नूंह में कांग्रेस ने निकाली ‘जन न्याय यात्रा’:बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में शामिल; विधायक आफताब बोले- जनता का विश्वास खो चुकी सरकार

नूंह में कांग्रेस ने निकाली ‘जन न्याय यात्रा’:बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में शामिल; विधायक आफताब बोले- जनता का विश्वास खो चुकी सरकार

नूंह में कांग्रेस ने ‘जन न्याय यात्रा’ निकाली, जो रविवार को आटा और दुबालु गांव पहुंची। यहां विधायक आफताब अहमद की मौजूदगी में बीजेपी समेत अन्य दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी के दस साल के कुशासन और नूंह जिले की अनदेखी के खिलाफ़ जन न्याय यात्रा निकाली जा रही। जिसमें उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। विधायक ने लिखकर दिया समाधान का आश्वासन कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं की समस्याओं को सुना और लिखकर समाधान का आश्वासन दिया। उनके साथ पीसीसी सदस्य महताब अहमद विशेष रूप से मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने विधायक आफताब अहमद को बताया कि पहले कांग्रेस राज में विकास हुआ था जो बीते दस सालों से बंद है। इलाके के अमन चैन को भी बीजेपी सरकार में खराब करने की कोशिश हुई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। हरियाणा में चल रही तानाशाही की सरकार कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है। तानाशाही की सरकार चल रही है। जिसके पास बहुमत नहीं है, निर्दलीय विधायक भी सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं। जनता का विश्वास तो सरकार बहुत पहले ही खो चुकी है। ये नेता बीजेपी से कांग्रेस में शामिल कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस का दामन थमने वालों में योगिंदर उर्फ कालू, राजेंद्र मेम्बर, अजय रामपुर, रविपाल,शिवकुमार रामपुर, गुलशन,चौधरी रघुविंदर इंजीनियर रामपुर, जगबीर पूर्व मेम्बर, प्रितीक्ष मेम्बर समेत अन्य लोग शामिल हैं। नूंह में कांग्रेस ने ‘जन न्याय यात्रा’ निकाली, जो रविवार को आटा और दुबालु गांव पहुंची। यहां विधायक आफताब अहमद की मौजूदगी में बीजेपी समेत अन्य दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी के दस साल के कुशासन और नूंह जिले की अनदेखी के खिलाफ़ जन न्याय यात्रा निकाली जा रही। जिसमें उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। विधायक ने लिखकर दिया समाधान का आश्वासन कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं की समस्याओं को सुना और लिखकर समाधान का आश्वासन दिया। उनके साथ पीसीसी सदस्य महताब अहमद विशेष रूप से मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने विधायक आफताब अहमद को बताया कि पहले कांग्रेस राज में विकास हुआ था जो बीते दस सालों से बंद है। इलाके के अमन चैन को भी बीजेपी सरकार में खराब करने की कोशिश हुई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। हरियाणा में चल रही तानाशाही की सरकार कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है। तानाशाही की सरकार चल रही है। जिसके पास बहुमत नहीं है, निर्दलीय विधायक भी सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं। जनता का विश्वास तो सरकार बहुत पहले ही खो चुकी है। ये नेता बीजेपी से कांग्रेस में शामिल कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस का दामन थमने वालों में योगिंदर उर्फ कालू, राजेंद्र मेम्बर, अजय रामपुर, रविपाल,शिवकुमार रामपुर, गुलशन,चौधरी रघुविंदर इंजीनियर रामपुर, जगबीर पूर्व मेम्बर, प्रितीक्ष मेम्बर समेत अन्य लोग शामिल हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर