निवेश का हब बनेगा यमुना प्राधिकरण, देश-विदेश की 9 बड़ी कंपनियो से हुआ समझौता, मिलेगा रोजगार

निवेश का हब बनेगा यमुना प्राधिकरण, देश-विदेश की 9 बड़ी कंपनियो से हुआ समझौता, मिलेगा रोजगार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Noida News:</strong> यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के यमुना सिटी में 12 हजार करोड़ रुपए का निवेश कंपनिया करेगी. यमुना प्राधिकरण का देश विदेश की 9 बड़ी कंपनियो से समझौता हुआ है. इस निवेश से 22 हजार से अधिक लोगो को रोजगार मिलने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण हो रहा है. उसी के समीप कंपनिया स्थापित हो रही है, कंपनियों ने आवंटन पर अंतिम मुहर लगा दी है, जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा. इलाके में बनने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विकास को चारचंद लगने लग गए हैं. अब देश विदेश की बड़ी बड़ी कंपनियां निवेश करने में रुचि &nbsp;दिखा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कंपनियों ने प्लॉट आवंटन पर अंतिम मुहर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में विकास की रफ्तार और तेज होने जा रही है. यमुना विकास प्राधिकरण ने देश-विदेश की 9 बड़ी कंपनियों के साथ करीब 12 हजार करोड़ रुपये के निवेश को लेकर समझौता किया है. इस मेगा इन्वेस्टमेंट से 22 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. यह कंपनियां <a title=”नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट” href=”https://www.abplive.com/topic/noida-international-airport” data-type=”interlinkingkeywords”>नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट</a> के समीप अपने प्लांट्स और इकाइयां स्थापित करेंगी. खास बात यह है कि कंपनियों ने प्लॉट आवंटन पर अंतिम मुहर लगा दी है और अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब जानिए, कौन-कौन सी कंपनियां करने जा रही हैं यह बड़ा निवेश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&bull; फ्यूजी सिल्वर्टेक कंक्रीट<br />&bull; टीआई मेडिकल<br />&bull; मिंडा कॉरपोरेशन<br />&bull; हैवेल्स इंडिया<br />&bull; वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट<br />&bull; एस्कॉर्ट कुबोटा<br />&bull; पाइन वैली वैचर्स<br />&bull; पॉली मेडिक्योर<br />&bull; और एक बार फिर मिंडा कॉरपोरेशन</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस निवेश और विकास के बारे में यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने जानकारी दी. डॉ. अरुनवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण ने बताया कि निवेश, रोज़गार और इंफ्रास्ट्रक्चर के इस बड़े कदम के साथ, ग्रेटर नोएडा एक बार फिर निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट: कॉर्बेट व राजाजी नेशनल पार्क में विशेष निगरानी” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bird-flu-in-uttarakhand-special-monitoring-in-corbett-and-rajaji-national-park-ann-2946734″ target=”_blank” rel=”noopener”>उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट: कॉर्बेट व राजाजी नेशनल पार्क में विशेष निगरानी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Noida News:</strong> यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के यमुना सिटी में 12 हजार करोड़ रुपए का निवेश कंपनिया करेगी. यमुना प्राधिकरण का देश विदेश की 9 बड़ी कंपनियो से समझौता हुआ है. इस निवेश से 22 हजार से अधिक लोगो को रोजगार मिलने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण हो रहा है. उसी के समीप कंपनिया स्थापित हो रही है, कंपनियों ने आवंटन पर अंतिम मुहर लगा दी है, जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा. इलाके में बनने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विकास को चारचंद लगने लग गए हैं. अब देश विदेश की बड़ी बड़ी कंपनियां निवेश करने में रुचि &nbsp;दिखा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कंपनियों ने प्लॉट आवंटन पर अंतिम मुहर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में विकास की रफ्तार और तेज होने जा रही है. यमुना विकास प्राधिकरण ने देश-विदेश की 9 बड़ी कंपनियों के साथ करीब 12 हजार करोड़ रुपये के निवेश को लेकर समझौता किया है. इस मेगा इन्वेस्टमेंट से 22 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. यह कंपनियां <a title=”नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट” href=”https://www.abplive.com/topic/noida-international-airport” data-type=”interlinkingkeywords”>नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट</a> के समीप अपने प्लांट्स और इकाइयां स्थापित करेंगी. खास बात यह है कि कंपनियों ने प्लॉट आवंटन पर अंतिम मुहर लगा दी है और अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब जानिए, कौन-कौन सी कंपनियां करने जा रही हैं यह बड़ा निवेश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&bull; फ्यूजी सिल्वर्टेक कंक्रीट<br />&bull; टीआई मेडिकल<br />&bull; मिंडा कॉरपोरेशन<br />&bull; हैवेल्स इंडिया<br />&bull; वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट<br />&bull; एस्कॉर्ट कुबोटा<br />&bull; पाइन वैली वैचर्स<br />&bull; पॉली मेडिक्योर<br />&bull; और एक बार फिर मिंडा कॉरपोरेशन</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस निवेश और विकास के बारे में यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने जानकारी दी. डॉ. अरुनवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण ने बताया कि निवेश, रोज़गार और इंफ्रास्ट्रक्चर के इस बड़े कदम के साथ, ग्रेटर नोएडा एक बार फिर निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट: कॉर्बेट व राजाजी नेशनल पार्क में विशेष निगरानी” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bird-flu-in-uttarakhand-special-monitoring-in-corbett-and-rajaji-national-park-ann-2946734″ target=”_blank” rel=”noopener”>उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट: कॉर्बेट व राजाजी नेशनल पार्क में विशेष निगरानी</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड हर कदम पर किसानों की मदद कर रही मान सरकार