<p style=”text-align: justify;”><strong>Tej Pratap Yadav:</strong> लालू यादव के बड़े लाल और विधायक तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार के बेटे को नासमझ कहा है. निशांत कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें आप लोग वोट दीजिए. उसका जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि ग्राउंड रियलिटी निशांत कुमार को नहीं पता है. पहले ग्राउंड रियलिटी उनको समझना चाहिए. निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर तेज प्रताप ने कहा यंग लोगों को राजनीति में आना चाहिए अच्छा है अगर आते हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Tej Pratap Yadav:</strong> लालू यादव के बड़े लाल और विधायक तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार के बेटे को नासमझ कहा है. निशांत कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें आप लोग वोट दीजिए. उसका जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि ग्राउंड रियलिटी निशांत कुमार को नहीं पता है. पहले ग्राउंड रियलिटी उनको समझना चाहिए. निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर तेज प्रताप ने कहा यंग लोगों को राजनीति में आना चाहिए अच्छा है अगर आते हैं.</p> बिहार दिल्ली-NCR में हटाया गया GRAP-3, प्रदूषण की स्थिति में सुधार के बाद फैसला
Related Posts
Tamil Nadu: AIADMK Ex-Minister MR Vijayabhaskar ‘absconding’ in Rs 100 crore land grab case
Tamil Nadu: AIADMK Ex-Minister MR Vijayabhaskar ‘absconding’ in Rs 100 crore land grab case Prakash, a businessman from Karur, had filed a complaint that AIADMK former minister MR Vijayabaskar had seized 22 acres of land worth Rs 100 crore through fake documents.
हरियाणा के 1.20 लाख कर्मचारियों की जॉब सिक्योरिटी पर संकट:ऑर्डिनेंस बनने से पहले आचार संहिता लागू; 2 वजहें जिससे अफसर भी ऑर्डर जारी नहीं कर पाएंगे
हरियाणा के 1.20 लाख कर्मचारियों की जॉब सिक्योरिटी पर संकट:ऑर्डिनेंस बनने से पहले आचार संहिता लागू; 2 वजहें जिससे अफसर भी ऑर्डर जारी नहीं कर पाएंगे हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश के 1.20 लाख कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा पर संकट मंडराने लगा है। सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों और संस्थाओं में 5 साल से अधिक समय से कार्यरत 1.20 लाख अस्थायी कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा देने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई। इसकी अधिसूचना 14 अगस्त को जारी कर दी गई। अगले दिन 15 अगस्त की छुट्टी थी और 16 अगस्त की शाम को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इस वजह से अब 1.20 लाख कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी मिलने में पेंच फंस गया है। इन 2 करणों से फंसा पेंच जॉब सिक्योरिटी फंसने के 2 कारण बताए जा रहे हैं। पहला कारण है कि अध्यादेश को कैसे लागू किया जाना था, उसको लेकर निर्देश जारी होने थे। ये अभी जारी नहीं हुए और अब अगर जारी करने होंगे तो पहले भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से अनुमति लेनी होगी। इतनी जल्दी यह अनुमति मिलना मुश्किल होता है। दूसरा कारण यह है, कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सामान्य तौर पर संबंधित अफसर इस तरह के आदेश जारी करने से बचते हैं। उन्हें पता होता है कि इस तरह के मामलों में कंट्रोवर्सी तैयार हो जाती है। एक्सटेंशन लेक्सर्च की भी जॉब सिक्योरिटी लटकी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण सरकारी कॉलेजों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर्स को जॉब सिक्योरिटी देने का जो अध्यादेश 17 अगस्त को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जाना था , अब वह भी नहीं लाया जा सकेगा । इसलिए उनके लिए कोई एक्ट नहीं बन पाएगा। चूंकि एक्सटेंशन लेक्चरर्स के लिए एक्ट नहीं बन पाएगा तो यूनिवर्सिटीज में कार्यरत सहायक प्रोफेसरों को भी कोई भी जॉब सिक्योरिटी नहीं मिल पाएगी। हड़ताल पर चल रहे NHM के कर्मचारियों को भी अब कोई राहत सरकार नहीं दे पाएगी। हुड्डा ने 2014 में बनाई थी रेगुलराइजेशन पॉलिसी साल 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने जून, 2014 में रेगुलराइजेशन पॉलिसीज जारी कर दी थी, ताकि समय रहते संबंधित अफसर संबंधित पात्र कर्मचारियों को रेगुलर करने का आदेश पारित कर दें। इसके बावजूद कुछ विभागों के अधिकारियों ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की तिथि तक भी आदेश जारी नहीं किए थे। जिस कारण काफी संख्या में अस्थावी कर्मचारी रेगुलर होने से रह गए थे। आज तक वे अस्थायी ही चल रहे हैं।
Kerala Lottery Result Today 26.07.2024 LIVE: Nirmal NR-390 Lottery result & Winning Numbers
Kerala Lottery Result Today 26.07.2024 LIVE: Nirmal NR-390 Lottery result & Winning Numbers Kerala Lottery Result Today 26.07.2024, Nirmal NR-390 Lottery result & Winning Numbers at statelottery.kerala.gov.in Live Updates: The lottery results is being announced at 3pm by Kerala lottery department. Watch out for the lottery numbers here.