लुधियाना| प्रशासन ने न्यू हाईस्कूल की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने और दुरुपयोग करने के मामले में जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी ने बयान दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन की ओर से डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को शिकायत की गई थी। शिकायत में पुराने छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर न्यू हाईस्कूल की संपत्ति के दुरुपयोग करने, कोठी बनाकर किराया वसूलने आदि को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। डीसी ने इस मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया है जिसका चेयरमैन एसडीएम विकास हीरा को बनाया है। एसआईटी के चेयरमैन एसडीएम ईस्ट विकास हीरा ने न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों को बयान देने के लिए वीरवार को बुलाया था। एसोसिएशन के प्रधान राजेश गर्ग अन्य मेंबरों के साथ बयान देने के लिए डीसी ऑफिस पहुंचे थे जहां उन्होंने और सदस्यों ने बयान दर्ज करवाए हैं। लुधियाना| प्रशासन ने न्यू हाईस्कूल की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने और दुरुपयोग करने के मामले में जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी ने बयान दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन की ओर से डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को शिकायत की गई थी। शिकायत में पुराने छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर न्यू हाईस्कूल की संपत्ति के दुरुपयोग करने, कोठी बनाकर किराया वसूलने आदि को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। डीसी ने इस मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया है जिसका चेयरमैन एसडीएम विकास हीरा को बनाया है। एसआईटी के चेयरमैन एसडीएम ईस्ट विकास हीरा ने न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों को बयान देने के लिए वीरवार को बुलाया था। एसोसिएशन के प्रधान राजेश गर्ग अन्य मेंबरों के साथ बयान देने के लिए डीसी ऑफिस पहुंचे थे जहां उन्होंने और सदस्यों ने बयान दर्ज करवाए हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
घर में दात लेकर घुसा लुटेरा, 65 साल की बुजुर्ग का हाथ काटा, हमलावर गिरफ्तार
घर में दात लेकर घुसा लुटेरा, 65 साल की बुजुर्ग का हाथ काटा, हमलावर गिरफ्तार प्रवीण पर्व| जालंधर सिटी के सबसे पॉश इलाकों में से एक श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे मकान नंबर 262 में दात लेकर लुटेरा घुस आया। घर की महिलाओं ने जब उसे देखा तो चीख-पुकार मच गई। महिलाएं मकान के अंदर से बाहर गेट की तरफ भागीं। लुटेरे ने महिला को पीछे से पकड़ा। गेट के साथ खड़ा करके हाथ पर दात मार दिया, जिससे 65 साल की नीलम गुप्ता के हाथ पर गंभीर चोट आई है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने लम्मा पिंड निवासी राजन को इस मामले में अरेस्ट किया है। रामामंडी थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। घटना के बाद कॉलोनी में दशहत का मौत है। यहां नगर सुधार ट्रस्ट की जमीन पर प्रमुख 6 कॉलोनियां बनी हैं। यहां की अलग-अलग रेजीडेंट्स बॉडी के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

लुधियाना में जज के गनमैन ने की फायरिंग:पड़ोसी बाप-बेटे को मारी गोलियां, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, आरोपी समराला में तैनात
लुधियाना में जज के गनमैन ने की फायरिंग:पड़ोसी बाप-बेटे को मारी गोलियां, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, आरोपी समराला में तैनात माछीवाड़ा साहिब के नजदीकी गांव पंजेटा में जज के गनमैन द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी बाप-बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। घायल बाप बेटे को समराला के सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान जगदीप सिंह और उसके बेटे रमनप्रीत सिंह निवासी पंजेटा के तौर पर हुई। पहले चढ़ाई गाड़ी, फिर मारी गोलियां रमनप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी पवित्र सिंह उनका पड़ोसी है। जो पंजाब पुलिस में कांस्टेबल है और समराला में तैनात एक जज का गनमैन है। रमनप्रीत के अनुसार, वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल सवार होकर जा रहा था तो पवित्र सिंह ने गाड़ी से टक्कर मारकर उन्हें खेतों में गिरा दिया और फिर दो फायर किए। इसके बाद पवित्र सिंह फरार हो गया। जब वह खेतों में अपने पिता जगदीप सिंह के पास गया और उसके पिता उसे अस्पताल भर्ती कराने जाने लगे तो रास्ते में फिर पवित्र सिंह ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। फायरिंग के दौरान लगी गोली आरोप है कि, उसने अपने सरकारी पिस्तौल से फायर किए। उसे दो गोलियां लगीं। उसके पिता जगदीप सिंह के सिर में पिस्तौल मारा गया। जब उन्होंने पवित्र से पिस्तौल पकड़ने की कोशिश की तो उसने फिर गोली चलाई। वहां लोग इक्कठे हो गए। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। रमनप्रीत सिंह के पिता जगदीप सिंह ने कहा कि उनकी पवित्र सिंह से कोई रंजिश नहीं है। फिर भी न जाने उसने क्यों फायरिंग की। बेटे के सिर में गोली लगी सिविल अस्पताल के डॉक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि रमनप्रीत सिंह के सिर में गोली लगी है। उसके पिता जगदीप सिंह के सिर में चोट है। दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। कूमकलां के एसएचओ जगदेव सिंह ने कहा कि घायलों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मोती भाटिया अमृतसर के नए मेयर बने:प्रियंका सीनियर डिप्टी मेयर, अनीता डिप्टी मेयर बनीं; सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद कांग्रेस चूकी
मोती भाटिया अमृतसर के नए मेयर बने:प्रियंका सीनियर डिप्टी मेयर, अनीता डिप्टी मेयर बनीं; सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद कांग्रेस चूकी जितेंद्र सिंह मोती भाटिया आम आदमी पार्टी (AAP) से अमृतसर के नए मेयर बन गए हैं। उनके अलावा प्रियंका शर्मा सीनियर डिप्टी मेयर और अनीता रानी डिप्टी मेयर बन गई हैं। 85 वार्ड वाले अमृतसर में मेयर के लिए 46 पार्षदों का बहुमत जरूरी था। चुनाव में सबसे ज्यादा 40 पार्षद कांग्रेस के बने थे। आम आदमी पार्टी के 24 पार्षदों ने जीत हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने 7 आजाद और 2 भाजपा के पार्षदों के भी समर्थन का दावा किया था। कांग्रेस ने एक आजाद का समर्थन बताते हुए 41 पार्षदों के समर्थन का दावा किया था। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद मेयर बनाने से चूक गई। बुनियादी मुद्दों पर काम किया जाएगा-मोती भाटिया जतिंदर सिंह मोती भाटिया ने कहा- मैं आम आदमी पार्टी की लीडरशिप और विधायकों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया। अमृतसर के जो बेसिक मुद्दे हैं, सबसे पहले उन्हीं पर काम किया जाएगा। शहर में सफाई और सीवरेज के मुद्दे को जल्द हल किया जाएगा। MLA जसबीर बोले- भाटिया बहुमत के साथ जीते वहीं अमृतसर वेस्ट से विधायक जसबीर सिंह ने कहा- पंजाब में आम आदमी पार्टी की लीडरशिप को हम बधाई देते हैं, क्योंकि अमृतसर में आप का मेयर बन गया है। आप ने मोती भाटिया को मेयर के तौर पर नवाजा है। भाटिया बहुमत के साथ चुनाव जीतें हैं। जिन्हें हम बधाई देते हैं। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…