नारनौल में 6 ट्रकों से 1 हजार लीटर डीजल चोरी:ढाबे पर खड़े थे; किसी का टैंक खुला मिला, तो कुछ स्टार्ट नहीं हुए

नारनौल में 6 ट्रकों से 1 हजार लीटर डीजल चोरी:ढाबे पर खड़े थे; किसी का टैंक खुला मिला, तो कुछ स्टार्ट नहीं हुए

महेंद्रगढ़ के नारनौल से चोरों ने ढाबे के बाहर खड़े 6 ट्रकों एक हजार लीटर से अधिक डीजल चोरी कर लिया। ड्राइवरों ने जब ट्रक स्टार्ट किए तो चालू नहीं हुए, जबकि कुछ ट्रकों के टैंक खुले मिले। सदर थाना क्षेत्र को दी गई शिकायत में गांव मुकुंदपुरा के रहने वाले रामेश्वर ने बताया कि उसने मुकुंदपुरा बाइपास पर श्री बालाजी नाम से एक ढाबा किया हुआ है। गत रात को उसके ढाबे पर उसके गांव के अजय, मुकेश, अनिल, अनुज, विनोद व एक अन्य मुकेश ने ट्रक व ट्राले खड़े किए हुए थे। सभी ट्रक मालिकों ने आकर देखा तो उनके ट्राले से डीजल गायब मिला। चोरों ने किसी के ट्राले से 300 लीटर तो किसी के ट्राले से 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया। शनिवार रात भी कनीना में हुई ऐसी घटना वहीं कनीना थाना में नेशनल हाइवे नंबर 152 डी पर रेस्ट एरिया में बने पेट्रोल पंप व रेस्टारेंट के नजदीक खड़े हुए ट्राले से भी 370 लीटर डीजल चोरी हो गया था। इस बारे में राजस्थान के अजमेर जिला के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। महेंद्रगढ़ के नारनौल से चोरों ने ढाबे के बाहर खड़े 6 ट्रकों एक हजार लीटर से अधिक डीजल चोरी कर लिया। ड्राइवरों ने जब ट्रक स्टार्ट किए तो चालू नहीं हुए, जबकि कुछ ट्रकों के टैंक खुले मिले। सदर थाना क्षेत्र को दी गई शिकायत में गांव मुकुंदपुरा के रहने वाले रामेश्वर ने बताया कि उसने मुकुंदपुरा बाइपास पर श्री बालाजी नाम से एक ढाबा किया हुआ है। गत रात को उसके ढाबे पर उसके गांव के अजय, मुकेश, अनिल, अनुज, विनोद व एक अन्य मुकेश ने ट्रक व ट्राले खड़े किए हुए थे। सभी ट्रक मालिकों ने आकर देखा तो उनके ट्राले से डीजल गायब मिला। चोरों ने किसी के ट्राले से 300 लीटर तो किसी के ट्राले से 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया। शनिवार रात भी कनीना में हुई ऐसी घटना वहीं कनीना थाना में नेशनल हाइवे नंबर 152 डी पर रेस्ट एरिया में बने पेट्रोल पंप व रेस्टारेंट के नजदीक खड़े हुए ट्राले से भी 370 लीटर डीजल चोरी हो गया था। इस बारे में राजस्थान के अजमेर जिला के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर