नूंह जिले के गांव बिछौर की भावना गोयल ने पहले ही प्रयास में एसएससी सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका चयन टैक्स असिस्टेंट के पद पर हुआ है। भावना गोयल मेवात की इकलौती बेटी होगी जिसने वित्त मंत्रालय में टैक्स असिस्टेंट के रूप में जगह बनाई है। हालांकि भावना काफी समय से अपने माता-पिता के साथ फरीदाबाद रहती हैं, लेकिन आज भी उन्हें अपने मेवात क्षेत्र से काफी लगाव है। इस कामयाबी के बाद भावना को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 20 साल पहले मेवात छोड़ा भावना के पिता महेश बिछोरिया ने बताया कि उन्होंने करीब 20 साल पहले गांव को छोड़ फरीदाबाद में अपना निवास स्थान बना लिया था। ताकि बच्चों की पढ़ाई ठीक ढंग से हो सके। लेकिन उनका परिवार आज भी गांव बिछौर में रहता हैं। वह खुद भी गांव में आते–जाते रहते है। उनकी बेटी भावना शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थी। जिसका लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बनना था। भावना गोयल मेवात की ऐसी पहली बेटी है, जिसने पहले ही प्रयास में एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास कर टैक्स असिस्टेंट का पद हासिल किया है। भावना ने इसका श्रेय अपने माता–पिता सहित शिक्षकों को दिया हैं। नूंह जिले के गांव बिछौर की भावना गोयल ने पहले ही प्रयास में एसएससी सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका चयन टैक्स असिस्टेंट के पद पर हुआ है। भावना गोयल मेवात की इकलौती बेटी होगी जिसने वित्त मंत्रालय में टैक्स असिस्टेंट के रूप में जगह बनाई है। हालांकि भावना काफी समय से अपने माता-पिता के साथ फरीदाबाद रहती हैं, लेकिन आज भी उन्हें अपने मेवात क्षेत्र से काफी लगाव है। इस कामयाबी के बाद भावना को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 20 साल पहले मेवात छोड़ा भावना के पिता महेश बिछोरिया ने बताया कि उन्होंने करीब 20 साल पहले गांव को छोड़ फरीदाबाद में अपना निवास स्थान बना लिया था। ताकि बच्चों की पढ़ाई ठीक ढंग से हो सके। लेकिन उनका परिवार आज भी गांव बिछौर में रहता हैं। वह खुद भी गांव में आते–जाते रहते है। उनकी बेटी भावना शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थी। जिसका लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बनना था। भावना गोयल मेवात की ऐसी पहली बेटी है, जिसने पहले ही प्रयास में एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास कर टैक्स असिस्टेंट का पद हासिल किया है। भावना ने इसका श्रेय अपने माता–पिता सहित शिक्षकों को दिया हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
