न्यू हाईस्कूल की संपत्ति खुर्दबुर्द के केस में कमेटी ने दर्ज किए बयान

लुधियाना| प्रशासन ने न्यू हाईस्कूल की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने और दुरुपयोग करने के मामले में जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी ने बयान दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन की ओर से डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को शिकायत की गई थी। शिकायत में पुराने छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर न्यू हाईस्कूल की संपत्ति के दुरुपयोग करने, कोठी बनाकर किराया वसूलने आदि को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। डीसी ने इस मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया है जिसका चेयरमैन एसडीएम विकास हीरा को बनाया है। एसआईटी के चेयरमैन एसडीएम ईस्ट विकास हीरा ने न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों को बयान देने के लिए वीरवार को बुलाया था। एसोसिएशन के प्रधान राजेश गर्ग अन्य मेंबरों के साथ बयान देने के लिए डीसी ऑफिस पहुंचे थे जहां उन्होंने और सदस्यों ने बयान दर्ज करवाए हैं। लुधियाना| प्रशासन ने न्यू हाईस्कूल की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने और दुरुपयोग करने के मामले में जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी ने बयान दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन की ओर से डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को शिकायत की गई थी। शिकायत में पुराने छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर न्यू हाईस्कूल की संपत्ति के दुरुपयोग करने, कोठी बनाकर किराया वसूलने आदि को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। डीसी ने इस मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया है जिसका चेयरमैन एसडीएम विकास हीरा को बनाया है। एसआईटी के चेयरमैन एसडीएम ईस्ट विकास हीरा ने न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों को बयान देने के लिए वीरवार को बुलाया था। एसोसिएशन के प्रधान राजेश गर्ग अन्य मेंबरों के साथ बयान देने के लिए डीसी ऑफिस पहुंचे थे जहां उन्होंने और सदस्यों ने बयान दर्ज करवाए हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर