नूंह में गौरक्षक को गोली मारने में दूसरी गिरफ्तारी:15 जून को मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई मुठभेड़; 3 दिन के रिमांड पर लिया

नूंह में गौरक्षक को गोली मारने में दूसरी गिरफ्तारी:15 जून को मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई मुठभेड़; 3 दिन के रिमांड पर लिया

हरियाणा के नूंह के थाना फिरोजपुर झिरका की सीमा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बीते 15 जून की सुबह गौ रक्षकों और गौ तस्करों में मुठभेड़ मामले में नूंह पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हनुमान उर्फ अढमान के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड लिया है। इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक गौ-रक्षक सोनू उर्फ देवेंद्र निवासी फीदेडी जिला रेवाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया था। नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गो तस्कर और गौ-रक्षक मुठभेड़ मामले में दूसरी गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हनुमान उर्फ अढमान बागरियों की ढाणी जिला दूदू राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी हनुमान को दूदू जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से पुलिस ने बीते शुक्रवार को दबोचा था। उसको कोर्ट में पेश कर तीन दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी और होनी है। बता दें कि बीते 15 जून की गो-रक्षक टीम को सूचना मिली थी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक बोलेरो पिकअप जयपुर से दिल्ली की ओर आ रही है।जिसमें गोवंश को तस्करी कर ले जाया जा रहा है। जिसकी सूचना गो-रक्षा स्टाफ को दी गई। जिसके मुताबिक गो-रक्षक पुलिस स्टाफ के साथ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के एक मार्ग ठिकाने पर पहुंचे। जहां राजस्थान की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी को रुकने का इशारा किया। चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। गो-रक्षकों ने पीछा किया तो तस्कर चलती हुई पिकअप छोड़कर भागने लगे। इसी दौरान गो रक्षक सोनू उर्फ देवेंद्र ने गो-तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन पिकअप में बैठे एक तस्कर ने सोनू को गोली मार दी। पिकअप गाड़ी साइड में पलट गई। जबकि गौरक्षक सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। एक गो-तस्कर को काबू कर लिया गया। घायल गौरक्षक सोनू उर्फ देवेंद्र को गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। हरियाणा के नूंह के थाना फिरोजपुर झिरका की सीमा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बीते 15 जून की सुबह गौ रक्षकों और गौ तस्करों में मुठभेड़ मामले में नूंह पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हनुमान उर्फ अढमान के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड लिया है। इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक गौ-रक्षक सोनू उर्फ देवेंद्र निवासी फीदेडी जिला रेवाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया था। नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गो तस्कर और गौ-रक्षक मुठभेड़ मामले में दूसरी गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हनुमान उर्फ अढमान बागरियों की ढाणी जिला दूदू राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी हनुमान को दूदू जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से पुलिस ने बीते शुक्रवार को दबोचा था। उसको कोर्ट में पेश कर तीन दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी और होनी है। बता दें कि बीते 15 जून की गो-रक्षक टीम को सूचना मिली थी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक बोलेरो पिकअप जयपुर से दिल्ली की ओर आ रही है।जिसमें गोवंश को तस्करी कर ले जाया जा रहा है। जिसकी सूचना गो-रक्षा स्टाफ को दी गई। जिसके मुताबिक गो-रक्षक पुलिस स्टाफ के साथ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के एक मार्ग ठिकाने पर पहुंचे। जहां राजस्थान की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी को रुकने का इशारा किया। चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। गो-रक्षकों ने पीछा किया तो तस्कर चलती हुई पिकअप छोड़कर भागने लगे। इसी दौरान गो रक्षक सोनू उर्फ देवेंद्र ने गो-तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन पिकअप में बैठे एक तस्कर ने सोनू को गोली मार दी। पिकअप गाड़ी साइड में पलट गई। जबकि गौरक्षक सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। एक गो-तस्कर को काबू कर लिया गया। घायल गौरक्षक सोनू उर्फ देवेंद्र को गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर