नूंह में रिश्वतखोर पटवारी को भेजा जेल:पुलिस ने बरामद किए 80 हजार रुपए, सरप्लस जमीन नाम करने के लिए थे 2 लाख

नूंह में रिश्वतखोर पटवारी को भेजा जेल:पुलिस ने बरामद किए 80 हजार रुपए, सरप्लस जमीन नाम करने के लिए थे 2 लाख

नूंह में पुलिस ने सरप्लस जमीन को नाम करने पर दो लाख की रिश्वत लेने के मामले में पटवारी को तीन दिन की रिमांड पूरी होने के बाद 14 दिन के लिए कोर्ट में पेश कर जिला जेल भेज दिया है। अदालत से मिले रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी पटवारी 80 हजार रुपए बरामद किए है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पटवारी को जेल भेज दिया है। जमीन नाम करने के मांगे थे 2 लाख जानकारी के अनुसार हजारी पुत्र राजबीर निवासी संगेल ने 21 अप्रैल 2024 को सदर थाना नूंह दी गई शिकायत में बताया कि भगतराम जिला नूंह मे बतौर सरप्लस पटवारी के पद पर कार्यरत था। जिसने लगभग दो साल पहले पद पर रहते हुए मुझे बताया कि गांव संगेल तहसील नूंह में सरप्लस का काफी रकबा है अगर आप अलाट शुदा व्यक्तियों से भूमि का सौदा करते हो तो उस भूमि को आप के नाम चढ़ा दूंगा। जिसकी एवज में मुझसे दो लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मांगे। पीड़ित ने पैसे देने की बनाई थी वीडियो हजारी ने बताया कि 17 जून 2023 को पटवारी भगतराम को दो लाख रुपए नकद दे दिए। जिसकी मेंने पूरी वीडियो भी बना ली। इसमें शिकायत कर्ता ने सारी वीडियो नूंह पुलिस को दी और वीडियो के आधार पर नूंह पुलिस ने आरोपी भगतराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया और इसके बाद अब आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। नूंह में पुलिस ने सरप्लस जमीन को नाम करने पर दो लाख की रिश्वत लेने के मामले में पटवारी को तीन दिन की रिमांड पूरी होने के बाद 14 दिन के लिए कोर्ट में पेश कर जिला जेल भेज दिया है। अदालत से मिले रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी पटवारी 80 हजार रुपए बरामद किए है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पटवारी को जेल भेज दिया है। जमीन नाम करने के मांगे थे 2 लाख जानकारी के अनुसार हजारी पुत्र राजबीर निवासी संगेल ने 21 अप्रैल 2024 को सदर थाना नूंह दी गई शिकायत में बताया कि भगतराम जिला नूंह मे बतौर सरप्लस पटवारी के पद पर कार्यरत था। जिसने लगभग दो साल पहले पद पर रहते हुए मुझे बताया कि गांव संगेल तहसील नूंह में सरप्लस का काफी रकबा है अगर आप अलाट शुदा व्यक्तियों से भूमि का सौदा करते हो तो उस भूमि को आप के नाम चढ़ा दूंगा। जिसकी एवज में मुझसे दो लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मांगे। पीड़ित ने पैसे देने की बनाई थी वीडियो हजारी ने बताया कि 17 जून 2023 को पटवारी भगतराम को दो लाख रुपए नकद दे दिए। जिसकी मेंने पूरी वीडियो भी बना ली। इसमें शिकायत कर्ता ने सारी वीडियो नूंह पुलिस को दी और वीडियो के आधार पर नूंह पुलिस ने आरोपी भगतराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया और इसके बाद अब आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर