प्रशांत किशोर के ‘भविष्य’ वाले दल पर क्या बोली नीतीश कुमार की पार्टी? JDU ने कर दी टेंशन वाली बात! प्रशांत किशोर के ‘भविष्य’ वाले दल पर क्या बोली नीतीश कुमार की पार्टी? JDU ने कर दी टेंशन वाली बात! बिहार ‘बम भोले’ के जयकारों से गूंज रही नागद्वारी की गुफा, दुर्गम रास्ते पार करते हुए दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु
Related Posts
Rajkot Fire: राजकोट के ‘अग्निकांड’ में बच्चों समेत 24 जिंदा जले, मुआवजे का ऐलान, जांच के लिए बनी SIT
Rajkot Fire: राजकोट के ‘अग्निकांड’ में बच्चों समेत 24 जिंदा जले, मुआवजे का ऐलान, जांच के लिए बनी SIT <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajkot TRP Game Zone Fire Update:</strong> गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार (25 मई) शाम को एक भीड़भाड़ वाले टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग में बच्चों सहित कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है. वहीं, एसआईटी की टीम इस घटना की जांच करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी. इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दो घंटे में आग पर काबू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजकोट कलेक्टर प्रभाव जोशी ने जानकारी देते हुए बताया, “हमें करीब 4:30 बजे आग की सूचना मिली थी, तुरंत एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. यहां TRP गेमिंग ज़ोन में जो अस्थायी संरचना थी वह ध्वस्त हो गई. आग पर 2 घंटे पहले काबू पा लिया गया है, मलबा निकाला जा रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री के साथ हम संपर्क में हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> गुजरात: राजकोट कलेक्टर प्रभाव जोशी ने बताया, “हमें लगभग 4:30 बजे आग की सूचना मिली थी, तुरंत एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। यहां TRP गेमिंग ज़ोन में जो अस्थायी संरचना थी वह ध्वस्त हो गई। आग पर 2 घंटे पहले काबू पा लिया गया है, मलबा निकाला जा रहा है। राहत और… <a href=”https://t.co/MRpvCX0DrY”>https://t.co/MRpvCX0DrY</a> <a href=”https://t.co/TH1E8qpOX7″>pic.twitter.com/TH1E8qpOX7</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1794393611494191186?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 25, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रभावित टीआरपी गेम ज़ोन और अधिकारियों को डर है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि गर्मी की छुट्टियों और सप्ताहांत के कारण कई बच्चे घटनास्थल पर मौजूद थे. अभी 24 लोगों की मौत की जानकारी है. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट किया कि शहर प्रशासन को आग की घटना में तत्काल बचाव और राहत कार्य करने का निर्देश दिया गया है. नगर निगम और प्रशासन को आग की घटना में तत्काल बचाव और राहत कार्यों के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री पटेल ने घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”साबरकांठा में सड़क हादसे में युवक ने गंवाई जान तो ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे, DSP का वाहन फूंका” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/sabarkantha-villagers-sets-police-officals-vehicle-on-fire-after-a-man-died-in-an-accident-2697602″ target=”_self”>साबरकांठा में सड़क हादसे में युवक ने गंवाई जान तो ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे, DSP का वाहन फूंका</a></strong></p>
फ्रेशर पार्टी: करण मिस्टर और भूमिका बनीं मिस फ्रेशर
फ्रेशर पार्टी: करण मिस्टर और भूमिका बनीं मिस फ्रेशर रोहतक| एमडीयू के सेक्टर-40 स्थित सेंटर फोर प्रोफेशनल एंड एलाइट स्टडीज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। बीए एलएलबी पंच वर्षीय कोर्स में करण को मिस्टर फ्रेशर और भूमिका को मिस फ्रेशर चुना गया। जबकि एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स में अक्षत और युक्ता को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर का पुरस्कार मिला। प्राची को सर्वश्रेष्ठ डांसर, हर्षल को मिस्टर हैंडसम, करुणा को मिस प्रीटीएस्ट और प्रिया को आकर्षक चेहरा का पुरस्कार मिला। हार्दिक को समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ कलाकार का सम्मान मिला। इस मौके पर निदेशक डॉ. कैलाश कुमार,शिक्षक, सेक्टर- 40 थाना प्रभारी मनोज वर्मा रहे।
पटियाला में सड़क किनारे लगी आग:चारों तरफ फैला धुआं, ट्रैफिक हुआ बाधित, वाहन चालकों ने खुद संभाली कमान
पटियाला में सड़क किनारे लगी आग:चारों तरफ फैला धुआं, ट्रैफिक हुआ बाधित, वाहन चालकों ने खुद संभाली कमान पटियाला के गांव चुपकी स्थित फिजिकल कॉलेज के नजदीक हाईवे पर सड़क किनारे स्थित सूखी घास में अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी। आग लगने के कारण सड़क पर धुआं ही धुआं हो गया, जिस कारण ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दी गई है। धुआं बहुत हो जाने से हादसे का खतरा बढ़ गया। ऐसे में कुछ लोगों ने ट्रैफिक खुद ही कंट्रोल करना शुरु कर दिया। आग लगने की घटना के कारण पता नहीं चल पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तकरीबन 1 घंटे बाद आग शांत हो पाई। इस दौरान कुछ लोग जान जोखिम में डालकर गुजरते रहे तो कुछ लोगों ने अपने वाहन रोकने के बाद आग बुझने का इंतजार किया। आपको बता दें कि, बता दें बीते दिनों गांव नरडू में इसी तरह से खेतों में आग लगने की वजह से काफी धुआं फैल गया था, जिस वजह से दिखाई देना बंद हो गया। उसी दौरान धुएं की वजह से रूकी हुई एक गाड़ी में बुलेट सवार व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस वजह से गाड़ी का अगला हिस्सा टूट गया और बुलेट भी टूटा और बुलेट चला रहे व्यक्ति के काफी चोट भी लगी।