पंचकूला में बेकाबू SUV केमिस्ट शॉप में घुसी:2 की मौत, 3 घायल; चश्मदीद बोले- गाड़ी चलाने वाला युवक नशे में था, कार मालिक अरेस्ट

पंचकूला में बेकाबू SUV केमिस्ट शॉप में घुसी:2 की मौत, 3 घायल; चश्मदीद बोले- गाड़ी चलाने वाला युवक नशे में था, कार मालिक अरेस्ट

हरियाणा के पंचकूला में एक ओवरस्पीड SUV (टीयूवी-300) बेकाबू होकर केमिस्ट शॉप में जा घुसी। जिसकी चपेट में आकर 5 लोग कुचले गए। जिनमें से बुजुर्ग समेत 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हुए हैं। चश्मदीदों के मुताबिक गाड़ी चला रहा युवक नशे में था। हादसे के बाद वह गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गाड़ी चला रहे युवक और उसके साथ बैठे साथी की तलाश की जा रही है। यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे ओल्ड पंचकूला के माजरी चौक पर हुआ। जहां संजय मेडिकोज नाम की केमिस्ट शॉप में यह SUV आ घुसी। इससे सिर्फ केमिस्ट शॉप नहीं बल्कि पास के रेस्टोरेंट को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद वहां जमा लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पैर कटने और सीने पर चोट लगने से बुजुर्ग की मौत
इलाज के दौरान 80 साल के दौलत राम की मौत हो गई। कार की टक्कर से उनका पैर कट गया था और सीने पर भी चोट लगी थी। जिस वजह से आधे घंटे में उन्होंने दम तोड़ दिया। युवक दोस्तों के साथ फास्ट फूड खाने आया था
इस हादसे में मरने वाला दूसरा युवक 18 साल का नवजोत था। नवजोत अपने दोस्तों के साथ संजय मेडिकोज के पास रेस्टोरेंट में फास्ट फूड खाने आया था। वह मूल रूप से हिमाचल के नालागढ़ के कल्याणपुर गांव का रहने वाला था। कार चला रहे युवक की तलाश कर रही पुलिस
मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार के मालिक रामगढ़ के रहने वाले बंटी को हिरासत में ले लिया। वहीं कार चलाने वाले युवक और उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने सेक्टर-21 के रहने वाले राकेश गोयल की शिकायत पर सेक्टर-2 पुलिस चौकी में केस दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। हिमाचल से पिहोवा जा रहा था मरने वाला युवक
नवजोत के मामा गुरमीत के अनुसार वह हिमाचल के नालागढ़ से ससुर पुहू लाल, भांजा नवजोत और मनिंदर के साथ कुरुक्षेत्र में स्थित पिहोवा दर्शन करने के लिए जा रहे थे। दोपहर 3 बजे माजरी चौक के पास पहुंचे। जहां वे चाय पीने के लिए फास्ट फूड की दुकान में बैठ गए। कुछ देर बाद अचानक तेज रफ्तार बेकाबू कार रौंदते हुए निकली और मेडिकल स्टोर में बैठे बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए दीवार में जा टकराई। हादसे के बाद देखा तो नवजोत टायरों के नीचे फंसा था। बुजुर्ग कार के आगे के हिस्से और दीवार के बीच में फंसा था। उनका पैर अलग हो चुका था। 5 तस्वीरों में देखें पूरा हादसा… हरियाणा के पंचकूला में एक ओवरस्पीड SUV (टीयूवी-300) बेकाबू होकर केमिस्ट शॉप में जा घुसी। जिसकी चपेट में आकर 5 लोग कुचले गए। जिनमें से बुजुर्ग समेत 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हुए हैं। चश्मदीदों के मुताबिक गाड़ी चला रहा युवक नशे में था। हादसे के बाद वह गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गाड़ी चला रहे युवक और उसके साथ बैठे साथी की तलाश की जा रही है। यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे ओल्ड पंचकूला के माजरी चौक पर हुआ। जहां संजय मेडिकोज नाम की केमिस्ट शॉप में यह SUV आ घुसी। इससे सिर्फ केमिस्ट शॉप नहीं बल्कि पास के रेस्टोरेंट को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद वहां जमा लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पैर कटने और सीने पर चोट लगने से बुजुर्ग की मौत
इलाज के दौरान 80 साल के दौलत राम की मौत हो गई। कार की टक्कर से उनका पैर कट गया था और सीने पर भी चोट लगी थी। जिस वजह से आधे घंटे में उन्होंने दम तोड़ दिया। युवक दोस्तों के साथ फास्ट फूड खाने आया था
इस हादसे में मरने वाला दूसरा युवक 18 साल का नवजोत था। नवजोत अपने दोस्तों के साथ संजय मेडिकोज के पास रेस्टोरेंट में फास्ट फूड खाने आया था। वह मूल रूप से हिमाचल के नालागढ़ के कल्याणपुर गांव का रहने वाला था। कार चला रहे युवक की तलाश कर रही पुलिस
मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार के मालिक रामगढ़ के रहने वाले बंटी को हिरासत में ले लिया। वहीं कार चलाने वाले युवक और उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने सेक्टर-21 के रहने वाले राकेश गोयल की शिकायत पर सेक्टर-2 पुलिस चौकी में केस दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। हिमाचल से पिहोवा जा रहा था मरने वाला युवक
नवजोत के मामा गुरमीत के अनुसार वह हिमाचल के नालागढ़ से ससुर पुहू लाल, भांजा नवजोत और मनिंदर के साथ कुरुक्षेत्र में स्थित पिहोवा दर्शन करने के लिए जा रहे थे। दोपहर 3 बजे माजरी चौक के पास पहुंचे। जहां वे चाय पीने के लिए फास्ट फूड की दुकान में बैठ गए। कुछ देर बाद अचानक तेज रफ्तार बेकाबू कार रौंदते हुए निकली और मेडिकल स्टोर में बैठे बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए दीवार में जा टकराई। हादसे के बाद देखा तो नवजोत टायरों के नीचे फंसा था। बुजुर्ग कार के आगे के हिस्से और दीवार के बीच में फंसा था। उनका पैर अलग हो चुका था। 5 तस्वीरों में देखें पूरा हादसा…   हिमाचल | दैनिक भास्कर