1. हरियाणा DGP को सीएम ने दिया 7 दिन का समय, गैंगस्टर का नेटवर्क तोड़ें हरियाणा में अपराध पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सख्त निर्देश दिए हैं। गृह विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने दो टूक कहा कि हरियाणा पुलिस के पास अपराध दर पर ब्रेक लगाने के लिए 7 दिन का समय है। इस दौरान वे गैंगस्टर नेटवर्क पर ब्रेक लगाएं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद वे स्वयं पुलिस विभाग की दूसरी बैठक कर अपराध दर की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही सीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फील्ड में बेहतर निगरानी रखकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। पढ़ें पूरी खबर… 2. ED बोली- केजरीवाल शराब नीति केस के सरगना-साजिशकर्ता, सातवीं चार्जशीट पेश शराब नीति केस में ED ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सातवीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की। 208 पेज की इस चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को केस का सरगना और साजिशकर्ता बताया गया। चार्जशीट में कहा गया कि स्कैम से मिला पैसा आम आदमी पार्टी पर खर्च हुआ है। केजरीवाल ने 2022 में हुए गोवा चुनाव में AAP के चुनाव अभियान में यह पैसा खर्च किया। दावा किया गया है कि केजरीवाल ने शराब बेचने के कॉन्ट्रेक्ट के लिए साउथ ग्रुप के सदस्यों से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। पढ़ें पूरी खबर… 3.पंजाब की जेल में गैंगस्टर लॉरेंस का इंटरव्यू, HC में SIT ने सौंपी रिपोर्ट पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस का पंजाब की जेल में पहला इंटरव्यू लिया गया। जांच के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने अपनी पहली रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट को सौंप दी है। इतना ही नहीं, उसने कुछ और गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट से समय भी मांगा है। कोर्ट रूम में सौंपी गई रिपोर्ट में SIT ने यह अहम खुलासा भी किया है कि उसका पहला इंटरव्यू सिग्नल ऐप के जरिए लिया गया था। पढ़ें पूरी खबर… 4. टीम इंडिया ICC चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, दुबई में हो सकते हैं मैच अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई भारत के मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में कराने के लिए आईसीसी से कहेगा। पिछले साल पाकिस्तान में हुई एशिया कप सीरीज में खेलने भी भारत नहीं गया था। भारत के मैच तब श्रीलंका में कराए गए थे। पढ़ें पूरी खबर… 5. लुधियाना में 2 युवकों ट्रक ने कुचला, एक की मौत पंजाब के लुधियाना में बीती रात दिल्ली हाईवे रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। यह हादसा ओवरटेक करते समय हुआ। एक्टिवा चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त काफी गंभीर हालत में है। पीछे बैठे दोस्त को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला है कि मृतक युवक ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया था। लोगों ने हादसे की सूचना फोकल प्वाइंट थाने की पुलिस को दी। पढ़ें पूरी खबर… 6. ट्रम्प की सजा का ऐलान आज, पोर्न-स्टार केस में दोषी: पैसे देकर चुप कराने का आरोप पोर्न स्टार केस में दोषी पाए डोनाल्ड ट्रम्प को आज सजा सुनाई जाएगी। 30 मई को कोर्ट ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के मामले में ट्रम्प को दोषी पाया था। न्यूयॉर्क में लगभग 6 हफ्तों तक चली सुनवाई में पूर्व राष्ट्रपति करीब 34 आरोपों में दोषी पाए गए हैं। मामला 2016 में उनके अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले का है। अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया गया। पढ़ें पूरी खबर… 7. पानीपत में शराब ठेकेदार को धमकी, बदमाशों बोले- काम करना है देनी होगी मंथली हरियाणा के पानीपत शहर में एक शराब ठेकेदार को बीच सड़क पर रोककर धमकी दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने उससे मंथली मांगी। बदमाशों ने एक गैंगस्टर का नाम लेकर कहा कि अगर यहां काम करना है तो 50 हजार रुपए प्रतिमाह देने होंगे। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है। डरे-सहमे ठेकेदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 308(2), 126(2), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… 8. दिल्ली में आज BIMSTEC विदेश मंत्रियों की बैठक, ट्रेड बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा नई दिल्ली में आज बिम्सटेक (BIMSTEC) विदेश मंत्रियों की बैठक होने वाली है। थाईलैंड के विदेश मंत्री मारिस सांगियाम्पोंगसा और भूटान के विदेश मंत्री डी. एन. धुंग्येल दिल्ली पहुंच गए हैं। ये बैठक दो दिन चलेगी। इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के विदेश मंत्री शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में सुरक्षा, दूरसंचार, व्यापार और आपसी सहयोग पर बातचीत होगी। इसकी मेजबानी विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे। विशेषज्ञों की मानें तो इससे भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करेगा। पढ़ें पूरी खबर… 9. लुधियाना में करंट से किशोरी की मौत, कपड़े कर रही थी प्रेस पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई। लड़की अपनी स्कूल ड्रेस प्रेस कर रही थी। अचानक उसने कपड़े और आयरन को लोहे की अलमारी पर रख दिया। जिससे उसे झटका लगा और वह कई फीट दूर जा गिरी। इससे पहले कि परिवार के लोग कुछ समझ पाते, उसकी मौत हो गई। मेहरबान इलाके में बुधवार रात की यह घटना है। लड़की की उम्र महज 12 वर्षीय थी। परिवार के लोग उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उसे सिविल अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही लड़की की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर… 10. अनंत-राधिका की शादी में 2500 फूड आइटम, सुरक्षा में 10 NSG कमांडो तैनात होंगे मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। तीन दिनों तक चलने वाली इस शादी के सभी फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे। इस शादी में देश-विदेश से कई VVIP मेहमान शामिल होंगे। शादी में 2500 फूड आइटम रखे गए हैं। सूत्रों की मानें तो शादी में शामिल होने के लिए देश के हर राज्य के मुख्यमंत्री को न्योता भेजा गया है। सुरक्षा में 10 NSG कमांडो भी तैनात होंगे। पढ़ें पूरी खबर… 1. हरियाणा DGP को सीएम ने दिया 7 दिन का समय, गैंगस्टर का नेटवर्क तोड़ें हरियाणा में अपराध पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सख्त निर्देश दिए हैं। गृह विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने दो टूक कहा कि हरियाणा पुलिस के पास अपराध दर पर ब्रेक लगाने के लिए 7 दिन का समय है। इस दौरान वे गैंगस्टर नेटवर्क पर ब्रेक लगाएं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद वे स्वयं पुलिस विभाग की दूसरी बैठक कर अपराध दर की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही सीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फील्ड में बेहतर निगरानी रखकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। पढ़ें पूरी खबर… 2. ED बोली- केजरीवाल शराब नीति केस के सरगना-साजिशकर्ता, सातवीं चार्जशीट पेश शराब नीति केस में ED ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सातवीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की। 208 पेज की इस चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को केस का सरगना और साजिशकर्ता बताया गया। चार्जशीट में कहा गया कि स्कैम से मिला पैसा आम आदमी पार्टी पर खर्च हुआ है। केजरीवाल ने 2022 में हुए गोवा चुनाव में AAP के चुनाव अभियान में यह पैसा खर्च किया। दावा किया गया है कि केजरीवाल ने शराब बेचने के कॉन्ट्रेक्ट के लिए साउथ ग्रुप के सदस्यों से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। पढ़ें पूरी खबर… 3.पंजाब की जेल में गैंगस्टर लॉरेंस का इंटरव्यू, HC में SIT ने सौंपी रिपोर्ट पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस का पंजाब की जेल में पहला इंटरव्यू लिया गया। जांच के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने अपनी पहली रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट को सौंप दी है। इतना ही नहीं, उसने कुछ और गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट से समय भी मांगा है। कोर्ट रूम में सौंपी गई रिपोर्ट में SIT ने यह अहम खुलासा भी किया है कि उसका पहला इंटरव्यू सिग्नल ऐप के जरिए लिया गया था। पढ़ें पूरी खबर… 4. टीम इंडिया ICC चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, दुबई में हो सकते हैं मैच अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई भारत के मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में कराने के लिए आईसीसी से कहेगा। पिछले साल पाकिस्तान में हुई एशिया कप सीरीज में खेलने भी भारत नहीं गया था। भारत के मैच तब श्रीलंका में कराए गए थे। पढ़ें पूरी खबर… 5. लुधियाना में 2 युवकों ट्रक ने कुचला, एक की मौत पंजाब के लुधियाना में बीती रात दिल्ली हाईवे रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। यह हादसा ओवरटेक करते समय हुआ। एक्टिवा चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त काफी गंभीर हालत में है। पीछे बैठे दोस्त को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला है कि मृतक युवक ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया था। लोगों ने हादसे की सूचना फोकल प्वाइंट थाने की पुलिस को दी। पढ़ें पूरी खबर… 6. ट्रम्प की सजा का ऐलान आज, पोर्न-स्टार केस में दोषी: पैसे देकर चुप कराने का आरोप पोर्न स्टार केस में दोषी पाए डोनाल्ड ट्रम्प को आज सजा सुनाई जाएगी। 30 मई को कोर्ट ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के मामले में ट्रम्प को दोषी पाया था। न्यूयॉर्क में लगभग 6 हफ्तों तक चली सुनवाई में पूर्व राष्ट्रपति करीब 34 आरोपों में दोषी पाए गए हैं। मामला 2016 में उनके अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले का है। अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया गया। पढ़ें पूरी खबर… 7. पानीपत में शराब ठेकेदार को धमकी, बदमाशों बोले- काम करना है देनी होगी मंथली हरियाणा के पानीपत शहर में एक शराब ठेकेदार को बीच सड़क पर रोककर धमकी दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने उससे मंथली मांगी। बदमाशों ने एक गैंगस्टर का नाम लेकर कहा कि अगर यहां काम करना है तो 50 हजार रुपए प्रतिमाह देने होंगे। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है। डरे-सहमे ठेकेदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 308(2), 126(2), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… 8. दिल्ली में आज BIMSTEC विदेश मंत्रियों की बैठक, ट्रेड बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा नई दिल्ली में आज बिम्सटेक (BIMSTEC) विदेश मंत्रियों की बैठक होने वाली है। थाईलैंड के विदेश मंत्री मारिस सांगियाम्पोंगसा और भूटान के विदेश मंत्री डी. एन. धुंग्येल दिल्ली पहुंच गए हैं। ये बैठक दो दिन चलेगी। इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के विदेश मंत्री शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में सुरक्षा, दूरसंचार, व्यापार और आपसी सहयोग पर बातचीत होगी। इसकी मेजबानी विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे। विशेषज्ञों की मानें तो इससे भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करेगा। पढ़ें पूरी खबर… 9. लुधियाना में करंट से किशोरी की मौत, कपड़े कर रही थी प्रेस पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई। लड़की अपनी स्कूल ड्रेस प्रेस कर रही थी। अचानक उसने कपड़े और आयरन को लोहे की अलमारी पर रख दिया। जिससे उसे झटका लगा और वह कई फीट दूर जा गिरी। इससे पहले कि परिवार के लोग कुछ समझ पाते, उसकी मौत हो गई। मेहरबान इलाके में बुधवार रात की यह घटना है। लड़की की उम्र महज 12 वर्षीय थी। परिवार के लोग उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उसे सिविल अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही लड़की की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर… 10. अनंत-राधिका की शादी में 2500 फूड आइटम, सुरक्षा में 10 NSG कमांडो तैनात होंगे मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। तीन दिनों तक चलने वाली इस शादी के सभी फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे। इस शादी में देश-विदेश से कई VVIP मेहमान शामिल होंगे। शादी में 2500 फूड आइटम रखे गए हैं। सूत्रों की मानें तो शादी में शामिल होने के लिए देश के हर राज्य के मुख्यमंत्री को न्योता भेजा गया है। सुरक्षा में 10 NSG कमांडो भी तैनात होंगे। पढ़ें पूरी खबर… हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में कोर्ट के समीप चली गोलियां:पूर्व विधायक पर हमले के आरोपी को लगी गोली; एम्स रेफर, पंजाब का आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल में कोर्ट के समीप चली गोलियां:पूर्व विधायक पर हमले के आरोपी को लगी गोली; एम्स रेफर, पंजाब का आरोपी गिरफ्तार हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कोर्ट परिसर में दोपहर बाद फायरिंग हुई। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स बिलासपुर रेफर किया गया। घायल की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, गोली चलाने वाला आरोपी सन्नी गिल पुत्र जिंदर सिंह पंजाब के लुधियाना में किला मोहल्ला का रहने वाला है और वहां कसाई की दुकान में झाड़ू मारने का काम करता है। आरोपी ने क्यों और किसके कहने पर गोली मारी, पुलिस इसकी आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूर्व MLA पर हमले के आरोपी को लगी गोली पुलिस के अनुसार, कांग्रेस के बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चार महीने पहले हमले का मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल वीरवार को अपने साथियों के साथ पेशी के लिए कोर्ट आया था। इस दौरान सन्नी गिल ने उस पर गोली चलाई, जो सौरभ पटियाल की पीठ पर लगी। सौरभ पटियाल व दोस्तों ने बंबर ठाकुर को किया था लहूलुहान चार महीने पहले बिलासपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलीकांड में घायल सौरव पटियाल व उसके दोस्तों ने हमला कर लहूलुहान किया था। इस हमले में बंबर ठाकुर के चेहरे पर चोट लगी। हमलावरों ने उनका माथा फोड़ दिया और नाक तोड़ दी थी। पुलिस ने बंबर पर हमले के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। डीआईडी मंडी रेंज भी बिलासपुर पहुंचे लिहाजा आज के गोलीकांड को उस झगड़े से जोड़कर देखा जा रहा है। इस घटना के बाद मंडी रेंज के डीआईजी जी शिवा कुमार भी बिलासपुर मुख्यालय पर पहुंच गए। डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल सौरव पटियाल को एम्स रेफर किया गया है। दिनदहाड़े गोलीकांड के बाद बिलासपुर में बीजेपी ने भी प्रदर्शन किया है।
हिमाचल: पेयजल घोटाले की जांच को आज ठियोग जाएगी विजिलेंस:सभी टैंकर-पिकअप ऑनर गाड़ियों व लॉग-बुक समेत बुलाए; फिजिकल वैरिफिकेशन होगी, साक्ष्य जुटा रही SIU
हिमाचल: पेयजल घोटाले की जांच को आज ठियोग जाएगी विजिलेंस:सभी टैंकर-पिकअप ऑनर गाड़ियों व लॉग-बुक समेत बुलाए; फिजिकल वैरिफिकेशन होगी, साक्ष्य जुटा रही SIU हिमाचल प्रदेश के ठियोग में पेयजल घोटाले में 10 अफसर सस्पेंड करने के बाद विजिलेंस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) आज फिजिकल वैरिफिकेशन करेगी। ठियोग कस्बे में मई व जून 2024 में पेयजल सप्लाई करने वाले सभी टैंकर-पिक-अप के मालिक, चालक और गाड़ियों समेत ठियोग बुलाए गए हैं। इन्हें गाड़ी के साथ साथ आरसी, लॉग-बुक भी साथ लाने को कहा गया है। जल शक्ति विभाग के फील्ड स्टाफ को भी बुलाया गया है। SIU ने सभी को हर हाल में आज विजिलेंस जांच में शामिल होने को बोला है। इस दौरान SIU देखेगी किस वाहन की पानी ढुलाई की कैपेस्टी कितनी है? वाहन की कंडीशन कैसी है? वाहन का आरसी नंबर क्या है? कौन पानी के टैंकर की गिनती करता था। फिजिकल वैरिफिकेशन करके इन वाहनों का डिजिटल डाटा जुटाया जाएगा, ताकि कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करते वक्त पुख्ता साक्ष्य पेश किए जा सके। साक्ष्य जुटाने के बाद विजिलेंस इस मामले में FIR करेगी। इससे पहले बीते बुधवार को विजिलेंस की SIU ने मुख्यालय में 3 SDO, 5 JE और 3 ठेकेदारों से 7.30 घंटे लंबी पूछताछ की। ठेकेदारों के बैंक खातों को खंगाल रही विजिलेंस SIU ने ठेकेदारों के बैंक खातों को खंगालना शुरू कर दिया है। जाहिर है कि इससे आने वाले दिनों में वह अधिकारी व नेता भी लपेटे में आएंगे, जिनके खातों में कॉट्रेक्टर ने ट्रांजेक्शन की होगी। सरकार ने 10 अफसर किए सस्पेंड ठियोग पेयजल घोटाले में सरकार 10 अधिकारियों को बीते शुक्रवार को सस्पेंड कर चुकी है। इसकी विभागीय जांच के साथ साथ विजिलेंस को भी जांच सौंप रखी है। विजिलेंस ने इस मामले की जांच एडिशनल एसपी नरवीर राठौर की अगुआई में गठित SIU को दी है। बाइक-होंडा सिटी में पानी ढुलाई की: सिंघा ठियोग के पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा ने 1 करोड़ 13 लाख रुपए का पानी लोगों को टैंकर से पिलाने के दावे को गलत बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था, ‘पानी बाइक, ऑल्टो कार, के-10, होंडा सिटी कार और हॉर्टीकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो में ढोया गया। एक बाइक पर 11 चक्कर में 22 हजार लीटर पानी ढोया गया। इसकी एवज में 23 हजार रुपए का भुगतान किया गया। शिमला में हार्टिकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो गाड़ी से 15 हजार लीटर पानी सप्लाई किया गया। इसके बदले 94 हजार की रकम ठेकेदार को दी गई।’ सिंघा ने कहा कि जल शक्ति विभाग ने बाइक पर भी लोगों को पानी पिलाया है। बिल लेने के लिए जब ठेकेदार ने बिल प्रोड्यूस किए तो बाइक, ऑल्टो कार, K-10, होंडा सिटी कार और हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो जैसी गाड़ियों के नंबर दिए गए। एक दिन में ही एक गाड़ी को 500 से 1000 किलोमीटर रनिंग दर्शायी गई, जो पहाड़ों में संभव ही नहीं है। 10 लाख से 1.13 करोड़ पहुंचा खर्च: सिंघा सिंघा ने कहा हर साल ठियोग में पानी की सप्लाई के लिए 10-12 लाख रुपए खर्च होते थे। लेकिन 2024 में यह आंकड़ा अचानक एक करोड़ के पार पहुंच गया। कई ऐसे वाहन नंबर भी दिखाए गए, जो अस्तित्व में ही नहीं हैं। यहां तक कि कुछ इलाकों में, जहां सड़कें तक नहीं हैं, वहां भी वाहनों से पानी की सप्लाई दिखाई गई। 30 दिन में पेमेंट दी राकेश सिंघा ने कहा, ठेकेदार को पानी की सप्लाई के पैसे का भुगतान एक महीने के भीतर कर दिया गया। अधिकारियों ने भी बिना जांच के बिल का भुगतान किया। ठियोग क्षेत्र में पानी की हर साल भारी किल्लत रहती है, लेकिन घोटाले के चलते लोगों को राहत नहीं मिल पाई। घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।
शिमला हिमालय ब्रह्म समाज लक्ष्मी मंदिर की जमीन पर विवाद:12 लोगों पर फर्जी रजिस्ट्री करवाने का आरोप, दो पक्षों में हुआ था पथराव
शिमला हिमालय ब्रह्म समाज लक्ष्मी मंदिर की जमीन पर विवाद:12 लोगों पर फर्जी रजिस्ट्री करवाने का आरोप, दो पक्षों में हुआ था पथराव हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित ब्रह्म समाज जमीन विवाद उलझ गया है। विशाल शर्मा नामक व्यक्ति ने इसको लेकर बालूगंज थाने में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने हिमालय ब्रह्म समाज लक्ष्मी मन्दिर की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने का करीब एक दर्जन लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हिमालय ब्रह्म समाज लक्ष्मी निवास AG आफिस के रहने वाले विशाल शर्मा ने बालूगंज थाना में पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि विद्या खुल्लर, संजीव, उर्मिला, ललित वर्मा, नीतीश सूरी, शालू पंडित व राजीव पाल, तनमाही, अनंत, सपना राम कृष्ण नीलम आदि ने षड्यंत्र रचकर व जाली दस्तावेज तैयार करके हिमालय ब्रह्म समाज लक्ष्मी मन्दिर की जमीन की रजिस्ट्री सपना नीलम व रामकृष्ण के नाम करवाई है। उधर पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मन्दिर परिसर में दो पक्षों में हुआ था टकराव
बता दें कि शिमला में AG ऑफिस के समीप दो पक्षों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। हाल ही में मंदिर परिसर में दो पक्षों में टकराव भी हुआ था। विवाद में मन्दिर परिसर में पत्थर भी चले, जिसमें पुलिस कर्मी सहित कई लोग घायल हो गए थे।