निर्भया की वकील लड़ेंगी IIT-रिसर्च स्कॉलर का केस:अधिवक्ता सीमा समृद्धि बोलीं- यह शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न नहीं, ACP ने रेप और लव-जेहाद किया

निर्भया की वकील लड़ेंगी IIT-रिसर्च स्कॉलर का केस:अधिवक्ता सीमा समृद्धि बोलीं- यह शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न नहीं, ACP ने रेप और लव-जेहाद किया

सुप्रीमकोर्ट की चर्चित वकील सीमा समृद्धि अब कानपुर आईआईटी रिसर्च स्कॉलर का केस लड़ेंगी। सीमा ने निर्भया कांड के दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। सीमा अब एसीपी मोहसिन को हाईकोर्ट से मिली अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती देंगी। इसके साथ ही वह पीड़िता पर दर्ज क्रॉस एफआईआर को खारिज कराने के लिए भी हाईकोर्ट जाएंगी। एडवोकेट ने फोन पर दैनिक भास्कर से कहा कि यह रेप और लव जेहाद का मामला है। जल्द ही इस केस में वह सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटा कर आरोपी को सलाखों के पीछे भिजवाएंगी। बाद में वह सख्त सजा दिलाएंगी। एसीपी मोहसिन के अरेस्टिंग और चार्जशीट स्टे को सुप्रीमकोर्ट में करेंगी चैलेंज आईआईटी कानपुर से पीएचडी कर रही छात्रा ने कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन पर 12 दिसंबर 2024 को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में आरोपी एसीपी मोहसिन हाईकोर्ट की शरण में गए और हाईकोर्ट ने 19 दिसंबर 2024 को केस में अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे ऑर्डर कर दिया था। इसके बाद एसीपी मोहसिन की पत्नी सुहेला सैफ ने कोर्ट की मदद से पीड़िता पर घर में घुसकर धमकाने और मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छात्रा बोली- आरोपित बना रहे थे समझौते का दबाव पीड़ित स्टूडेंट ने बताया कि पहले तो आरोपी को हाईकोर्ट से राहत और फिर अब क्रॉस एफआईआर के बाद उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा था। उस पर जबरन समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। इस वजह से उसने दिल्ली का रुख किया और सुप्रीमकोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृद्धि को अपना केस सौंपा है। सीमा समृद्धि और उनकी टीम ने तीन दिनों तक पूरे केस का अध्ययन किया है। अधिवक्ता ने कहा- अब छात्रा को न्याय दिलाना मेरी जिम्मेदारी अधिवक्ता सीमा समृद्धि से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब छात्रा को इंसाफ दिलाने की जिम्मेदारी उनकी है। उन्होंने आईआईटी छात्रा के केस को अपने हाथों में लिया है। बताया कि यह शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न नहीं रेप और लव जेहाद का केस है। छात्रा पर गलत तरीके से कोर्ट की मदद से क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है। छात्रा पर दर्ज क्रॉस एफआईआर को रद्द कराने के लिए वह हाईकोर्ट प्रयागराज में याचिका दाखिल करेंगी। उनके पास एफआईआर को रद्द कराने का पर्याप्त ग्राउंड है। हाईकोर्ट से चार्जशीट पर स्टे का पहला मामला अधिवक्ता ने यह भी बताया कि मोहसिन को हाईकोर्ट से अरेस्टिंग स्टे तो दिया जा सकता है, लेकिन चार्जशीट पर स्टे का पहला मामला उनके सामने आया है। मोहसिन के खिलाफ चार्जशीट और अरेस्टिंग स्टे को खारिज कराने के लिए वह हाईकोर्ट के इस आदेश को सुप्रीमकोर्ट में चैलेंज करेंगी। इसके बाद आरोपी मोहसिन को सलाखों के पीछे पहुंचाने के साथ ही जल्द से जल्द आरोपी को सजा भी दिलाएंगी। सीमा ने बताया कि उनकी टीम ने इस केस में काम शुरू कर दिया है। जल्द ही छात्रा को हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट से राहत मिलेगी। छात्रा ने ली राहत की सांस, एसीपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने की जिद छात्रा ने बताया कि आईआईटी निदेशक की ओर से उन्हें इस केस में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। इस वजह से सुप्रीम कोर्ट की टॉप अधिवक्ता सीमा समृद्धि ने उनके केस को लड़ने के लिए हामी भर दी है। वह अपने सभी दस्तावेज को लेकर दिल्ली गई थीं। अधिवक्ता सीमा समृद्धि और उनकी टीम ने पूरे केस का अध्ययन करने के साथ ही हाईकोर्ट से सुप्रीमकोर्ट तक इस लड़ाई को लड़ने की रणनीति तैयार कर ली है। छात्रा बोली- किसी भी हद तक जाकर दिलाएंगे सजा छात्रा ने बताया कि अधिवक्ता ने भरोसा दिलाया है कि वह उनपर दर्ज क्रॉस एफआईआर को रद्द कराएंगी और आरोपी मोहसिन को हाईकोर्ट से मिले अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे को भी खारिज कराएंगी। इससे कि आरोपी मोहसिन को अरेस्ट करके जल्द से जल्द जेल भेजा जा सके। छात्रा ने कहा कि भले ही उसे जेल जाना पड़े या इस केस में कितना भी नुकसान सहना पड़े, लेकिन वह आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाकर मानेगी। अब वह इस केस में पीछे हटने वाली नहीं हैं। मोहसिन ने झूठी एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें ठेस पहुंचाई है। ———– यह खबर भी पढ़िए LIVE- यूपी में रेड अलर्ट-काशी में 200 जवान बाइक से निकले:बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के समय पुलिस सड़कों पर उतरी, रातभर होटल और गाड़ियों की चेकिंग भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात हैं। यूपी में DGP ने रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में रातभर पूरे प्रदेश में पुलिस सड़कों पर उतरी। होटल, स्टेशनों, मंदिर और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेकिंग की। लोगों के सामान और गाड़ियों की तलाशी ली। वाराणसी में 100 बाइक से फैंटम के 200 जवान सड़क पर उतरे। भोर में बाबा काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के समय मंदिर के आसपास जवानों ने गश्त की। मंदिर से गोदौलिया, कैंट रेलवे और बस स्टेशन होते हुए सर्किट हाउस और हाईवे की ओर फैंटम से जवान निकले। 100 फैंटम बाइक के सायरन से कई घंटे तक शहर गूंजता रहा। पुलिस के जवानों ने शहर के लोगों और श्रद्धालुओं को सुरक्षा का एहसास दिलाया। पूरी खबर पढ़िए सुप्रीमकोर्ट की चर्चित वकील सीमा समृद्धि अब कानपुर आईआईटी रिसर्च स्कॉलर का केस लड़ेंगी। सीमा ने निर्भया कांड के दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। सीमा अब एसीपी मोहसिन को हाईकोर्ट से मिली अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती देंगी। इसके साथ ही वह पीड़िता पर दर्ज क्रॉस एफआईआर को खारिज कराने के लिए भी हाईकोर्ट जाएंगी। एडवोकेट ने फोन पर दैनिक भास्कर से कहा कि यह रेप और लव जेहाद का मामला है। जल्द ही इस केस में वह सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटा कर आरोपी को सलाखों के पीछे भिजवाएंगी। बाद में वह सख्त सजा दिलाएंगी। एसीपी मोहसिन के अरेस्टिंग और चार्जशीट स्टे को सुप्रीमकोर्ट में करेंगी चैलेंज आईआईटी कानपुर से पीएचडी कर रही छात्रा ने कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन पर 12 दिसंबर 2024 को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में आरोपी एसीपी मोहसिन हाईकोर्ट की शरण में गए और हाईकोर्ट ने 19 दिसंबर 2024 को केस में अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे ऑर्डर कर दिया था। इसके बाद एसीपी मोहसिन की पत्नी सुहेला सैफ ने कोर्ट की मदद से पीड़िता पर घर में घुसकर धमकाने और मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छात्रा बोली- आरोपित बना रहे थे समझौते का दबाव पीड़ित स्टूडेंट ने बताया कि पहले तो आरोपी को हाईकोर्ट से राहत और फिर अब क्रॉस एफआईआर के बाद उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा था। उस पर जबरन समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। इस वजह से उसने दिल्ली का रुख किया और सुप्रीमकोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृद्धि को अपना केस सौंपा है। सीमा समृद्धि और उनकी टीम ने तीन दिनों तक पूरे केस का अध्ययन किया है। अधिवक्ता ने कहा- अब छात्रा को न्याय दिलाना मेरी जिम्मेदारी अधिवक्ता सीमा समृद्धि से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब छात्रा को इंसाफ दिलाने की जिम्मेदारी उनकी है। उन्होंने आईआईटी छात्रा के केस को अपने हाथों में लिया है। बताया कि यह शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न नहीं रेप और लव जेहाद का केस है। छात्रा पर गलत तरीके से कोर्ट की मदद से क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है। छात्रा पर दर्ज क्रॉस एफआईआर को रद्द कराने के लिए वह हाईकोर्ट प्रयागराज में याचिका दाखिल करेंगी। उनके पास एफआईआर को रद्द कराने का पर्याप्त ग्राउंड है। हाईकोर्ट से चार्जशीट पर स्टे का पहला मामला अधिवक्ता ने यह भी बताया कि मोहसिन को हाईकोर्ट से अरेस्टिंग स्टे तो दिया जा सकता है, लेकिन चार्जशीट पर स्टे का पहला मामला उनके सामने आया है। मोहसिन के खिलाफ चार्जशीट और अरेस्टिंग स्टे को खारिज कराने के लिए वह हाईकोर्ट के इस आदेश को सुप्रीमकोर्ट में चैलेंज करेंगी। इसके बाद आरोपी मोहसिन को सलाखों के पीछे पहुंचाने के साथ ही जल्द से जल्द आरोपी को सजा भी दिलाएंगी। सीमा ने बताया कि उनकी टीम ने इस केस में काम शुरू कर दिया है। जल्द ही छात्रा को हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट से राहत मिलेगी। छात्रा ने ली राहत की सांस, एसीपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने की जिद छात्रा ने बताया कि आईआईटी निदेशक की ओर से उन्हें इस केस में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। इस वजह से सुप्रीम कोर्ट की टॉप अधिवक्ता सीमा समृद्धि ने उनके केस को लड़ने के लिए हामी भर दी है। वह अपने सभी दस्तावेज को लेकर दिल्ली गई थीं। अधिवक्ता सीमा समृद्धि और उनकी टीम ने पूरे केस का अध्ययन करने के साथ ही हाईकोर्ट से सुप्रीमकोर्ट तक इस लड़ाई को लड़ने की रणनीति तैयार कर ली है। छात्रा बोली- किसी भी हद तक जाकर दिलाएंगे सजा छात्रा ने बताया कि अधिवक्ता ने भरोसा दिलाया है कि वह उनपर दर्ज क्रॉस एफआईआर को रद्द कराएंगी और आरोपी मोहसिन को हाईकोर्ट से मिले अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे को भी खारिज कराएंगी। इससे कि आरोपी मोहसिन को अरेस्ट करके जल्द से जल्द जेल भेजा जा सके। छात्रा ने कहा कि भले ही उसे जेल जाना पड़े या इस केस में कितना भी नुकसान सहना पड़े, लेकिन वह आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाकर मानेगी। अब वह इस केस में पीछे हटने वाली नहीं हैं। मोहसिन ने झूठी एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें ठेस पहुंचाई है। ———– यह खबर भी पढ़िए LIVE- यूपी में रेड अलर्ट-काशी में 200 जवान बाइक से निकले:बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के समय पुलिस सड़कों पर उतरी, रातभर होटल और गाड़ियों की चेकिंग भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात हैं। यूपी में DGP ने रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में रातभर पूरे प्रदेश में पुलिस सड़कों पर उतरी। होटल, स्टेशनों, मंदिर और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेकिंग की। लोगों के सामान और गाड़ियों की तलाशी ली। वाराणसी में 100 बाइक से फैंटम के 200 जवान सड़क पर उतरे। भोर में बाबा काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के समय मंदिर के आसपास जवानों ने गश्त की। मंदिर से गोदौलिया, कैंट रेलवे और बस स्टेशन होते हुए सर्किट हाउस और हाईवे की ओर फैंटम से जवान निकले। 100 फैंटम बाइक के सायरन से कई घंटे तक शहर गूंजता रहा। पुलिस के जवानों ने शहर के लोगों और श्रद्धालुओं को सुरक्षा का एहसास दिलाया। पूरी खबर पढ़िए   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर