हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले दो युवकों का शव कई टुकड़ों में जयपुर के रेलवे ट्रैक पर मिला। दोनों आपस में दोस्त थे, जो 10 अप्रैल को ही जयपुर गए थे। मृतकों में से एक युवक जयपुर में काफी दिनों से फल बेचने का काम करता था, तो वहीं दूसरा पहली बार काम करने के लिए जयपुर गया था। वहीं एक युवक की पत्नी 7 महीने की गर्भवती है। दोनों के शव सोमवार की देर शाम नूंह के अलग-अलग गांव पहुंचे। जहां उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। दोनों मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जैसे ही दोनों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचे, तो पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। काफी दिनों से जयपुर में फल बेचने का काम करता था इकराम गांव नहेदा निवासी मृतक इकराम (31) के परिजनों ने बताया कि इकराम पिछले लंबे समय से जयपुर की मंडी में फल बेचने का काम करता था। जो करीब 1 महीने पहले घर आया था। परिजनों ने बताया कि इकराम दिल्ली स्थित जमात में गया था। जहां उसकी मुलाकात मुलथान निवासी मौसम ( 28) से हुई। दोनों की आपस में वहां दोस्ती हो गई थी। ईद के आसपास दोनों घर आ गए। 10 अप्रैल को जयपुर के गए थे दोनों परिजनों ने बताया कि इकराम और उसका दोस्त मौसम बीते 10 अप्रैल को जयपुर के लिए गए थे। जयपुर पहुंचने के बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार के लोगों ने जयपुर पहुंचकर भी दोनों की तलाश की और पुलिस को भी शिकायत दी, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। रविवार को रेलवे ट्रैक पर मिला दोनों का शव परिजनों ने बताया कि जब वह दोनों लड़कों की तलाश कर रहे थे तभी उन्हें पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि जयपुर के प्लेटफार्म के नजदीक रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव कटी हुई अवस्था में पड़े हुए हैं। जिनकी पहचान नहीं हुई है। सूचना के बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव बुरी तरह से कटी हुई अवस्था में पड़े हुए थे। इकराम शव मौसम के शव से करीब 2 किलोमीटर दूर पड़ा हुआ था। इसमें इकराम की तो कपड़ों से पहचान हो गई, लेकिन मौसम की पहचान करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। क्योंकि मौसम के शव का सिर नहीं था। मौसम की पहचान हाथ में पहनी हुई अंगूठी से हुई। जिस पर मौसम का नाम लिखा हुआ था। मौसम की पत्नी 7 महीने की गर्भवती परिजनों ने बताया कि इकराम की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी, जिस पर एक डेढ़ साल का लड़का भी है, वहीं मौसम की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। जिसपर दो लड़के,एक लड़की है तथा उसकी पत्नी 7 महीने की गर्भवती है। परिजनों ने कहा कि दोनों लड़कों की हत्या की गई है, हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए रेलवे प्लेटफार्म पटरी पर डाल दिया गया। जिससे उनकी लाश के कई टुकड़े हो गए । परिजनों ने हरियाणा और राजस्थान सरकार से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले दो युवकों का शव कई टुकड़ों में जयपुर के रेलवे ट्रैक पर मिला। दोनों आपस में दोस्त थे, जो 10 अप्रैल को ही जयपुर गए थे। मृतकों में से एक युवक जयपुर में काफी दिनों से फल बेचने का काम करता था, तो वहीं दूसरा पहली बार काम करने के लिए जयपुर गया था। वहीं एक युवक की पत्नी 7 महीने की गर्भवती है। दोनों के शव सोमवार की देर शाम नूंह के अलग-अलग गांव पहुंचे। जहां उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। दोनों मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जैसे ही दोनों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचे, तो पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। काफी दिनों से जयपुर में फल बेचने का काम करता था इकराम गांव नहेदा निवासी मृतक इकराम (31) के परिजनों ने बताया कि इकराम पिछले लंबे समय से जयपुर की मंडी में फल बेचने का काम करता था। जो करीब 1 महीने पहले घर आया था। परिजनों ने बताया कि इकराम दिल्ली स्थित जमात में गया था। जहां उसकी मुलाकात मुलथान निवासी मौसम ( 28) से हुई। दोनों की आपस में वहां दोस्ती हो गई थी। ईद के आसपास दोनों घर आ गए। 10 अप्रैल को जयपुर के गए थे दोनों परिजनों ने बताया कि इकराम और उसका दोस्त मौसम बीते 10 अप्रैल को जयपुर के लिए गए थे। जयपुर पहुंचने के बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार के लोगों ने जयपुर पहुंचकर भी दोनों की तलाश की और पुलिस को भी शिकायत दी, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। रविवार को रेलवे ट्रैक पर मिला दोनों का शव परिजनों ने बताया कि जब वह दोनों लड़कों की तलाश कर रहे थे तभी उन्हें पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि जयपुर के प्लेटफार्म के नजदीक रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव कटी हुई अवस्था में पड़े हुए हैं। जिनकी पहचान नहीं हुई है। सूचना के बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव बुरी तरह से कटी हुई अवस्था में पड़े हुए थे। इकराम शव मौसम के शव से करीब 2 किलोमीटर दूर पड़ा हुआ था। इसमें इकराम की तो कपड़ों से पहचान हो गई, लेकिन मौसम की पहचान करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। क्योंकि मौसम के शव का सिर नहीं था। मौसम की पहचान हाथ में पहनी हुई अंगूठी से हुई। जिस पर मौसम का नाम लिखा हुआ था। मौसम की पत्नी 7 महीने की गर्भवती परिजनों ने बताया कि इकराम की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी, जिस पर एक डेढ़ साल का लड़का भी है, वहीं मौसम की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। जिसपर दो लड़के,एक लड़की है तथा उसकी पत्नी 7 महीने की गर्भवती है। परिजनों ने कहा कि दोनों लड़कों की हत्या की गई है, हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए रेलवे प्लेटफार्म पटरी पर डाल दिया गया। जिससे उनकी लाश के कई टुकड़े हो गए । परिजनों ने हरियाणा और राजस्थान सरकार से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
