नारनौल में हार्डवेयर व्यापारी से 6 लाख रुपए लूटे:रात को घर जाते हुए 3 बदमाशों ने घेरा; व्यापारियों में रोष, थाने पहुंचे

नारनौल में हार्डवेयर व्यापारी से 6 लाख रुपए लूटे:रात को घर जाते हुए 3 बदमाशों ने घेरा; व्यापारियों में रोष, थाने पहुंचे

हरियाणा के नारनौल में रात को करीब 9 बजे एक हार्डवेयर व्यापारी से स्कूटी पर सवार 3 बदमाशों ने करीब 6 लाख रुपए लूट लिए। तीनों बदमाश हाथों में लठ लेकर आए थे। बदमाशों के फरार होने के बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद अनेक व्यापारी शहर थाना में गए। वही व्यापारी संगठनों ने इस लूट की घटना की निंदा की है। नारनौल शहर में आजाद चौक के पास गांधी प्याऊ के सामने अशोक कुमार गर्ग ने हार्डवेयर की दुकान की हुई है। वहीं इनका मकान पुरानी मंडी में है। रात को करीब 9 बजे वह दुकान बंद करके कैश लेकर स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। उसके साथ एक दुकान का कर्मचारी भी था। इस दौरान मेहता चौक से आगे रेलवे अंडरपास में स्कूटी सवार तीन युवकों ने उसकी स्कूटी के आगे अपनी स्कूटी लगा दी। गर्ग के अनुसार तीनों युवक हाथों में लठ लिए हुए थे। युवकों ने उसकी स्कूटी पर डंडे मारे इसके बाद वह उसके पास से 6 लाख रुपए लूट कर ले गए। व्यापारी ने लूट की घटना होने के तुरंत बाद इसकी सूचना 112 पर फोन करके पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सिटी एसएचओ सहित अनेक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए तथा युवकों की तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद शिकायत करने के लिए व्यापारी रात को शहर थाना भी पहुंचे। जहां मौके पर अनेक व्यापारी एकत्र हो गए। व्यापारियों ने इस लूट की घटना का विरोध जताते हुए लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। हरियाणा के नारनौल में रात को करीब 9 बजे एक हार्डवेयर व्यापारी से स्कूटी पर सवार 3 बदमाशों ने करीब 6 लाख रुपए लूट लिए। तीनों बदमाश हाथों में लठ लेकर आए थे। बदमाशों के फरार होने के बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद अनेक व्यापारी शहर थाना में गए। वही व्यापारी संगठनों ने इस लूट की घटना की निंदा की है। नारनौल शहर में आजाद चौक के पास गांधी प्याऊ के सामने अशोक कुमार गर्ग ने हार्डवेयर की दुकान की हुई है। वहीं इनका मकान पुरानी मंडी में है। रात को करीब 9 बजे वह दुकान बंद करके कैश लेकर स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। उसके साथ एक दुकान का कर्मचारी भी था। इस दौरान मेहता चौक से आगे रेलवे अंडरपास में स्कूटी सवार तीन युवकों ने उसकी स्कूटी के आगे अपनी स्कूटी लगा दी। गर्ग के अनुसार तीनों युवक हाथों में लठ लिए हुए थे। युवकों ने उसकी स्कूटी पर डंडे मारे इसके बाद वह उसके पास से 6 लाख रुपए लूट कर ले गए। व्यापारी ने लूट की घटना होने के तुरंत बाद इसकी सूचना 112 पर फोन करके पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सिटी एसएचओ सहित अनेक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए तथा युवकों की तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद शिकायत करने के लिए व्यापारी रात को शहर थाना भी पहुंचे। जहां मौके पर अनेक व्यापारी एकत्र हो गए। व्यापारियों ने इस लूट की घटना का विरोध जताते हुए लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर