मंडी जिले के पधर में रेत से भी ट्राली लुढ़क गई। हादसे के दौरान एक बाइक ट्राली के नीचे दब गई। ग़नीमत रही कि बाइक चालक सुरक्षित बच गया। हादसा चुक्कू पंचायत का है। जहां रेत से भरी ट्राली चुक्कू से पंचायत कार्यालय को जा रही थी। जहां पंचायत कार्यालय के समीप ही ट्रैक्टर का ब्रेक न लगने से ट्राली नीचे पलट गई। चालक ने छलांग लगा कर जान बचाई। जबकि पंचायत कार्यालय का मनरेगा बोर्ड और मोटरसाइकिल नीचे दब गया। यहां साथ लगते पार्क की गई पंचायत सचिव की स्कूटी सुरक्षित बच गई। चुक्कू गांव निवासी बाइक चालक भूमराज ने बताया कि घटना में मोटरसाइकिल का खासा नुकसान हुआ है। वहीं पंचायत सचिव लता कुमारी ने कहा कि रेत की ट्राली सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए लाई जा रही थी। जो पंचायत कार्यालय के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मंडी जिले के पधर में रेत से भी ट्राली लुढ़क गई। हादसे के दौरान एक बाइक ट्राली के नीचे दब गई। ग़नीमत रही कि बाइक चालक सुरक्षित बच गया। हादसा चुक्कू पंचायत का है। जहां रेत से भरी ट्राली चुक्कू से पंचायत कार्यालय को जा रही थी। जहां पंचायत कार्यालय के समीप ही ट्रैक्टर का ब्रेक न लगने से ट्राली नीचे पलट गई। चालक ने छलांग लगा कर जान बचाई। जबकि पंचायत कार्यालय का मनरेगा बोर्ड और मोटरसाइकिल नीचे दब गया। यहां साथ लगते पार्क की गई पंचायत सचिव की स्कूटी सुरक्षित बच गई। चुक्कू गांव निवासी बाइक चालक भूमराज ने बताया कि घटना में मोटरसाइकिल का खासा नुकसान हुआ है। वहीं पंचायत सचिव लता कुमारी ने कहा कि रेत की ट्राली सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए लाई जा रही थी। जो पंचायत कार्यालय के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में 112 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी:36 लापता लोगों का नहीं लगा सुराग, 6 अलग अलग टीमें कर रहीं काम
शिमला में 112 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी:36 लापता लोगों का नहीं लगा सुराग, 6 अलग अलग टीमें कर रहीं काम शिमला जिले के रामपुर के समेज में आई बाढ़ के 112 घंटे से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन नतीजा अभी तक शुन्य बना है। 36 लापता लोगों में चौथे दिन भी किसी का कोई सुराग नहीं मिल पाया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए 6 अलग अलग टीमें काम कर रही है, लेकिन 5 किमी के दायरे में 20 फुट से अधिक फैले मलबे के नीचे जींदगी को तलाशना सबसे बड़ी चुनौती है। समेज में 6 एलएनटी मशीनों से खुदाई जारी है। आपदा से निपटने के लिए अपने काम में माहिर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और सीआईएसएफ सहित आईटीपीबी, होमगार्ड व पुलिस के जवान भी अपने तरफ से पूरजोर कोशिश कर रहें है। लेकिन जिस तरह की आपदा यहां पर आई है्, उसके आगे सब बेबस नजर आ रहें है। सुबह 6 बजे से सर्च ऑपरेशन लोगों का कहना है कि आधुनिकता के इस दौर में हम भले ही चांद पर पहुंच गए है, लेकिन जमीन के नीचे कौन से हिस्से में कोई व्यक्ति दबा है, ये मालूम करना अब भी पहेली बना हुआ है। अब मशीनों की खुदाई पर ही सबकी नजरें टीकी है कि मशीनें जहां जहां पर खुदाई करें वहां पर कोई लापता व्यक्ति मिल जाए। समेज में चल रहे सर्च ऑपरेशन में अभी तक 36 लापता लोगों में से किसी का भी पता नहीं लगा है। आज सुबह 6 बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
शिमला में दो सगी बहनों से मारपीट:रात में जबरन कमरे में घुसे बदमाश; जान से मारने की धमकी दी
शिमला में दो सगी बहनों से मारपीट:रात में जबरन कमरे में घुसे बदमाश; जान से मारने की धमकी दी शिमला में दो सगी बहनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों ने जबरन उनके कमरे में घुसकर युवतियों के साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया है कि वह वर्तमान में अपनी बहन के साथ गैस गोदाम नवबहार रोड संजौली, शिमला में रहती है। रविवार रात वह अपनी बहन के साथ अपने किराए के कमरे में मौजूद थी। परिचित थे दोनों युवक रात दस बजे के करीब दो युवकों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया। कमरे के दरवाजे की कुंडी ढीली होने के कारण दरवाजा अपने आप ही खुल गया। उन्होंने बताया कि युवक उनके परिचित थे। जिनकी पहचान उन्होंने अनिल निवासी गांव जरलोट जिला शिमला और अभिषेक निवासी जटवाड़ी की है। दोनों उनके कमरे में घुस गए और धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी दी युवती का आरोप है कि उनके साथ अपशब्दों में बात करने लगे। यहीं नहीं दोनों युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल में चाकू से युवक की हत्या:पांच आरोपी गिरफ्तार; ओवरटेकिंग को लेकर हुई बहसबाजी, मेले से घर लौटे रहे थे
हिमाचल में चाकू से युवक की हत्या:पांच आरोपी गिरफ्तार; ओवरटेकिंग को लेकर हुई बहसबाजी, मेले से घर लौटे रहे थे हिमाचल प्रदेश के चंबा में ओवरटेकिंग को लेकर कहासुनी के बाद एक युवक की चाकू से हत्या का मामला सामने आया है। युवक ने पिछले कल अस्पताल को ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा। मृतक की पहचान कांगड़ा जिला के नूरपूर के मैहला निवासी निखिल (24) के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने निखिल की हत्या में शामिल चार आरोपी बीती शाम को गिरफ्तार कर दिए गए थे, जबकि पांचवां आरोपी आज सुबह दबोचा गया। आरोपियों में अंकू, विनय, अंकित, अतुल और विशाल शामिल है। अंकू, विनय और अंकित भटियात उपमंडल के तहत कामन गांव के रहने वाले हैं, जबकि अतुल चुवाड़ी का रहने वाला और विशाल लाहड़ी गांव का निवासी है। मेले से घर लौटते वक्त कहासुनी पुलिस के अनुसार, बीते रविवार देर रात आरोपी और मृतक युवक एक मेले से रात के वक्त घर लौट रहे थे। निखिल अपनी गाड़ी में था, जबकि आरोपी दो बाइक पर थे। तब चुवाड़ी स्थित पेट्रोल पंप के पास ओवरटेकिंग को लेकर इनमें कहासुनी हो गई। इस दौरान आरोपियों ने निखिल की गाड़ी पर पथराव किया। निखिल वहां से अपनी कार लेकर भाग गया। मगर लाहड़ू के पास उसकी कार खराब हो गई, जिसके बाद निखिल ने चुवाड़ी में रहने वाले अपने रिश्तेदार को फोन किया। लाहड़ू में चाकू से हत्या वह अपने परिचित के पास जा ही रहा था, इस बीच वहां पर पांचों आरोपी भी पहुंच गए। यहां पर निखिल और आरोपियों के बीच दोबारा झगड़ा हुआ। आरोपियों ने निखिल पर चाकू से वार किया और मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में निखिल ने अपने उपर हमले की जानकारी अपने परिचित को दी। पहले नूरपूर, वहां से पठानकोट और फिर अमृतसर रेफर निखिल को उसके रिश्तेदारों ने नूरपुर अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया। इसके बाद रिश्तेदार उसे लेकर पठानकोट स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे डॉक्टरों ने अमृतसर रैफर किया। इस दौरान रास्ते में ही निखिल ने दम तोड़ दिया।