हरियाणा के नूंह में बिजली कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने धरना दिया। चेतावनी दी गई कि यदि 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो आंदोलन लंबा चलेगा, जिसका खामियाजा पुलिस विभाग को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान पुलिस विभाग मुरादाबाद बिजली कर्मचारी जिंदाबाद के नारे भी जोर-शोर से लगाए गए। बिजली कर्मचारियों का यह धरना जिले के कस्बा नगीना के अनुसूचित जाति मोहल्ले में देर शाम तक चलता रहा। 1 फरवरी को हुआ था हमला
नगीना कस्बा में 1 फरवरी को बिजली चोरी पकड़ने गई अनुसूचित जाति मोहल्ले में कई लोगों ने हमला किया था, जिसमें जेई सहित दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से जिला नागरिक अस्पताल अल-आफिया मांडीखेड़ा में पहुंचाया था। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल कार्यालय की तरफ से 1 फरवरी को लिखित शिकायत नगीना पुलिस थाने में दी गई थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना से नाराज बिजली कर्मचारियों ने मजबूरन धरना देकर अपना विरोध जताया है। पुलिस की कार्यशैली से नाराज कर्मचारी
गुरुवार को धरने का आयोजन हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन व ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन द्वारा किया गया। जिसमें नगीना बिजली सब डिवीजन के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। हरियाणा स्टेट इलेक्शन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के प्रधान बिजेंद्र कुमार ने बताया कि नगीना बिजली विभाग की टीम पर कई दिन पहले जानलेवा हमला हुआ था। शिकायत देने के बावजूद नगीना पुलिस थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, न ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस घटना से बिजली कर्मचारियों में गुस्सा है। इसलिए धरना दिया गया है। बड़े स्तर पर धरना देने की चेतावनी
ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन के प्रधान आसिफ खान ने बताया कि बिजली निगम के अधिकारियों ने नगीना पुलिस थाना से बात की है और हमारी यूनियन के पदाधिकारी भी जांच अधिकारी से मिलकर आए हैं, लेकिन पुलिस विभाग ने कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो यह धरना आगे भी जारी रहेगा। शुक्रवार को बड़े स्तर पर धरना होगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं जब इस मामले को लेकर नगीना थाना प्रभारी से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। हरियाणा के नूंह में बिजली कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने धरना दिया। चेतावनी दी गई कि यदि 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो आंदोलन लंबा चलेगा, जिसका खामियाजा पुलिस विभाग को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान पुलिस विभाग मुरादाबाद बिजली कर्मचारी जिंदाबाद के नारे भी जोर-शोर से लगाए गए। बिजली कर्मचारियों का यह धरना जिले के कस्बा नगीना के अनुसूचित जाति मोहल्ले में देर शाम तक चलता रहा। 1 फरवरी को हुआ था हमला
नगीना कस्बा में 1 फरवरी को बिजली चोरी पकड़ने गई अनुसूचित जाति मोहल्ले में कई लोगों ने हमला किया था, जिसमें जेई सहित दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से जिला नागरिक अस्पताल अल-आफिया मांडीखेड़ा में पहुंचाया था। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल कार्यालय की तरफ से 1 फरवरी को लिखित शिकायत नगीना पुलिस थाने में दी गई थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना से नाराज बिजली कर्मचारियों ने मजबूरन धरना देकर अपना विरोध जताया है। पुलिस की कार्यशैली से नाराज कर्मचारी
गुरुवार को धरने का आयोजन हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन व ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन द्वारा किया गया। जिसमें नगीना बिजली सब डिवीजन के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। हरियाणा स्टेट इलेक्शन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के प्रधान बिजेंद्र कुमार ने बताया कि नगीना बिजली विभाग की टीम पर कई दिन पहले जानलेवा हमला हुआ था। शिकायत देने के बावजूद नगीना पुलिस थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, न ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस घटना से बिजली कर्मचारियों में गुस्सा है। इसलिए धरना दिया गया है। बड़े स्तर पर धरना देने की चेतावनी
ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन के प्रधान आसिफ खान ने बताया कि बिजली निगम के अधिकारियों ने नगीना पुलिस थाना से बात की है और हमारी यूनियन के पदाधिकारी भी जांच अधिकारी से मिलकर आए हैं, लेकिन पुलिस विभाग ने कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो यह धरना आगे भी जारी रहेगा। शुक्रवार को बड़े स्तर पर धरना होगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं जब इस मामले को लेकर नगीना थाना प्रभारी से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![नूंह में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन:चोरी पकड़ने गई टीम पर हुआ था हमला, 2 घायल, 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/06/ezgif-779b1a4cb85c5_1738850695.gif)