<p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav Reaction on NEET Paper Leak:</strong> बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पीएस प्रीतम कुमार का नाम भी नीट पेपर लीक केस से जुड़ रहा है. कहा जा रहा है कि प्रीतम कुमार ने ही गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था. अब इस मामले पर शुक्रवार (21 जून) को खुद तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि जरूरत है तो प्रीतम कुमार को बुलाकर पूछताछ कर लें. जो भी दोषी हैं गिरफ्तार करें.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav Reaction on NEET Paper Leak:</strong> बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पीएस प्रीतम कुमार का नाम भी नीट पेपर लीक केस से जुड़ रहा है. कहा जा रहा है कि प्रीतम कुमार ने ही गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था. अब इस मामले पर शुक्रवार (21 जून) को खुद तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि जरूरत है तो प्रीतम कुमार को बुलाकर पूछताछ कर लें. जो भी दोषी हैं गिरफ्तार करें.</p> बिहार Arvind Kejriwal: अनशन पर बैठीं आतिशी, सुनीता केजरीवाल बोलीं- ‘CM अरविंद केजरीवाल को…’
Related Posts
यूपी में फिर अपने मिशन को धार देने में लगे CM नीतीश कुमार, इस मंत्री को दी जिम्मेदारी
यूपी में फिर अपने मिशन को धार देने में लगे CM नीतीश कुमार, इस मंत्री को दी जिम्मेदारी <p style=”text-align: justify;”><strong>JDU Entry in UP Politics:</strong> बिहार की सत्ताधारी राजनीतिक दल जनता दल यूनाइडेट ने अब उत्तर प्रदेश की सियासत में एंट्री की तैयारी कर ली है. सीएम नीतीश कुमार ने यूपी में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री और जदयू के यूपी प्रभारी श्रवण कुमार को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. जिसके बाद उन्होंने आगे की रणनीति में काम करना शुरू कर दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शनिवार को लखनऊ में यूपी प्रभारी श्रवण कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं और तमाम पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने यूपी में पार्टी के संगठन को और मजबूत करने पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि बिना संगठन को मजबूत किए पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती है. इसलिए पार्टी के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों को साथ मिलकर इसके लिए आगे मिलकर काम करना होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपी में पार्टी को मजबूत करने की तैयारी</strong><br />श्रवण कुमार ने लखनऊ में पदाधिकारियों के साथ दिनभर बैठक की. इस दौरान इस बात को लेकर चर्चा की गई कि प्रदेश में पार्टी को आगे कैसे बढ़ाना है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगे की रुपरेखा भी बताई. इस बैठक में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारी पार्टी के साथ हर वर्ग और समुदाय के लोग जुड़ रहे हैं. जिससे जेडीयू का जनाधार प्रदेश में बढ़ रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को जमीन पर उतरकर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ना होगा. हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर उत्तर प्रदेश में भी जेडीयू मज़बूत हो सकती है. हमें यूपी में पार्टी की ज़मीन तैयार करनी होगा. उत्तर प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव में समय है. ऐसे में अभी से पार्टी को काम पर जुटना होगा. ताकि चुनाव तक पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सके. <br /> <br />जेडीयू की इस बैठक में जेडीयू युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह पटेल, महिला प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह, वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह, कल्पनाथ वर्मा, ममता सिंह, देव कुमार साकेत, आनंद कुमार सिंह, अभिषेक पटेल, सुभाष पाठक, कल्पनाथ वर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/om-prakash-rajbhar-said-bjp-made-mulayam-singh-yadav-and-mayawati-chief-minister-2768514″>मायावती पर टिप्पणी विवाद में ओम प्रकाश राजभर बोले- ‘BJP एक ऐसी पार्टी है जिसने…'</a></strong></p>
कुरुक्षेत्र में दुष्यंत चौटाला का भाजपा पर अटैक:बोले- खट्टर के फैसले बदल जनता से बचना चाहते हैं नायब सैनी; प्रदेश में अपराध बढ़ा
कुरुक्षेत्र में दुष्यंत चौटाला का भाजपा पर अटैक:बोले- खट्टर के फैसले बदल जनता से बचना चाहते हैं नायब सैनी; प्रदेश में अपराध बढ़ा हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कार्यकर्ता मीटिंग में भाजपा सरकार पर हमला बोला। ब्राह्मण धर्मशाला में बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल हुए। जजपा नेताओं ने नायब सैनी की सरकार को यू टर्न की सरकार बताया। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज पार्टी की 13वीं मीटिंग कुरुक्षेत्र में है। अब तक वे 13 जिले कवर कर चुके हैं। कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया है। डॉ अजय सिंह चौटाला ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत किया जाए। लोगों के घर-घर तक पहुंचा जाए। उन्होंने कहा कि जब जनता परिवर्तन की चाह रखती है तो बड़े बदलाव आए हैं। आगामी दिनों के अंदर भी प्रदेश की स्थिति बदलने का काम जनता करेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा बनाई गई योजनाओं को अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा बदला जा रहा है। नायब सरकार यूटर्न लेकर जनता से बचना चाह रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा कि जो इनेलो और बीएसपी का जो गठबंधन हुआ है वह एक सोची समझी साजिश है। थोड़े दिनों में इसका भी पर्दाफाश हो जाएगा कि यह गठबंधन किसके इशारे पर हुआ है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के डर से अपराधी घटनाएं बंद होने की बजाय गुंडा तत्व और ज्यादा सक्रिय हो चुका है।
हरियाणा में राजनीतिक धौंस नहीं दिखा सकेंगे अधिकारी:लिखा- अपने हितों के लिए प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं, आदेश नहीं माने तो नौकरी जाएगी
हरियाणा में राजनीतिक धौंस नहीं दिखा सकेंगे अधिकारी:लिखा- अपने हितों के लिए प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं, आदेश नहीं माने तो नौकरी जाएगी हरियाणा में अगर कोई वरिष्ठ अधिकारी राजनीतिक प्रभाव दिखाता है तो उसकी नौकरी जा सकती है। इसे लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। डायरेक्टर ने सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को लेटर लिखा है। डायरेक्टर की तरफ से भेजे गए लेटर में लिखा है कि अक्सर देखने में आया है कि अधिकारी या कर्मचारी अपनी सेवा से जुड़े मामलों में अपने हितों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों पर राजनीतिक प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं, जो हरियाणा सिविल सेवा नियम 2016 के नियम 26 का उल्लंघन है। इसलिए सभी को इन नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा न करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह लेटर क्यों लिखा गया है, इसके पीछे का उद्देश्य अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल इसे हेल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारियों द्वारा डाले जा रहे राजनीतिक दबाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हरियाणा की हेल्थ मिनिस्टर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव हैं। इससे पहले डॉ. कमल गुप्ता और अनिल विज मंत्रालय संभाल चुके हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी लेटर… हेल्थ डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा सिफारिश
हरियाणा के हेल्थ डिपार्टमेंट में अच्छा पद पाने के लिए सबसे ज्यादा सिफारिश की जाती है। डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर (DHO), पीएनडीटी एक्ट की गठित टीमें, सैंपलिंग टीम सहित कई पदों के लिए सिफारिशें की जाती हैं। इसमें सीएमओ या उच्च अधिकारियों पर राजनीतिक दबाब डालकर मनचाही पोस्ट पर नियुक्ति करवाई जाती है। इससे परेशान होकर हेल्थ डायरेक्टर की ओर से पत्र लिखा गया है। मंत्री और BJP नेता अधिकारियों को दे चुके चेतावनी… अनिल विज बोले- यहां काम करने वाले रहेंगे
19 अक्टूबर को अंबाला कैंट से भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि काम किया है और काम करेंगे। हमेशा से मेरा यही नारा रहा है। यहां पर वही अफसर रह सकेगा, जो इस नारे पर काम करेगा। राव नरबीर अधिकारियों से बोले- पैसे लिए तो जेल में डालूंगा
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने 18 अक्टूबर को गुरुग्राम में अधिकारियों की मीटिंग ली थी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था- जो अधिकारी पैसे लेकर काम करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। जेल के अंदर कराऊंगा और पैसे वसूल करूंगा। जिस भी अधिकारी की शिकायत आई, मेरे से बुरा कोई नहीं होगा। सभी के पास दिवाली तक का टाइम है। अपने-अपने आकाओं से बात करलो। कोई बचाने वाला नहीं होगा। या तो नरबीर मंत्री रहेगा या आप लोग रहोगे। पैसा बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप लोगों ने गुरुग्राम को बुरा हाल कर दिया। भाजपा नेता कौशिक बोले- कार्यकर्ता का चालान काटा तो मेवात ट्रांसफर करा दूंगा
बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले भाजपा उम्मीदवार दिनेश कौशिक ने 20 अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि भाइयों अपने वाहनों के पूरे कागज रखा करो। रही बात हेलमेट की तो कोई नहीं। पुलिस से मेरी बात करा दिया करो। कोई चालान काटे तो तुम मेरी बात करा दिया करो। अगर कोई पुलिसवाला बात न करे तो उसके कान पर फोन लगाकर मेरी बात करा देना। अगर फिर भी चालान कट जाए तो उसका नंबर नोट कर लेना। उसको बहादुरगढ़ में नहीं छोडूंगा। उसका नंबर ऊपर दे दूंगा। वो मेवात ही जाएगा, बहादुरगढ़ में नहीं मिलेगा। मेरा वजन 60 किलो है। ये 60 किलो सब पर भारी पड़ जाएगा। अगर चुनाव जीत जाता तो मैं खतरनाक विधायक साबित होता। डिप्टी स्पीकर बोले- मैं कॉल नहीं करूंगा, विज की आएगी
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और जींद से भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने 22 अक्टूबर को जींद में अधिकारियों को चेतावनी दी थी। मीटिंग में बिजली निगम से जुड़ी शिकायतों और लोगों की सुनवाई न होने पर कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि दोबारा SE साहब को फोन नहीं करूंगा। अब सीधे मंत्री जी की कॉल आएगी। आपको पता है न आपके विभाग के मंत्री कौन हैं? कृष्ण मिड्ढा ने यह भी कहा कि कुछ अधिकारियों के दिमाग में था कि हमारी सरकार नहीं आएगी। अब विकास कार्यों को गंभीरता से लें। यह डिपार्टमेंट सबसे ज्यादा बदनाम है। आपका विभाग अनिल विज के पास आ गया है। अब मंत्री आ गए हैं, वह अपने आप सुधार देंगे।