नूंह में युवक को बंधक बनाकर पीटा:पड़ोस में डीजे देखने गए तो की वारदात, हालत गंभीर, जान मारने दी धमकी

नूंह में युवक को बंधक बनाकर पीटा:पड़ोस में डीजे देखने गए तो की वारदात, हालत गंभीर, जान मारने दी धमकी

नूंह जिले के पिनगवां थाने के अन्तर्गत गांव शाह चौखा में व्यक्ति को घर में बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर घर के सामने रोक कर व घर में बंधक बनाकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मौसिम निवासी शाह चौखा ने पिनगवां थाने में शिकायती दी कि 18 जून को रात 12 बजे उनके पड़ोस में एक लड़के की शादी थी, जिसमें कासम ,हाफिज और वह खुद वहां पर बज रहे डीजे को देखने गए थे। तभी वहां पर अक्की पुत्र मुदस्सर व उसका भाई जुबेर और अन्य लोग मौजूद थे, जो हमें देखकर गालियां देने लगे। जब हफीज़ ने उनकी गलियों का विरोध किया तो अक्की, जुबेर और अन्य लोगों ने अपने हाथ में ली हुई लाठी से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और हफीज के सर में लाठी मार दी। जैसे ही हफीज को लाठी लगी तो वो जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। लाठी डंडों से बेरहमी से मारा पीटा मौसम ने बताया कि जब हफीज को उपचार कराने के लिए हम अस्पताल ले जाने लगे तो तभी गुलाम नबी सहित अन्य लोग अपने घर के सामने खड़े थे और उन्होंने हमें रास्ते में रोक कर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं इस दौरान कासम को जबर्दस्ती अपने घर में ले जाकर कमरे में बंद कर लाठी डंडों से बेरहमी से मारा पीटा। जिसकी सूचना उन्होंने 112 नंबर पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंची ,जहां पर काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपियों का घर का मैन गेट खुलवाया और बंद कमरे से बंधक बनाकर रखा कासम को आरोपियों से छुड़वाया। 112 नंबर पुलिस ने कासम को गंभीर हालत में आरोपियों के बंधन से छुड़वाकर उपचार के लिए भिजवाया। इस दौरान आरोपियों ने कहा कि आज तो तुम्हें पुलिस ने बचा लिया है बाकी फिर किसी दिन तुम्हें जान से मारा जाएगा। घायल की हालत गंभीर, रेफर किया पीड़ित ने बताया कि इस मौके पर अब्दुल गनी, नसरुद्दीन व गांव के अन्य दर्जन भर लोग मौजूद थे। इस दौरान कासम और हफीज को गहरी चोट आई और उन्हें मांड़ी खेड़ा के सरकारी अस्पताल ले गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर चोटें देखते हुए उन्हें नूंह के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया और मेडिकल कॉलेज से उन्हें रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। लाठी डंडों से हमला किया इस दौरान पीड़ित कासम और हफीज ने बताया कि आरोपी दबंग लड़ाकू किस्म के व्यक्ति हैं, जो पापड़ा गांव से आकर पिछले 6-7 सालों से शाह चोखा गांव में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पापड़ा गांव में भी उक्त आरोपियों ने लड़ाई झगड़े में एक व्यक्ति को लाठी डंडों से मारकर गांव शाह चोखा में आकर बसे हैं ,जो दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। पड़ोसी के घर शादी का माहौल इस दौरान गांव के अब्दुल गनी, नसरुद्दीन ,उमर मोहम्मद,अमीर, शाहिद सहित अन्य लोगों ने बताया कि जब एक पड़ोसी के घर शादी का माहौल था तो वहां पर डीजे चल रहा था, जहां पर खड़े हुए हफीज को बगैर किसी बात के लाठी मार कर इन लोगों ने घायल कर दिया था। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पापड़ा गांव में भी पहले एक व्यक्ति की लड़ाई झगड़े में हत्या कर दी थी और गांव शाह चोखा में भी बार-बार इसी बात को दोहराते हैं कि हम पापड़ा गांव से भी आदमी मारकर आए हैं और यहां भी दबंगई दिखाते हैं। पुलिस ने मामला किया दर्ज इस मामले में पुलिस का कहना है कि अक्की, शकील, वकील, गुलाम नबी, जुबेर ,अकरम ,जाहिर, साजिद, धोली अर्शिदा और शहरूणा के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। नूंह जिले के पिनगवां थाने के अन्तर्गत गांव शाह चौखा में व्यक्ति को घर में बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर घर के सामने रोक कर व घर में बंधक बनाकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मौसिम निवासी शाह चौखा ने पिनगवां थाने में शिकायती दी कि 18 जून को रात 12 बजे उनके पड़ोस में एक लड़के की शादी थी, जिसमें कासम ,हाफिज और वह खुद वहां पर बज रहे डीजे को देखने गए थे। तभी वहां पर अक्की पुत्र मुदस्सर व उसका भाई जुबेर और अन्य लोग मौजूद थे, जो हमें देखकर गालियां देने लगे। जब हफीज़ ने उनकी गलियों का विरोध किया तो अक्की, जुबेर और अन्य लोगों ने अपने हाथ में ली हुई लाठी से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और हफीज के सर में लाठी मार दी। जैसे ही हफीज को लाठी लगी तो वो जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। लाठी डंडों से बेरहमी से मारा पीटा मौसम ने बताया कि जब हफीज को उपचार कराने के लिए हम अस्पताल ले जाने लगे तो तभी गुलाम नबी सहित अन्य लोग अपने घर के सामने खड़े थे और उन्होंने हमें रास्ते में रोक कर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं इस दौरान कासम को जबर्दस्ती अपने घर में ले जाकर कमरे में बंद कर लाठी डंडों से बेरहमी से मारा पीटा। जिसकी सूचना उन्होंने 112 नंबर पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंची ,जहां पर काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपियों का घर का मैन गेट खुलवाया और बंद कमरे से बंधक बनाकर रखा कासम को आरोपियों से छुड़वाया। 112 नंबर पुलिस ने कासम को गंभीर हालत में आरोपियों के बंधन से छुड़वाकर उपचार के लिए भिजवाया। इस दौरान आरोपियों ने कहा कि आज तो तुम्हें पुलिस ने बचा लिया है बाकी फिर किसी दिन तुम्हें जान से मारा जाएगा। घायल की हालत गंभीर, रेफर किया पीड़ित ने बताया कि इस मौके पर अब्दुल गनी, नसरुद्दीन व गांव के अन्य दर्जन भर लोग मौजूद थे। इस दौरान कासम और हफीज को गहरी चोट आई और उन्हें मांड़ी खेड़ा के सरकारी अस्पताल ले गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर चोटें देखते हुए उन्हें नूंह के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया और मेडिकल कॉलेज से उन्हें रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। लाठी डंडों से हमला किया इस दौरान पीड़ित कासम और हफीज ने बताया कि आरोपी दबंग लड़ाकू किस्म के व्यक्ति हैं, जो पापड़ा गांव से आकर पिछले 6-7 सालों से शाह चोखा गांव में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पापड़ा गांव में भी उक्त आरोपियों ने लड़ाई झगड़े में एक व्यक्ति को लाठी डंडों से मारकर गांव शाह चोखा में आकर बसे हैं ,जो दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। पड़ोसी के घर शादी का माहौल इस दौरान गांव के अब्दुल गनी, नसरुद्दीन ,उमर मोहम्मद,अमीर, शाहिद सहित अन्य लोगों ने बताया कि जब एक पड़ोसी के घर शादी का माहौल था तो वहां पर डीजे चल रहा था, जहां पर खड़े हुए हफीज को बगैर किसी बात के लाठी मार कर इन लोगों ने घायल कर दिया था। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पापड़ा गांव में भी पहले एक व्यक्ति की लड़ाई झगड़े में हत्या कर दी थी और गांव शाह चोखा में भी बार-बार इसी बात को दोहराते हैं कि हम पापड़ा गांव से भी आदमी मारकर आए हैं और यहां भी दबंगई दिखाते हैं। पुलिस ने मामला किया दर्ज इस मामले में पुलिस का कहना है कि अक्की, शकील, वकील, गुलाम नबी, जुबेर ,अकरम ,जाहिर, साजिद, धोली अर्शिदा और शहरूणा के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर