हाल ही में नूंह जिले के मेवली गांव में एक पुलिस इंस्पेक्टर राधे श्याम की अगुवाई में गांव की महिला के घर में घुसकर अन्य पुलिस कर्मियों की कथित बर्बरता करने के आरोप का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। नूंह विधायक आफताब अहमद ने मामले में पुलिस कप्तान नूंह, आईजी रेवाड़ी और डीजीपी हरियाणा से बैठक व बात कर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कर कठोर कानूनी कार्रवाई के लिए कहा है। पीड़ित परिवार ने विधायक से लगाई गुहार स्थानीय ग्रामीणों और पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस इंस्पेक्टर ने बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के अन्य पुलिस कर्मियों संग एक महिला के घर में घुसकर उनसे मारपीट कर थाने ले गए। महिला को जेल अधिकारियों ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जिससे आरोप लग रहा है कि पुलिस ने पीड़िता संग बर्बरता की है। इलाके में इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के प्रति रोष है। पीड़ित परिवार ने शनिवार को स्थानीय नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। कांग्रेस विधायक ने रेंज आईजी से की बात जिसके बाद कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने रेवाड़ी रेंज आईजी से बात कर पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग व दोषी पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है। रविवार सुबह विधायक आफताब अहमद ने नूंह पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया आईपीएस से मिलकर इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी करवाई करने के लिए कहा है। पुलिस कप्तान से इस इंस्पेक्टर के पुराने मामलों को भी खोल कर रखा गया है जिसमें मेवली के अलावा तावडू के धुलावट निवासी खूबी पुत्र रफीक ने भी राधे श्याम के खिलाफ रिश्वत ना देने पर बर्बरता करने का आरोप लगाया है। विधायक आफताब अहमद से मुलाकात के बाद पुलिस कप्तान ने अतिरिक्त पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में 5 दिन के अंदर जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस तरह की बर्बरता करने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी क़ानूनी करवाई अमल में लाई जाय, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती फिर चाहे वो पुलिस हो या शरारती तत्व। विधायक आफताब अहमद ने हाल ही में नूंह जिले में पुलिस की मौजूदगी में गौ रक्षकों व संदिग्ध तस्करों के बीच गोलीबारी के मामले को उठाकर पुलिस की विफलता पर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि जिले से बाहर के लोग जिले में आकर गोलीबारी कर इलाके के अमन चैन को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं और पुलिस विफल साबित हो रही है। डीजीपी ने दिया आश्वासन डीजीपी हरियाणा पुलिस ने भी विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया है कि जांच कर कानूनी कार्रवाई तुरंत अमल में लाई जाएगी और मामले में पूर्ण न्याय किया जाएगा। पुलिस कप्तान संग बैठक के बाद विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मामले में न्याय दिलाया जाएगा और जो भी जरूरी होगा संघर्ष किया जाएगा, पूर्ण न्याय नहीं मिला तो मामला चंडीगढ़ में भी उठाया जायगा। विधायक ने कहा कि बीजेपी राज में पुलिस बर्बरता चर्म पर है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि पीड़ित को न्याय और आरोपी को सजा मिले। हाल ही में नूंह जिले के मेवली गांव में एक पुलिस इंस्पेक्टर राधे श्याम की अगुवाई में गांव की महिला के घर में घुसकर अन्य पुलिस कर्मियों की कथित बर्बरता करने के आरोप का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। नूंह विधायक आफताब अहमद ने मामले में पुलिस कप्तान नूंह, आईजी रेवाड़ी और डीजीपी हरियाणा से बैठक व बात कर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कर कठोर कानूनी कार्रवाई के लिए कहा है। पीड़ित परिवार ने विधायक से लगाई गुहार स्थानीय ग्रामीणों और पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस इंस्पेक्टर ने बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के अन्य पुलिस कर्मियों संग एक महिला के घर में घुसकर उनसे मारपीट कर थाने ले गए। महिला को जेल अधिकारियों ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जिससे आरोप लग रहा है कि पुलिस ने पीड़िता संग बर्बरता की है। इलाके में इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के प्रति रोष है। पीड़ित परिवार ने शनिवार को स्थानीय नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। कांग्रेस विधायक ने रेंज आईजी से की बात जिसके बाद कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने रेवाड़ी रेंज आईजी से बात कर पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग व दोषी पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है। रविवार सुबह विधायक आफताब अहमद ने नूंह पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया आईपीएस से मिलकर इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी करवाई करने के लिए कहा है। पुलिस कप्तान से इस इंस्पेक्टर के पुराने मामलों को भी खोल कर रखा गया है जिसमें मेवली के अलावा तावडू के धुलावट निवासी खूबी पुत्र रफीक ने भी राधे श्याम के खिलाफ रिश्वत ना देने पर बर्बरता करने का आरोप लगाया है। विधायक आफताब अहमद से मुलाकात के बाद पुलिस कप्तान ने अतिरिक्त पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में 5 दिन के अंदर जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस तरह की बर्बरता करने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी क़ानूनी करवाई अमल में लाई जाय, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती फिर चाहे वो पुलिस हो या शरारती तत्व। विधायक आफताब अहमद ने हाल ही में नूंह जिले में पुलिस की मौजूदगी में गौ रक्षकों व संदिग्ध तस्करों के बीच गोलीबारी के मामले को उठाकर पुलिस की विफलता पर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि जिले से बाहर के लोग जिले में आकर गोलीबारी कर इलाके के अमन चैन को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं और पुलिस विफल साबित हो रही है। डीजीपी ने दिया आश्वासन डीजीपी हरियाणा पुलिस ने भी विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया है कि जांच कर कानूनी कार्रवाई तुरंत अमल में लाई जाएगी और मामले में पूर्ण न्याय किया जाएगा। पुलिस कप्तान संग बैठक के बाद विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मामले में न्याय दिलाया जाएगा और जो भी जरूरी होगा संघर्ष किया जाएगा, पूर्ण न्याय नहीं मिला तो मामला चंडीगढ़ में भी उठाया जायगा। विधायक ने कहा कि बीजेपी राज में पुलिस बर्बरता चर्म पर है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि पीड़ित को न्याय और आरोपी को सजा मिले। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में मतगणना की तैयारियां:53 काउंटिंग सेंटरों पर रिहर्सल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; थ्री लेयर सिक्योरिटी में EVM
हरियाणा में मतगणना की तैयारियां:53 काउंटिंग सेंटरों पर रिहर्सल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; थ्री लेयर सिक्योरिटी में EVM हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब 8 अक्टूबर को काउंटिंग होगी। इसके लिए 53 स्ट्रॉन्ग रूमों में EVM रखी गई हैं। EVM को सुरक्षित रखने के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी रखी गई है। पुलिस के मुताबिक पहली लेयर में पैरामिलिट्री, दूसरी में आर्म्ड फोर्स और तीसरी लेयर में हरियाणा पुलिस के जवान हैं। साथ ही हर स्ट्रॉन्ग रूम पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव लड़ रहे विभिन्न पार्टियों के कैंडिडेट और इनके अधिकृत एजेंट भी कंट्रोल रूम में CCTV के जरिए पूरे हालात पर नजर रख रहे हैं। कई जिलों में तो कांग्रेस व अन्य दलों की ओर से EVM की सुरक्षा को लेकर अपने स्तर पर भी प्रबंध किए गए हैं। कुछ कैंडिडेट के वर्कर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ही टेंट लगा कर बैठ गए हैं। इसमें लाडवा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह के वर्कर भी शामिल हैं। वहीं, 5 अक्टूबर की शाम को आए एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। उधर, कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भाजपा अकेले सरकार बनाएगी, लेकिन अगर हमें गठबंधन की जरूरत पड़ी तो हम इस पर विचार करेंगे। हमारे पास सभी व्यवस्थाएं हैं।
करनाल में किसान को अज्ञात वाहन ने कुचला:खेत में पानी देखकर आ रहा था घर, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
करनाल में किसान को अज्ञात वाहन ने कुचला:खेत में पानी देखकर आ रहा था घर, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया हरियाणा में करनाल-कैथल स्टेट हाईवे पर दादुपुर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक बाइक चालक युवा किसान को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात करीब 10 बजे युवक अपने खेत से पानी देखकर वापस घर लौट रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंपा दिया जाएगा। खेत से घर लौट रहा था युवक मृतक की पहचान गांव दादुपुर निवासी अमित कुमार(35) के रूप में हुई है। जो कि एक किसान का बेटा था, सोमवार देर रात करीब 10 बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर अपने खेत पानी देखकर से घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हाइवे पर अंधेरे का आलम
प्रत्यक्षदर्शी संजीव, रामपाल ने बताया कि इस हाईवे पर घना अंधेरा रहता है। यहां पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है, जिसकी वजह से इस प्रकार की दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं। हाइवे पर अंधेरे की वजह से अमित को वाहन दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया। दो बच्चों के सिर उठा पिता का साया मृतक के अमित के दादा ने बताया कि अमित की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद उसको दो बच्चे भी है। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। दोनों बच्चों के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया। वहीं गांव के लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं और उन्होंने प्रशासन से हाईवे पर उचित लाइटिंग और सुरक्षा उपायों की मांग की है। पुलिस की कार्रवाई हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि एक्सीडेंट में दादुपुर के अमित की मौत हुई है। अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रोहतक में ग्रामीण की हत्या:लाठी-डंडों से किया हमला, पीजीआई लेकर जाते समय भी रास्ता रोककर अटैक, बेटा और भाई घायल
रोहतक में ग्रामीण की हत्या:लाठी-डंडों से किया हमला, पीजीआई लेकर जाते समय भी रास्ता रोककर अटैक, बेटा और भाई घायल रोहतक के गांव कबूलपुर में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिस पर गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव में आए उसके बेटे और भाई को भी चोट मारी गई, जिस कारण वह भी घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई में लेकर जाते समय बीच रास्ते में आरोपियों ने रास्ता रोककर भी हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। रोहतक के गांव कबूलपुर निवासी हरीश ने शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह मानेसर मारुति कंपनी में अपरेंटिस करता है। शुक्रवार की रात को गांव की एक दुकान के सामने गली में झगड़े का शोर सुनाई दिया। शोर सुनकर वह दुकान के पास पहुंचा तो उसके पिता रामबीर के साथ गांव का ही एक बिजय नामक व्यक्ति मारपीट कर रहा था। लाठी-डंडों से किया हमला वह अपने पिता को छुड़ाने लगा तो गली से ईंट उठाकर आरोपी ने उसके सिर पर मारी और वहां से चला गया। फिर उसके पास ताऊ रामनिवास भी आ गया। इसके बाद आरोपी अपने परिवार वालों के साथ लाठी व जेली लेकर आया। जिन्होंने तीनों पर हमला कर दिया। इस झगड़े में तीनों को काफी चोटे आई। सभी मौके से अपने हथियारों सहित भाग गए। फिर परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए रोहतक सिविल अस्पताल ले आए। PGI लेकर जाते समय हमला जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके हरीश व उसके पिता रामबीर को PGI रेफर कर दिया। दोनों को PGI लेकर जाते समय मेडिकल मोड़ पर आरोपियों ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी और करीब 10 लोगों ने लाठी-डंडों हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। इन चोटों के कारण उसके पिता रामबीर की मौत हो गई।