पंचकूला के कालका में एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रिंकू और सूरज के तौर पर हुई है। पुलिस ने कोर्ट में पेश करके दोनों को चार दिन के रिमांड पर लिया है। दोनों युवक के शव को ठिकाने लगाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए थे। जानकारी के अनुसार, शिमला निवासी लक्ष्य का शव रविवार को कालका के परेड मोहल्ला में पड़ा मिला था। वह परवाणू में नौकरी करता था और सात महीनों से अपनी मंगेतर के साथ लिव-इन में रह रहा था। शव मिलने के बाद पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों को उसके शव को ठिकाने लगाते हुए देखा। खुलासा हुआ कि आरोपी रिंकू ने लक्ष्य के शव को गाड़ी की पिछली सीट से निकालकर ठिकाने लगाया था। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने लक्ष्य को नशीला पदार्थ दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। कालका थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रीतम के नेतृत्व में एएसआई संदीप ने दोनों आरोपियों को कालका मील चुंगी से पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपियों ने किस तरह का नशा दिया और वह कहां से खरीदा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पंचकूला के कालका में एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रिंकू और सूरज के तौर पर हुई है। पुलिस ने कोर्ट में पेश करके दोनों को चार दिन के रिमांड पर लिया है। दोनों युवक के शव को ठिकाने लगाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए थे। जानकारी के अनुसार, शिमला निवासी लक्ष्य का शव रविवार को कालका के परेड मोहल्ला में पड़ा मिला था। वह परवाणू में नौकरी करता था और सात महीनों से अपनी मंगेतर के साथ लिव-इन में रह रहा था। शव मिलने के बाद पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों को उसके शव को ठिकाने लगाते हुए देखा। खुलासा हुआ कि आरोपी रिंकू ने लक्ष्य के शव को गाड़ी की पिछली सीट से निकालकर ठिकाने लगाया था। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने लक्ष्य को नशीला पदार्थ दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। कालका थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रीतम के नेतृत्व में एएसआई संदीप ने दोनों आरोपियों को कालका मील चुंगी से पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपियों ने किस तरह का नशा दिया और वह कहां से खरीदा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
