पोते को फ्लाइट में बैठाकर लौट रहे चार परिजनों की कार हादसे में मौत

अमृतसर/बटाला | श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पोते को इंग्लैंड की फ्लाइट में बैठाकर लौट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें परिवार के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मेहता रोड स्थित गांव जीवन पंधेर के सामने करीब 9.45 पर वरना कार और बजरी से भरे टिप्पर में हुआ। हादसे के दौरान टिप्पर पर लदी बजरी कार पर पलट गई। जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बटाला के घुमाण थाना क्षेत्र के गांव बोजा निवासी गुरदेव सिंह, उनकी प|ी मलकीत कौर, भतीजा धर्मेंद्र सिंह और बेटी परमजीत कौर के रूप में हुई है। ये सभी सुबह करीब 8 बजे पोते दिलप्रीत सिंह को इंग्लैंड की फ्लाइट में बैठाकर गांव लौट रहे थे। {शेष पेज 3 पर अमृतसर/बटाला | श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पोते को इंग्लैंड की फ्लाइट में बैठाकर लौट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें परिवार के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मेहता रोड स्थित गांव जीवन पंधेर के सामने करीब 9.45 पर वरना कार और बजरी से भरे टिप्पर में हुआ। हादसे के दौरान टिप्पर पर लदी बजरी कार पर पलट गई। जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बटाला के घुमाण थाना क्षेत्र के गांव बोजा निवासी गुरदेव सिंह, उनकी प|ी मलकीत कौर, भतीजा धर्मेंद्र सिंह और बेटी परमजीत कौर के रूप में हुई है। ये सभी सुबह करीब 8 बजे पोते दिलप्रीत सिंह को इंग्लैंड की फ्लाइट में बैठाकर गांव लौट रहे थे। {शेष पेज 3 पर   पंजाब | दैनिक भास्कर