पंजाबी गायक के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत:करण औजला का 7 को होगा शो, प्रो. धरनेवर बोले-गानों में नशे को देते हैं बढ़ावा

पंजाबी गायक के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत:करण औजला का 7 को होगा शो, प्रो. धरनेवर बोले-गानों में नशे को देते हैं बढ़ावा

चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर करण औजला के 7 दिसंबर को होने वाले शो का मामला चंडीगढ़ पुलिस तक पहुंच गया है। प्रोफेसर पंडित राव धरनेवर ने करण औजला के खिलाफ पुलिस को ऑनलाइन शिकायत दी है। उनका आरोप है कि करण के गाने शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने मांग की है कि शो के दौरान वह चिट्टा कुर्ता, अधिया, फ्यू डेज, अल्कोहल 2, गैंगस्टा और बंदूक जैसे गानों को न गाए। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर करण मंच पर ये गाने गाते हैं, तो वह SSP और DGP चंडीगढ़ के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दायर करेंगे। 7 दिसंबर को है शो करण औजला का 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में इट बाज ऑल ए ड्रीम नाम से शो है। शो शाम 6 बजे से शुरू होगा। यह शो चार घंटे तक चलेगा। इसको लेकर पंडित राव धरनेवर ने आवाज उठाई है। उनका कहना है कि इस तरह के गानों से युवाओं पर गहरा असर पड़ता है। वहीं, उन्होंने कहा है कि इन गानों को यू-ट्यूब से हटाने के लिए करण औजला को बुलाया जाए। जबकि इस संबंध में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से साफ आदेश दिए गए हैं। पहले दिलजीत के खिलाफ दी थी शिकायत इससे पहले पंडित राव धरनेवर ने 15 नवंबर को हैदराबाद में हुए पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दी है। इसके बाद तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया था। वहीं, तेलंगाना सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग के रंगारेड्डी जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में गायक को लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने को कहा था। यह नोटिस वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड और डिसएबल एंड सीनियर सिटीजन डिपार्टमेंट ने जारी किया था। चलते शो में फैंक दिया था जूता पंजाबी सिंगर करण औजला का करीब 3 महीने पहले जब यूके टूर चल रहा था। वह लंदन में कॉन्सर्ट कर रहे थे। इस दौरान किसी ने चलते शो में उन पर जूता फेंक दिया था। गुस्साए करण औजला ने स्टेज से ही गाली-गलौज शुरू कर दी और जूता फेंकने वाले को स्टेज पर आने की चुनौती भी दी। आखिर में उन्होंने युवाओं से ऐसा न करने और सम्मान देने की अपील की। चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर करण औजला के 7 दिसंबर को होने वाले शो का मामला चंडीगढ़ पुलिस तक पहुंच गया है। प्रोफेसर पंडित राव धरनेवर ने करण औजला के खिलाफ पुलिस को ऑनलाइन शिकायत दी है। उनका आरोप है कि करण के गाने शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने मांग की है कि शो के दौरान वह चिट्टा कुर्ता, अधिया, फ्यू डेज, अल्कोहल 2, गैंगस्टा और बंदूक जैसे गानों को न गाए। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर करण मंच पर ये गाने गाते हैं, तो वह SSP और DGP चंडीगढ़ के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दायर करेंगे। 7 दिसंबर को है शो करण औजला का 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में इट बाज ऑल ए ड्रीम नाम से शो है। शो शाम 6 बजे से शुरू होगा। यह शो चार घंटे तक चलेगा। इसको लेकर पंडित राव धरनेवर ने आवाज उठाई है। उनका कहना है कि इस तरह के गानों से युवाओं पर गहरा असर पड़ता है। वहीं, उन्होंने कहा है कि इन गानों को यू-ट्यूब से हटाने के लिए करण औजला को बुलाया जाए। जबकि इस संबंध में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से साफ आदेश दिए गए हैं। पहले दिलजीत के खिलाफ दी थी शिकायत इससे पहले पंडित राव धरनेवर ने 15 नवंबर को हैदराबाद में हुए पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दी है। इसके बाद तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया था। वहीं, तेलंगाना सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग के रंगारेड्डी जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में गायक को लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने को कहा था। यह नोटिस वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड और डिसएबल एंड सीनियर सिटीजन डिपार्टमेंट ने जारी किया था। चलते शो में फैंक दिया था जूता पंजाबी सिंगर करण औजला का करीब 3 महीने पहले जब यूके टूर चल रहा था। वह लंदन में कॉन्सर्ट कर रहे थे। इस दौरान किसी ने चलते शो में उन पर जूता फेंक दिया था। गुस्साए करण औजला ने स्टेज से ही गाली-गलौज शुरू कर दी और जूता फेंकने वाले को स्टेज पर आने की चुनौती भी दी। आखिर में उन्होंने युवाओं से ऐसा न करने और सम्मान देने की अपील की।   पंजाब | दैनिक भास्कर