बवानी खेड़ा में फ्लैग ना होने पर भड़के लोग:शहीद गुलाब सिंह पार्क में स्थापित किया था झंडा, 2 दिन का दिया समय

बवानी खेड़ा में फ्लैग ना होने पर भड़के लोग:शहीद गुलाब सिंह पार्क में स्थापित किया था झंडा, 2 दिन का दिया समय

भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में स्थित शहीद गुलाब सिंह पार्क में लगे लगभग 100 फुट के पोल पर फ्लैग के अचानक गायब होने पर कस्बे वासियों रोष देखने को मिला। जिसको लेकर उन्होंने रोष जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। आगामी दो दिनों में इसे प्रशासन ने स्थापित नहीं किया तो वे रोड जाम करेंगें। 2 दिनों में फ्लैग लगाने की कही बात कस्बा वासियों में अनिल कुमार शर्मा, ललित कुमार सैनी, जोगेन्द्र काजल, सोनू नोहडिया, सन्नी नोहडिया, बिहारी लाल, बिनू, राजू, नितिन पारासर आदि ने रोष जाहिर करते हुए बताया कि पार्क के पोल पर लगा झंडा पिछले कई दिनों से गायब है जिससे पार्क व कस्बा की सुंदरता धूमिल होती है। सभी ने विभाग से इसे आगामी दो दिनों में स्थापित करवाने की बात कही। ऐसा न करने पर आगामी दो दिनों में रोड जाम करने की बात कही। वाशिंग के लिए भेजा फ्लैग इस मामले को लेकर नगर पालिका के अकाउंटेंट शिवपाल ने बताया कि शहीद गुलाब सिंह पार्क कस्बे की शान है। इसमें पोल पर लगाया गया फ्लैग मैला हो गया था। फिलहाल उसे वाशिंग के लिए दिया हुआ है। जल्द ही पार्क में फ्लैग स्थापित कराया जाएगाl भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में स्थित शहीद गुलाब सिंह पार्क में लगे लगभग 100 फुट के पोल पर फ्लैग के अचानक गायब होने पर कस्बे वासियों रोष देखने को मिला। जिसको लेकर उन्होंने रोष जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। आगामी दो दिनों में इसे प्रशासन ने स्थापित नहीं किया तो वे रोड जाम करेंगें। 2 दिनों में फ्लैग लगाने की कही बात कस्बा वासियों में अनिल कुमार शर्मा, ललित कुमार सैनी, जोगेन्द्र काजल, सोनू नोहडिया, सन्नी नोहडिया, बिहारी लाल, बिनू, राजू, नितिन पारासर आदि ने रोष जाहिर करते हुए बताया कि पार्क के पोल पर लगा झंडा पिछले कई दिनों से गायब है जिससे पार्क व कस्बा की सुंदरता धूमिल होती है। सभी ने विभाग से इसे आगामी दो दिनों में स्थापित करवाने की बात कही। ऐसा न करने पर आगामी दो दिनों में रोड जाम करने की बात कही। वाशिंग के लिए भेजा फ्लैग इस मामले को लेकर नगर पालिका के अकाउंटेंट शिवपाल ने बताया कि शहीद गुलाब सिंह पार्क कस्बे की शान है। इसमें पोल पर लगाया गया फ्लैग मैला हो गया था। फिलहाल उसे वाशिंग के लिए दिया हुआ है। जल्द ही पार्क में फ्लैग स्थापित कराया जाएगाl   हरियाणा | दैनिक भास्कर