नाहन में ट्रक-पिकअप की टक्कर:ड्राइवर की मौत, पिता ने 3 दिन पहले खरीदी थी गाड़ी, सामान लेने के लिए जा रहा था

नाहन में ट्रक-पिकअप की टक्कर:ड्राइवर की मौत, पिता ने 3 दिन पहले खरीदी थी गाड़ी, सामान लेने के लिए जा रहा था

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में नेशनल हाईवे पर बीती शाम को मेलियो गांव के समीप पिकअप और ट्रक में जोरदार टक्कर गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, पिकअप चालक शाम को पांवटा से नाहन जा रहा था। इस दौरान ट्रक नम्बर HP-17-G-8725 ने पिकअप को टक्कर मार दी। इससे पिकअप चालक बिक्कू को गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल ड्राइवर को एंबुलेंस की मदद से प्राइवेट अस्पताल जुनेजा पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने तीन-चार दिन पहले ही खरीदी थी गाड़ी मृतक की पहचान बिक्कू पुत्र रतूराम निवासी गांव जामना तहसील पावटा साहिब के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि बिक्कू को उसके पिता ने तीन-चार दिन पहले ही पिकअप नंबर HP-17-H-2729 खरीदकर दी थी। अब बेटे की इसी पिकअप में जान चली गई है। सामान लेने माजरा जाते वक्त हुआ हादसा सूचना के अनुसार, बीती शाम को गुड्डू और बिक्कू पिकअप को लेकर सामान लेने माजरा आ रहे थे। इस दौरान हादसा हो गाय। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर आबिद पुत्र तकी मोहम्मद निवासी गांव लोहगढ़ हरिपुरखोल पांवटा साहिब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे के बाद बिक्कू के गांव में मातम परसा है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में नेशनल हाईवे पर बीती शाम को मेलियो गांव के समीप पिकअप और ट्रक में जोरदार टक्कर गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, पिकअप चालक शाम को पांवटा से नाहन जा रहा था। इस दौरान ट्रक नम्बर HP-17-G-8725 ने पिकअप को टक्कर मार दी। इससे पिकअप चालक बिक्कू को गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल ड्राइवर को एंबुलेंस की मदद से प्राइवेट अस्पताल जुनेजा पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने तीन-चार दिन पहले ही खरीदी थी गाड़ी मृतक की पहचान बिक्कू पुत्र रतूराम निवासी गांव जामना तहसील पावटा साहिब के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि बिक्कू को उसके पिता ने तीन-चार दिन पहले ही पिकअप नंबर HP-17-H-2729 खरीदकर दी थी। अब बेटे की इसी पिकअप में जान चली गई है। सामान लेने माजरा जाते वक्त हुआ हादसा सूचना के अनुसार, बीती शाम को गुड्डू और बिक्कू पिकअप को लेकर सामान लेने माजरा आ रहे थे। इस दौरान हादसा हो गाय। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर आबिद पुत्र तकी मोहम्मद निवासी गांव लोहगढ़ हरिपुरखोल पांवटा साहिब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे के बाद बिक्कू के गांव में मातम परसा है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर