पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने लॉक का पोस्टर रिलीज हो गया है। यह गाना 23 जनवरी को रिलीज होगा। मूसेवाला का यह साल 2025 का पहला गाना होगा। इससे पहले मूसेवाला की मौत के बाद से 9 गाने रिलीज हो चुके हैं। इस गाने की प्रोड्यूसर द किड कंपनी है। जो पहले भी सिद्धू मूसेवाला के कई गाने प्रोड्यूस कर चुकी है। वहीं वीडियो नवकरण बराड़ ने किया है। दोनों के पेज पर उक्त गाने का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। प्रोड्यूसर द किड ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- चारों तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, वो हम देखेंगे और बाकी सब भी वैसा ही करने की कोशिश करेंगे। सिद्धू की मौत के बाद रिलीज हुए गाने सिद्धू मूसेवाला ने 29 मई, 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया। अगले ही महीने 23 जून, 2022 को उनका पहला गाना ‘SYL’ रिलीज हुआ। उनका दूसरा गाना ‘वॉर’ 8 नवंबर, 2022 को रिलीज हुआ। तीसरा गाना ‘मेरा ना’ 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज हुआ। मूसेवाला के चौथे गाने का नाम ‘चोरनी’ था, जो 7 जुलाई, 2023 को रिलीज हुआ। उनका पांचवां गाना ‘वॉचआउट’ था। इसे 12 नवंबर, 2023 को रिलीज किया गया। सिद्धू का छठा गाना ‘ड्रिप्पी’ 2 फरवरी, 2024 को, 7वां गाना ‘410’ 11 अप्रैल, 2024 को और 8वां गाना ‘अटैच’ 30 अगस्त को रिलीज हुआ। 29 मई 2022 को सिद्धू की हत्या कर दी गई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को कर दी गई। मूसेवाला को लॉरेंस गैंग के कुछ हमलावरों ने गोली मार दी थी। तब से उनके प्रशंसक और परिवार के सदस्य न्याय की मांग कर रहे हैं और जब भी उनका कोई नया गाना आता है, तो प्रशंसकों को लगता है कि ‘सिद्धू वापस आ गया है’। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने लॉक का पोस्टर रिलीज हो गया है। यह गाना 23 जनवरी को रिलीज होगा। मूसेवाला का यह साल 2025 का पहला गाना होगा। इससे पहले मूसेवाला की मौत के बाद से 9 गाने रिलीज हो चुके हैं। इस गाने की प्रोड्यूसर द किड कंपनी है। जो पहले भी सिद्धू मूसेवाला के कई गाने प्रोड्यूस कर चुकी है। वहीं वीडियो नवकरण बराड़ ने किया है। दोनों के पेज पर उक्त गाने का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। प्रोड्यूसर द किड ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- चारों तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, वो हम देखेंगे और बाकी सब भी वैसा ही करने की कोशिश करेंगे। सिद्धू की मौत के बाद रिलीज हुए गाने सिद्धू मूसेवाला ने 29 मई, 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया। अगले ही महीने 23 जून, 2022 को उनका पहला गाना ‘SYL’ रिलीज हुआ। उनका दूसरा गाना ‘वॉर’ 8 नवंबर, 2022 को रिलीज हुआ। तीसरा गाना ‘मेरा ना’ 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज हुआ। मूसेवाला के चौथे गाने का नाम ‘चोरनी’ था, जो 7 जुलाई, 2023 को रिलीज हुआ। उनका पांचवां गाना ‘वॉचआउट’ था। इसे 12 नवंबर, 2023 को रिलीज किया गया। सिद्धू का छठा गाना ‘ड्रिप्पी’ 2 फरवरी, 2024 को, 7वां गाना ‘410’ 11 अप्रैल, 2024 को और 8वां गाना ‘अटैच’ 30 अगस्त को रिलीज हुआ। 29 मई 2022 को सिद्धू की हत्या कर दी गई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को कर दी गई। मूसेवाला को लॉरेंस गैंग के कुछ हमलावरों ने गोली मार दी थी। तब से उनके प्रशंसक और परिवार के सदस्य न्याय की मांग कर रहे हैं और जब भी उनका कोई नया गाना आता है, तो प्रशंसकों को लगता है कि ‘सिद्धू वापस आ गया है’। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में मिली 7 करोड़ की ड्रग्स:तस्कर गिरफ्तार, बाइक और फोन जब्त, नाकाबंदी कर पकड़ा
अमृतसर में मिली 7 करोड़ की ड्रग्स:तस्कर गिरफ्तार, बाइक और फोन जब्त, नाकाबंदी कर पकड़ा अमृतसर देहाती पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक किलो हेरोइन मिली है। जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपी हीरोइन सप्लाई करने जा रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा। पुलिस उससे पूछताछ कर उससे नशा तस्करों के लिंक निकाले में लगी है। सतिंदर सिंह आईपीएस, डीआइजी बॉर्डर रेंज और एसएसपी चरणजीत सिंह आईपीएस के निर्देशों के अनुसार हरिंदर सिंह गिल एसपीडी और लखविंदर सिंह कलेर पीपीएस डीएसपी की निगरानी में थाना घृणडा की पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मंगल सिंह उर्फ बाबा मंगा निवासी दाऊके अमृतसर को काबू किया गया है। आरोपी से तलाशी के दौरान एक किलो हेरोइन, एक बिना नंबर की बाइक और मोबाइल जब्त किए है। आरोपी से बरामद की गई हीरोइन की इंटरनेशनल वैल्यू 7 करोड़ है। आरोपी के खिलाफ थाना घृणडा में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की प्रॉपर्टी की भी तफ्तीश की जाएगी और अगर काली कमाई से बनाई हुई प्रॉपर्टी होगी तो उसे भी फ्रिज किया जाएगा।
फाजिल्का में ससुराल के बाहर बहू का धरना:एक साल पहले की थी कोर्ट मैरिज, एक रात के लिए ससुराल आई, पति लापता
फाजिल्का में ससुराल के बाहर बहू का धरना:एक साल पहले की थी कोर्ट मैरिज, एक रात के लिए ससुराल आई, पति लापता जलालाबाद के गांव फलियावाला में अपने ससुराल परिवार के घर के बाहर एक बहू ने धरना शुरु कर दिया है। आरोप कि उसे घर में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा, जबकि लड़के के पिता का कहना है कि उनके लड़के ने करीब एक वर्ष पहले परिवार के खिलाफ जाकर उक्त लड़की से कोर्ट मैरिज की थी l जिसे उनके द्वारा घर से बेदखल किया जा चुका है l घर के बाहर धरने पर बैठी महिला सुनीता रानी ने कहा कि वह गांव घांगा कलां की रहने वाली है l करीब एक वर्ष पहले गांव फलियांवाला के सुखविंदर सिंह के साथ कोर्ट मैरिज की थी l उसके ससुराल वाले कोर्ट मैरिज के खिलाफ थे l जिसके चलते वह अपने पति के साथ मायके रहने लगी l माता पिता भी साथ नहीं रख रहे हालांकि कुछ महीने पहले दादी की मौत होने का कहकर ससुराल वाले उन दोनों को घर ले आए और एक रात के लिए वह अपने ससुराल परिवार आई l जहां किसी की मौत नहीं हुई थी l जिसके बाद वह तो वापस अपने मायके लौटी, लेकिन उसका पति कह गया उसका कोई पता नहीं हैl जिसके बाद से उसका पति भी लापता है। अब न उसे उसके माता-पिता अपने घर पर रख रहे हैं और ना ही उसका ससुराल वाले उसे अपने घर में एंट्री करने दे रहे हैं l जिसके चलते उसने अब गांव फलियावाला में अपने ससुराल परिवार के घर के बाहर धरना लगा दिया है l परिवार के खिलाफ जाकर की कोर्ट मैरिज उधर, इस मामले में सुनीता रानी के ससुर गुरबचन सिंह का कहना है कि उनके इकलौते लड़के सुखविंदर सिंह ने परिवार के खिलाफ जाकर लड़की के साथ कोर्ट मैरिज की थीl जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया था l आज तक उनका लड़का उनके घर नहीं आया l बिना लड़के के वह अपनी बहू को घर में कैसे दाखिल कर सकते हैंl मामला पुलिस के पास पहुंचा है, तो उनके द्वारा इस मामले में अब इंसाफ की मांग की जा रही है l
पटियाला में मां ने नवजात को हॉस्पिटल में छोड़ा:इलाज के लिए नहीं थे पैसे, बच्चे ने तोड़ा दम, महिला पर FIR दर्ज
पटियाला में मां ने नवजात को हॉस्पिटल में छोड़ा:इलाज के लिए नहीं थे पैसे, बच्चे ने तोड़ा दम, महिला पर FIR दर्ज लुधियाना से पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला ने बेटे को जन्म दिया। डॉक्टरों ने बच्चे को बीमार बताया तो महिला ने इलाज के लिए पैसे न होने की बात कहते हुए छुट्टी कर बच्चा सौंपने की बात कही, लेकिन अस्पताल प्रबंधकों ने बच्चा बीमार होने पर छुट्टी नहीं दी। बेबस महिला अपने बच्चे को छोड़कर निकल गई क्योंकि महिला की देखभाल करने वाला भी कोई नहीं था। महिला के लापता होते ही डॉक्टरों ने अपने स्तर पर इलाज शुरू कर दिया लेकिन जन्म के दूसरे दिन 25 मई की दोपहर तीन बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया। नवजात की मौत होते ही पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने बच्चे को जन्म देने वाली महिला श्रृति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। यह महिला लुधियाना के मनी रोड की रहने वाली बताई जा रही है। 22 मई को दाखिल हुई थी अस्पताल में पुलिस ने राजिंदरा अस्पताल के जूनियर डॉक्टर मिसल अली की स्टेटमेंट के आधार पर यह एफआईआर रजिस्टर की है। डॉक्टर के अनुसार आरोपी महिला 22 मई को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल हुई थी, जिसने 23 मई की सुबह पांच बजे बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के कुछ घंटे के बाद महिला ने डॉक्टरों से कहा कि उसकी व बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है और न ही उसके पास पैसे हैं। सुबह दस बजे महिला को उसका बच्चा नहीं दिया तो वह अस्पताल से चली गई। स्टाफ ने इस महिला को तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया। माडल टाउन पुलिस स्टेशन से एक महिला पुलिस कर्मचारी को इस बच्चे की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया। 25 मई को दोपहर तीन बजे बच्चे ने आखिरी सांस ली, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। बच्चे को दफन कर दिया है- इन्वेस्टिगेशन अफसर मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन के इन्वेस्टिगेशन अफसर नराता राम ने कहा कि बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद इसे दफन कर दिया है। बच्चे की मां की तलाश जारी है, जिसकी गिरफ्तारी के बाद क्लियर होगा कि बच्चे को बीमारी था या किसी अन्य कारण के चलते अस्पताल में छोड़ दिया था।