और मां शारदा खन्ना ने बताया कि इसके अतिरिक्त इस शादी की खास बात यह भी रही कि शादी के सभी नेग एक रुपए लेकर संपन्न किए गए। दहेज रहित विवाह करके उन्होंने समाज को संदेश देने का प्रयास किया है। हरीश खन्ना ने विदेश में नौकरी करते हैं और सैलरी पैकेज भी बहुत अच्छा है। उन्होंने बिना दहेज के केवल एक रुपए शगुन लेकर शादी की है। उन्होंने कहा कि अपनी खुशियों का भार लड़की के मां बाप पर डालना न तो नैतिक है और न हो व्यावहारिक। इस कारण वह केवल एक रुपए शगुन से विवाह कर रहे हैं l दुल्हन के ताऊ शिवचरण चौहान ने कहा कि समर्थ लोग समाज को दहेज रहित शादी और बेटी बेटा की समानता का संदेश दें तो यह और प्रभावी हो जाता है। दो दिन पूर्व दुल्हन नेहा के परिजनों ने भी बेटी बेटा की समानता का संदेश देते हुए बग्गी पर बनवारा निकालकर समाज को सकारत्मक संदेश दिया था। पूरे रंग चाव भव्यता के बावजूद बिना दहेज के शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है l सामाजिक संस्था प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि ऐसी सकारात्मकता से भरपूर शादियां सामाजिक बदलाव के प्रतीक हैं। लोग अब दहेज की बजाय रिश्तों को महत्व देने लगे हैं। समाज के लिए ये शुभ संकेत है। बिना मोटी रकम दहेज लिए बिना शादी करके चौहान एवं खन्ना परिवार ने पूरे समाज को उत्कृष्ट संदेश दिया है l इस दौरान शिक्षक बंसी लाल जांगिड़, सामाजिक कार्यकर्ता नरोत्तम सोनी, प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा, स्वर्णकार राज. भागीदारी मंच की जिला अध्यक्ष रवीना सोनी, मुक्ता शर्मा, दुल्हन के ताऊ शिव चरण, चाचा अजित चौहान, कृष्ण कुमार चौहान, नीतेश, निशांत एवं अन्य परिजन तथा दूल्हा पक्ष के भी अनेक गणमान्य ज़न उपस्थित रहे l हरियाणा में नारनौल के मोहल्ला खड़खड़ी में शुक्रवार रात को एक शादी में कौतूहल भरा नजारा देखने को मिला। शादी में दूल्हा हाथी पर सवार होकर दुल्हन के घर आया, उसकी बहनें बग्गी में सवार होकर पहुंची। शादी में सभी नेग 1 रुपए लेकर पूरे किए गए। शादी बिना दहेज के हुई और दहेज की बजाय रिश्तों को महत्व देने पर जोर दिया गया। नारनौल में शुक्रवार रात को झुंझुनूं निवासी हरीश खन्ना बारात लेकर पहुंचे। उनकी शादी निरंजन लाल चौहान और शकुंतला चौहान की बेटी नेहा से शादी हुई। बारात पूरे राजसी शानशौकत से हाथी -घोड़ों पर सवार होकर दुल्हन लेने पहुंची। हाथी पर निकली दुल्हे की सवारी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान लोगों नें जमकर सेल्फियां ली। दुल्हे के पिता संजय कुमार खन्ना और मां शारदा खन्ना ने बताया कि इसके अतिरिक्त इस शादी की खास बात यह भी रही कि शादी के सभी नेग एक रुपए लेकर संपन्न किए गए। दहेज रहित विवाह करके उन्होंने समाज को संदेश देने का प्रयास किया है। हरीश खन्ना ने विदेश में नौकरी करते हैं और सैलरी पैकेज भी बहुत अच्छा है। उन्होंने बिना दहेज के केवल एक रुपए शगुन लेकर शादी की है। उन्होंने कहा कि अपनी खुशियों का भार लड़की के मां बाप पर डालना न तो नैतिक है और न हो व्यावहारिक। इस कारण वह केवल एक रुपए शगुन से विवाह कर रहे हैं l दुल्हन के ताऊ शिवचरण चौहान ने कहा कि समर्थ लोग समाज को दहेज रहित शादी और बेटी बेटा की समानता का संदेश दें तो यह और प्रभावी हो जाता है। दो दिन पूर्व दुल्हन नेहा के परिजनों ने भी बेटी बेटा की समानता का संदेश देते हुए बग्गी पर बनवारा निकालकर समाज को सकारत्मक संदेश दिया था। पूरे रंग चाव भव्यता के बावजूद बिना दहेज के शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है l सामाजिक संस्था प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि ऐसी सकारात्मकता से भरपूर शादियां सामाजिक बदलाव के प्रतीक हैं। लोग अब दहेज की बजाय रिश्तों को महत्व देने लगे हैं। समाज के लिए ये शुभ संकेत है। बिना मोटी रकम दहेज लिए बिना शादी करके चौहान एवं खन्ना परिवार ने पूरे समाज को उत्कृष्ट संदेश दिया है l इस दौरान शिक्षक बंसी लाल जांगिड़, सामाजिक कार्यकर्ता नरोत्तम सोनी, प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा, स्वर्णकार राज. भागीदारी मंच की जिला अध्यक्ष रवीना सोनी, मुक्ता शर्मा, दुल्हन के ताऊ शिव चरण, चाचा अजित चौहान, कृष्ण कुमार चौहान, नीतेश, निशांत एवं अन्य परिजन तथा दूल्हा पक्ष के भी अनेक गणमान्य ज़न उपस्थित रहे l हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में युवाओं को साधेगी INLD:विधानसभा चुनाव से पहले जॉब कैलेंडर निकाला, पहले साल 1 लाख नौकरी का वादा
हरियाणा में युवाओं को साधेगी INLD:विधानसभा चुनाव से पहले जॉब कैलेंडर निकाला, पहले साल 1 लाख नौकरी का वादा हरियाणा में हाशिये पर जा चुकी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) युवाओं को साधकर प्रदेश में आगे बढ़ने का सपना देख रही है। हरियाणा में 30 साल तक के वोटरों की संख्या कुल वोटर का करीब 25 प्रतिशत है। इनेलो इन युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ना चाहती है। इसको लेकर INLD ने युवाओं के लिए जॉब कैलेंडर निकाला है। इस कैलेंडर के जरिये लोकदल ने 1 लाख नौकरी देने का वादा युवाओं से किया है। बकायदा इस कार्ड में बताया गया है कि किस साल कितनी नौकरी पार्टी देगी। जॉब कैलेंडर के अनुसार, इनेलो पार्टी 1 मार्च 2025 को 40 से 50 हजार युवाओं के लिए ग्रुप डी में 40 से 50 हजार नौकरी निकालेगी। ग्रुप सी में दो फेज में नौकरी निकाली जाएगी। इसमें पहले फेज में मई 2025 और फेस टू में नवंबर 2025 में 40 से 50 हजार नौकरी देगी। वहीं, ग्रुप सी में जून 2025 और दूसरे फेज में दिसंबर 2025 में नौकरी देगी। इसके अलावा ग्रुप ए में अप्रैल 2025 और अक्टूबर 2025 में दूसरे फेज में भी नौकरी दी जाएगी। इनेलो 2025 तक सभी नौकरी के लिए अधिसूचना जारी करने का वादा युवाओं से कर रही है। आपको बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में INLD को पूरे हरियाणा में 2 प्रतिशत से कम वोट प्राप्त हुए हैं। हरियाणा में 18-30 साल के 25 फीसदी वोटर
राज्य में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1 लाख 41 हजार 290 मतदाता ऐसे पंजीकृत हुए हैं, जिन्होंने पहली बार अपना वोट बनवाया है और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार अपना वोट दिया। कुल 1.97 करोड मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1.05 करोड़ पुरुष तथा 92.50 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। राज्य में 18 से 30 साल की उम्र के कुल मतदाताओं की संख्या 48 लाख 66 हजार 778 है। इनमें से 28 लाख युवक और करीब 20 लाख युवतियां हैं। अहम बात यह है कि इन युवाओं का मतदान प्रतिशत 75 फीसदी से ज्यादा का रहा है, इसलिए इनका वोट जिस भी राजनीतिक दल की ओर गया तो उसकी तकदीर बदल जाती है। हरियाणा में कुल 1 करोड़ 98 लाख 23 हजार 168 मतदाता हैं। इनमें से एक चौथाई तो युवा वोटर ही हैं। युवाओं को 21 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा इनेलो करेगी जिला स्तरीय कार्यक्रम
वहीं, विधानसभा चुनावों के लिए इनेलो ने फिल्ड में उतरने की योजना बना ली है। इनेलो आगामी 17 जून से 23 जून तक पूरे हरियाणा में जिला स्तरीय कार्यक्रम करेगी। यह कार्यक्रम हर जिले में होंगे। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके लिए इनेलो ने पूरा शेड्यूल तय कर लिया है। यह कार्यक्रम पंचकुला से शुरू होंगे और सिरसा में खत्म होंगे। हर रोज इनेलो 3 जिला स्तरीय कार्यक्रम करेगी।
भजनलाल के गढ़ से सोनाली की बहन ने ठोकी दावेदारी:कांग्रेस में किया आवेदन, भाजपा नेता की हत्या के बाद उन्हें मिली राजनीतिक विरासत
भजनलाल के गढ़ से सोनाली की बहन ने ठोकी दावेदारी:कांग्रेस में किया आवेदन, भाजपा नेता की हत्या के बाद उन्हें मिली राजनीतिक विरासत हरियाणा भाजपा की नेता रही सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पूनिया कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। रुकेश पूनिया ने पति अमन पूनिया के साथ चंडीगढ़ जाकर कांग्रेस का आवेदन भर दिया है। उन्होंने पूर्व CM भजनलाल के गढ़ आदमपुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। वह अपनी बहन सोनाली फोगाट की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहती हैं। रुकेश पूनिया आदमपुर में लगातार चुनाव प्रचार में भी लगी हुई हैं। वह सोनाली फोगाट के समर्थकों से मिल रही हैं। रुकेश पूनिया ने दावा किया है अगर कांग्रेस आदमपुर से उनको उम्मीदवार बनाती है तो वह बहन सोनाली फोगाट के साथ अन्याय का बदला लेंगी, साथ ही कुलदीप बिश्नोई परिवार को आदमपुर में चुनौती देंगी। रुकेश पूनिया का कहना है कि BJP ने उनकी बहन सोनाली फोगाट के साथ कभी न्याय नहीं किया और आज तक उनको इंसाफ नहीं मिला है। 4 महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं
रुकेश पूनिया 4 महीने पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं थी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रुकेश को पार्टी में शामिल कराया था। इससे पहले वर्ष 2022 में आदमपुर उपचुनाव में भी रुकेश पूनिया के चुनाव लड़ने की बात सामने आई थी। हालांकि, उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था। रुकेश पूनिया कांग्रेस में शामिल होने के बाद हिसार में भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रमों में सक्रिय रही हैं। रुकेश पूनिया 5 भाइ-बहनों में से 3 बहनों से छोटी और दोनों भाइयों से बड़ी हैं। रुकेश के पति अमन पूनिया अर्बन स्टेट में रहते हैं, जो मूल रूप से सात रोड कला के रहने वाले हैं। रुकेश बोलीं- महिलाओं का सम्मान नहीं हो रहा
रुकेश पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा था कि भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ है। भाजपा कहती है कि पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है। जो महिलाएं मेडल लेकर आई हैं, उनका सम्मान नहीं हो रहा। उन्हें हक नहीं मिल रहा। जो किसान पूरे देश का पेट भरता है, उसे रोड पर लाकर बैठा दिया गया। क्या अपना हक मांगना गुनाह है?, किसानों को उनका हक नहीं दिया जा रहा। रुकेश ने कहा था कि इन्हीं सब चीजों की वजह से वह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गईं। रुकेश को मिली राजनीतिक विरासत
करीब 2 साल पहले हिसार की जाट धर्मशाला में सोनाली फोगाट हत्याकांड को लेकर कंडेला खाप के प्रधान टेकराम की अध्यक्षता में सर्व खाप की महापंचायत हुई थी। इस दौरान सोनाली की बेटी यशोधरा और परिवार के सदस्य मौजूद रहे। महापंचायत में परिवार ने सोनाली द्वारा किसान आंदोलन में किसानों पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी भी मांगी थी। इसके अलावा परिवार ने सोनाली की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की बात कही थी। जिस पर परिवार और महापंचायत ने फैसला कर राजनीतिक विरासत संभालने के लिए सोनाली की छोटी बहन रुकेश का नाम लिया था। सोनाली ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ लड़ा था चुनाव
सोनाली फोगाट ने 2019 में तब कांग्रेस में रहे कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में कुलदीप ने सोनाली फोगाट को 29,471 वोटों से हराया था। कुलदीप बिश्नोई को चुनाव में 63,693 वोट मिले थे। वहीं सोनाली फोगाट को 34,222 वोट मिले थे। जेजेपी के रमेश गोदारा तीसरे नंबर पर रहे। जिनको 15457 वोट मिले थे। इसके कुछ साल बाद कुलदीप बिश्नोई भाजपा में शामिल हो गए थे। तब सोनाली फोगाट ने आदमपुर से दावेदारी नहीं छोड़ने का फैसला लिया था और 2024 में खुद को आदमपुर से BJP का दावेदार बताया था। मगर इसके कुछ दिनों बाद ही सोनाली फोगाट का मर्डर गोवा में हो गया था। गोवा में हुआ सोनाली का मर्डर
सोनाली फोगाट का 23 अगस्त 2022 को गोवा में मर्डर हो गया था। उस समय गोवा में उनके साथ उनका पीए सुधीर और सुखविंदर था। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली को ड्रग्स देकर मार डाला। सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं।
रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक:इंद्रजीत बोले-हर बार आप आते थे MLA इस बार मैं आया, जिताने की जिम्मेदारी आपकी
रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक:इंद्रजीत बोले-हर बार आप आते थे MLA इस बार मैं आया, जिताने की जिम्मेदारी आपकी हरियाणा के रेवाड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने समर्थकों की मीटिंग ली। रामपुरा हाउस में बावल विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हर बार आप MLA लेकर आते थे और मैंने उसका साथ देकर जिताने का काम किया। लेकिन इस बार मैं डॉ. कृष्ण कुमार के रूप में विधायक दे रहा हूं, इन्हें जिताने की जिम्मेदारी अब आपकी है। मीटिंग के दौरान मौजूद बावल से प्रत्याशी डॉ. कृष्ण कुमार से राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज जो ये कार्यकर्ता पहुंचे हैं, ये मेरा कुनबा है। आज से इन्हें संभालने की जिम्मेदारी भी आपकी है। बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह के 5 समर्थकों को इस बार बीजेपी ने टिकट दिया हैं। उन्हें जिताने की जिम्मेदारी भी राव इंद्रजीत सिंह के ही कंधों पर है। ऐसे में राव इंद्रजीत सिंह हर हल्के के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रहे हैं। 5 सीटे राव के कहने से दी, 2 पर उनकी पसंद के उम्मीदवार उतारे इस बार राव इंद्रजीत सिंह अहीरवाल बेल्ट की 11 में से 7 सीटों पर अपने समर्थकों की टिकट मांग रहे थे। पार्टी उन्हें 5 सीटें देने पर राजी हो गई। अटेली से उनकी बेटी आरती राव, नारनौल से ओमप्रकाश यादव, कोसली से अनिल डहीना, बावल से डॉ. कृष्ण कुमार और पटौदी से बिमला चौधरी को टिकट दी गई हैं। इसी तरह रेवाड़ी में राव इंद्रजीत सिंह की पसंद से लक्ष्मण सिंह यादव और गुरुग्राम में मुकेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस बार हालात विपरित दरअसल, इस बार दक्षिणी हरियाणा में भी पिछले 2 चुनाव के मुकाबले हालात बदले हुए हैं। इसका अंदाजा राव इंद्रजीत सिंह को भी हैं। उन्होंने एक चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान इसका जिक्र भी किया था। उनके मुताबिक, 2014 और 2019 वाला माहौल इस बार नहीं है। लेकिन उनकी कोशिश है कि कम से कम पिछले चुनाव वाला परिणाम तो दोहराया जाए। राव इंद्रजीत की खुद की बेटी आरती राव अटेली से चुनाव लड़ रही है। अगले कुछ दिनों में राव इंद्रजीत सिंह पूरे अहीरवाल इलाके का दौरा करेंगे।