पंचकूला में मरी उचाना की वंदना उर्फ निया की कहानी:पिता सरकारी टीचर, विदेश जाना चाहती थी; गैंगस्टर से संबंध पर परिवार चुप

पंचकूला में मरी उचाना की वंदना उर्फ निया की कहानी:पिता सरकारी टीचर, विदेश जाना चाहती थी; गैंगस्टर से संबंध पर परिवार चुप

पंचकूला के एक होटल मे बर्थडे पार्टी के दौरान गैंगस्टर विक्की उर्फ विनीत व उसके भांजे तीर्थ के साथ मारी गई लड़की वंदना उर्फ निया जींद जिले के उचाना कलां की रहने वाली थी। मंगलवार सुबह को गांव में उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया। निया पंचकूला कैसे पहुंची, इसको लेकर परिवार अनभिज्ञता जता रहा है। उसके पिता राजेश सरकारी स्कूल में टीचर हैं। निया (22) का 15 साल का एक छोटा भाई है। उसको लेकर अलग अलग बातें सामने आ रही हैं। पहले जानें क्या था पूरा मामला जिरकपुर के रहने वाले रोहित भारद्वाज का 22 दिसंबर को जन्मदिन था। उसने 8-10 दोस्तों को बर्थडे पार्टी में पंचकूला के पिंजौर में मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर होटल सल्तनत में आमंत्रित किया था। सोमवार सुबह ढ़ाई बजे के करीब पार्टी खत्म होने के बाद बाहर आए तो कार सवार युवकों ने नजफगढ़ दिल्ली के विक्की उर्फ रोहित को निशाना बना कर गोलियां चला दी। इसमें विक्की को 8, उसके भांजे तीर्थ को 4 व वंदना उर्फ निया को छाती मे एक गोली लगी। तीनों की मौत हो गई। दुख के साथ परिवार हैरान ​​​​निया के शव का मंगलवार को उसके पैतृक गांव उचाना कलां में अंतिम संस्कार किया गया। परिवार बेटी की मौत से दुखजदा तो है ही, साथ में हैरान भी है कि उनकी बेटी वहां कैसे पहुंच गई। पूरे क्षेत्र में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि वंदना उर्फ निया के आपराधिक पृष्ठभूमि के युवकों के क्या संबंध थे। परिवार के लोग विक्की से किसी भी प्रकार की जान पहचान होने से इनकार कर रहे हैं। निया ने घर में कभी इनका जिक्र भी नहीं किया था। विदेश जाने की तैयारी में थी निया के पिता राजेश पास के ही एक राजकीय स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने बेटी के अंतिम संस्कार के दौरान निया से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब पत्रकारों को नहीं दिया। सिर्फ ये बताया कि वंदना उर्फ निया विदेश में डॉक्टर का कोर्स करना चाहती थी। इसके लिए फिलहाल वह ILETS की तैयारी कर रही थी। मिल रही अलग अलग जानकारी वंदना उर्फ निया फिलहाल हिसार में रह रही थी या फिर चंडीगढ़ के पास जिरकपुर में, इसको लेकर अलग अलग जानकारी सामने आ रही हैं। निया ने 12वीं कक्षा उचाना में नॉन मेडिकल से पास की थी। एक साल पहले तक वह परिवार के साथ ही थी। इसके बाद उसने MBBS में दाखिले के लिए NEET एग्जाम की तैयारी की। इसके लिए परिवार ने उसे कोचिंग के लिए कोटा भी भेजा। बताते हैं कि वह कोटा से हिसार आ कर तैयारी करने लगी। NEET में कामयाब नहीं हुई तो विदेश से डाक्टरी की पढ़ाई करने का प्लान बनाया। इसके लिए अब वह ILETS की तैयारी कर रही थी। उसके परिवार के लोग बताते हैं कि बेटी तो हिसार में थी। वंदना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हिसार ही लिखा है। वहीं कुछ परिजन कहते हैं कि वे जिरकपुर में रह रही थी। परिवार इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। सहेली के साथ गई थी उचाना कलां के साधारण परिवार की रहने वाली वंदना उर्फ निया गैंगस्टर विक्की के संपर्क में कैसे आई, इसको लेकर परिवार किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर रहा है। कहा जा रहा है कि वह उसकी सहेली आंचल के साथ बर्थडे पार्टी मे गई थी। बताया जा रहा है कि आंचल इनके साथ ही थी, लेकिन फायरिंग के दौरान वह गाड़ी से उतर कर भाग गई। इस वजह से उसकी जान बच गई। विक्की पर हत्या- लूट जैसे केस प्रारंभिक पुलिस जांच से पता चला है कि दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले विक्की पर पंचकूला, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में हत्या, शस्त्र अधिनियम उल्लंघन, डकैती और SC/ST अधिनियम से संबंधित लगभग पांच मामले दर्ज थे। अगस्त 2022 में, चंडीगढ़ पुलिस की अपराध शाखा ने विक्की को ज़ीरकपुर से सात हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। विक्की मंजीत महल गिरोह से जुड़ा था, जो यूपी, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में सक्रिय है। विक्की की गिरफ्तारी पर था इनाम हरियाणा और यूपी पुलिस ने उस पर 25,000 रुपए और 5,000 रुपए का इनाम रखा था। पुलिस ने आरोपी से पिस्तौल, रिवाल्वर और राइफल बरामद की थी। विक्की पंचकूला के सेक्टर 20 में एक शोरूम में डकैती के दौरान हुई एक हत्या में शामिल था, जिसमें एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी थी। वह यूपी के बिजनौर में एक सुपारी हत्या से भी जुड़ा था। सितंबर 2019 में, दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद विक्की को दो अन्य अपराधियों के साथ पकड़ा गया था। हत्या और जबरन वसूली के आरोप में वांछित विक्की घायल हो गया था। गिरोह ने द्वारका के एक व्यापारी से 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। विक्की का भाई भी गैंगस्टर विनीत का बड़ा भाई अशोक भी गैंगस्टर है और मकोका के तहत जेल में बंद है। उसके खिलाफ हत्या, वसूली और आर्म्स एक्ट के 18 केस दर्ज हैं। मंजीत महल गैंग और दिल्ली के खूंखार गैंगस्टर नीरज बवाना के बीच भी गैंगवार कई सालों से चलती आ रही है। पंचकूला के एक होटल मे बर्थडे पार्टी के दौरान गैंगस्टर विक्की उर्फ विनीत व उसके भांजे तीर्थ के साथ मारी गई लड़की वंदना उर्फ निया जींद जिले के उचाना कलां की रहने वाली थी। मंगलवार सुबह को गांव में उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया। निया पंचकूला कैसे पहुंची, इसको लेकर परिवार अनभिज्ञता जता रहा है। उसके पिता राजेश सरकारी स्कूल में टीचर हैं। निया (22) का 15 साल का एक छोटा भाई है। उसको लेकर अलग अलग बातें सामने आ रही हैं। पहले जानें क्या था पूरा मामला जिरकपुर के रहने वाले रोहित भारद्वाज का 22 दिसंबर को जन्मदिन था। उसने 8-10 दोस्तों को बर्थडे पार्टी में पंचकूला के पिंजौर में मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर होटल सल्तनत में आमंत्रित किया था। सोमवार सुबह ढ़ाई बजे के करीब पार्टी खत्म होने के बाद बाहर आए तो कार सवार युवकों ने नजफगढ़ दिल्ली के विक्की उर्फ रोहित को निशाना बना कर गोलियां चला दी। इसमें विक्की को 8, उसके भांजे तीर्थ को 4 व वंदना उर्फ निया को छाती मे एक गोली लगी। तीनों की मौत हो गई। दुख के साथ परिवार हैरान ​​​​निया के शव का मंगलवार को उसके पैतृक गांव उचाना कलां में अंतिम संस्कार किया गया। परिवार बेटी की मौत से दुखजदा तो है ही, साथ में हैरान भी है कि उनकी बेटी वहां कैसे पहुंच गई। पूरे क्षेत्र में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि वंदना उर्फ निया के आपराधिक पृष्ठभूमि के युवकों के क्या संबंध थे। परिवार के लोग विक्की से किसी भी प्रकार की जान पहचान होने से इनकार कर रहे हैं। निया ने घर में कभी इनका जिक्र भी नहीं किया था। विदेश जाने की तैयारी में थी निया के पिता राजेश पास के ही एक राजकीय स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने बेटी के अंतिम संस्कार के दौरान निया से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब पत्रकारों को नहीं दिया। सिर्फ ये बताया कि वंदना उर्फ निया विदेश में डॉक्टर का कोर्स करना चाहती थी। इसके लिए फिलहाल वह ILETS की तैयारी कर रही थी। मिल रही अलग अलग जानकारी वंदना उर्फ निया फिलहाल हिसार में रह रही थी या फिर चंडीगढ़ के पास जिरकपुर में, इसको लेकर अलग अलग जानकारी सामने आ रही हैं। निया ने 12वीं कक्षा उचाना में नॉन मेडिकल से पास की थी। एक साल पहले तक वह परिवार के साथ ही थी। इसके बाद उसने MBBS में दाखिले के लिए NEET एग्जाम की तैयारी की। इसके लिए परिवार ने उसे कोचिंग के लिए कोटा भी भेजा। बताते हैं कि वह कोटा से हिसार आ कर तैयारी करने लगी। NEET में कामयाब नहीं हुई तो विदेश से डाक्टरी की पढ़ाई करने का प्लान बनाया। इसके लिए अब वह ILETS की तैयारी कर रही थी। उसके परिवार के लोग बताते हैं कि बेटी तो हिसार में थी। वंदना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हिसार ही लिखा है। वहीं कुछ परिजन कहते हैं कि वे जिरकपुर में रह रही थी। परिवार इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। सहेली के साथ गई थी उचाना कलां के साधारण परिवार की रहने वाली वंदना उर्फ निया गैंगस्टर विक्की के संपर्क में कैसे आई, इसको लेकर परिवार किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर रहा है। कहा जा रहा है कि वह उसकी सहेली आंचल के साथ बर्थडे पार्टी मे गई थी। बताया जा रहा है कि आंचल इनके साथ ही थी, लेकिन फायरिंग के दौरान वह गाड़ी से उतर कर भाग गई। इस वजह से उसकी जान बच गई। विक्की पर हत्या- लूट जैसे केस प्रारंभिक पुलिस जांच से पता चला है कि दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले विक्की पर पंचकूला, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में हत्या, शस्त्र अधिनियम उल्लंघन, डकैती और SC/ST अधिनियम से संबंधित लगभग पांच मामले दर्ज थे। अगस्त 2022 में, चंडीगढ़ पुलिस की अपराध शाखा ने विक्की को ज़ीरकपुर से सात हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। विक्की मंजीत महल गिरोह से जुड़ा था, जो यूपी, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में सक्रिय है। विक्की की गिरफ्तारी पर था इनाम हरियाणा और यूपी पुलिस ने उस पर 25,000 रुपए और 5,000 रुपए का इनाम रखा था। पुलिस ने आरोपी से पिस्तौल, रिवाल्वर और राइफल बरामद की थी। विक्की पंचकूला के सेक्टर 20 में एक शोरूम में डकैती के दौरान हुई एक हत्या में शामिल था, जिसमें एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी थी। वह यूपी के बिजनौर में एक सुपारी हत्या से भी जुड़ा था। सितंबर 2019 में, दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद विक्की को दो अन्य अपराधियों के साथ पकड़ा गया था। हत्या और जबरन वसूली के आरोप में वांछित विक्की घायल हो गया था। गिरोह ने द्वारका के एक व्यापारी से 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। विक्की का भाई भी गैंगस्टर विनीत का बड़ा भाई अशोक भी गैंगस्टर है और मकोका के तहत जेल में बंद है। उसके खिलाफ हत्या, वसूली और आर्म्स एक्ट के 18 केस दर्ज हैं। मंजीत महल गैंग और दिल्ली के खूंखार गैंगस्टर नीरज बवाना के बीच भी गैंगवार कई सालों से चलती आ रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर